Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

जम्मू-कश्मीर

संदिग्ध परिस्थितियों में सेना के ट्रक में लगी आग, चार जवानों की झुलसकर मौत   

Published

on

Army truck caught fire

Loading

जम्मू। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के जम्मू से एक दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है। खबर के मुताबिक, पुंछ-जम्मू हाइवे पर सेना के एक ट्रक में आग लग गई। भीषण आग की जद में आने से ट्रक में सवार चार जवान शहीद हो गए हैं।

हालांकि अभी सेना का आधिकारिक बयान नहीं आया है। साथ ही जवानों की गाड़ी में आग लगने के पीछे आतंकियों की साजिश है या यह एक हादसा है, अभी साफ नहीं हो पाया है।

सूत्रों के मुताबिक, सेना का ट्रक पुंछ-जम्मू हाइवे पर भटाधूलिया में तोता गली के पास गुजर रहा था। इसी दौरान ट्रक में अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आस-पास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन यह इतनी विकराल हो चुकी थी कि ट्रक में सवार जवान बुरी तरह झुलस गए। चारो जवानों की मौके पर ही मौत हो गई है। फिलहाल गाड़ी में आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है।

Continue Reading

जम्मू-कश्मीर

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 15 उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी

Published

on

Loading

जम्मू। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 15 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। इससे पहले बीजेपी ने 44 कैंडिडेट्स को टिकट दिया था। हालांकि कुछ देर बाद ही इस लिस्ट को पार्टी ने वापस ले लिया था। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में इस बर तीन चरणों में मतदान होगा। पहले चरण का मतदान 18 सितंबर को होगा। दूसरे और तीसरे चरण का मतदान 25 सिंतबर और एक अक्टूबर को होगा। वोटों की गिनती चार अक्टूबर को होगी।

बीजेपी के सूत्रों की मानें तो पार्टी इस बार 60-70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ सकती हैं। बता दें कि परिसीमन के बाद प्रदेश में सीटों की संख्या बढ़कर 90 हो गई। इससे पहले प्रदेश में 83 सीटें थी। हालांकि प्रदेश में कुल सीटों की संख्या 114 है, लेकिन पीओके की 24 सीटों पर चुनाव नहीं हो रहे हैं।

भाजपा के आला नेता इस बार जम्मू-कश्मीर में 7-8 रैलियां करेंगे। बता दें कि पार्टी ने इस चुनाव में किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करने का फैसला किया है। हालांकि पार्टी घाटी के उन सभी निर्दलीय उम्मीदवारों का समर्थन करेगी जहां पार्टी चुनाव नहीं लड़ेगी। बता दें कि प्रदेश में आखिरी बार विधानसभा चुनाव 2014 में हुए थे। तब बीजेपी और पीडीपी ने मिलकर सरकार बनाई थी। 2018 में गठबंधन टूटने के बाद सरकार गिर गई थी। इसके बाद प्रदेश में 6 महीने तक राज्यपाल शासन रहा। इसके बाद प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू हो गया ।

Continue Reading

Trending