Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया के 7 शहरों में होंगे 2022 टी-20 के मैच, ये है पूरा शेड्यूल

Published

on

Loading

नई दिल्ली।  2022 टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया के सात शहरों में आयोजित किया जाएगा। इस फैसले की घोषणा मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने की। यह वर्ल्ड कप 16 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच खेला जाएगा।

अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप का आयोजन एडिलेड, ब्रिस्बेन, गीलोंग, होबार्ट, मेलबर्न, पर्थ और सिडनी में किया जाएगा। इस दौरान, कुल 45 मैचों खेले जाएंगे। टी20 विश्व कप का फाइनल 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में आयोजित किया जाएगा। वहीं, सेमीफाइनल 9 और 10 नवंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) और एडिलेड ओवल में खेले जाएंगे।

2021 टी20 विश्व कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और उपविजेता न्यूजीलैंड के अलावा अफगानिस्तान, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका और अगली सबसे ज्यादा रैंकिंग वाली टीमों के रूप में टी20 वल्र्ड कप 2022 के सुपर 12 राउंड में सीधे प्रवेश करेंगे।

नामीबिया, स्कॉटलैंड, श्रीलंका और वेस्टइंडीज क्वोलीफाई करने के लिए खेलेंगे। ऑस्ट्रेलिया 2022 में चार टीमें अपने प्रदर्शन के आधार पर सुपर 12 में जगह बनाएगी, जिसका निर्णय दो क्वालीफाइंग राउंड से किया जाएगा। एक फरवरी में ओमान में होगा और दूसरा जून-जुलाई में जिम्बाब्वे में आयोजित किया जाएगा।

आईसीसी के इवेंट्स के प्रमुख क्रिस टेटली ने कहा, हम ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी टूर्नामेंट कराने को लेकर उत्सुक हैं और टी20 वल्र्ड कप 2022 के लिए सात मेजबान शहरों की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। इसके साथ ही दो साल से स्थगित महिला टी20 विश्व कप को 2022 में आयोजित करने की योजना बना रहे है।

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में 12 टीमें पहले ही इस टूर्नामेंट में प्रवेश कर चुकी हैं। हम उत्सुकता से क्वोलीफाइंग राउंड का इंतजार कर रहे हैं, यह देखने के लिए कि कौन सी अन्य टीमें सुपर 12 राउंड में जगह बना पाएगी।

Continue Reading

खेल-कूद

INDIA VS ENGLAND : दूसरे वनडे मैच के लिए रोहित की सेना तैयार

Published

on

Loading

कटक। भारत और इंग्लैंड की बीच वनडे सीरीज का आयोजन किया जा रहा है। इस सीरीज में टीम इंडिया अभी 1-0 से आगे चल रही है। भारतीय टीम ने सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड की टीम को नागपुर में 4 विकेट से हराया था। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया अब दूसरे मुकाबले के लिए तैयार नजर आ रही है। इस मैच का आयोजन 09 फरवरी को कटक में किया जाएगा। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया कटक पहुंच गई है। बीसीसीआई ने टीम इंडिया का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में टीम इंडिया कटक पहुंचती हुई नजर आ रही है।

रोहित शर्मा के लिए बड़ी टेंशन

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले टेंशन में होंगे। दरअसल सीरीज के पहले मैच में श्रेयस अय्यर ने शानदार पारी खेली थी, लेकिन मैच शुरू होने से पहले प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे। विराट कोहली की इंजरी के कारण उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल किया गया था। वहीं सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले विराट कोहली फिट हो गए हैं और प्लेइंग 11 का बिस्सा होंगे। ऐसे में रोहित शर्मा के लिए सबसे बड़ी टेंशन ये होगी कि वह श्रेयस अय्यर को कैसे प्लेइंग 11 में बनाए रख सकते हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

Continue Reading

Trending