Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने जीता दूसरा टेस्ट मैच, भारतीय बल्लेबाजों का रहा बुरा हाल

Published

on

Loading

एडिलेड। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में पांच मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने यह डे नाइट मुकाबला 10 विकेट से अपने नाम किया। तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। भारत के कप्तान रोहित ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था लेकिन बल्लेबाजों के खराब फॉर्म के कारण भारत को एडिलेड में एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा है. भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से हरा दिया. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को केवल 19 रनों का टारगेट दिया था जिसे ऑस्ट्रेलिया ने चौथे ओवर में ही हासिल कर लिया.

भारतीय बल्लेबाजों का बुरा हाल

एडिलेड टेस्ट में भारत का कोई भी बल्लेबाज जमकर नहीं खेल पाया. भारत की हार का यह एक अहम कारण रहा है. खासकर ओपनर और मध्यक्रम के बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने खुद को संभाल नहीं पाए और एक के बाद एक पवेलियन लौटते चले गए.

कोहली और रोहित का फ्लॉप शो

पहले टेस्ट में विराट कोहली ने शानदार शतक जमाया था तो उम्मीद थी कि एडिलेड में भी कोहली का बल्ला जमकर बोलेगा. लेकिन एक बार फिर स्विंग गेंद और ऑफ स्टंप से बाहर जाती हुई गेंद पर आउट होने की उनकी कमजोरी सामने आई और दोनों पारियों में सस्ते में निपट लिए गए. कोहली ने पहली पारी में 7 रन औऱ दूसरी पारी में 11 रन की पारी खेली.

Continue Reading

खेल-कूद

शादी के बंधन में बंधे भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो

Published

on

Loading

नई दिल्ली। भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने 19 जनवरी को सोशल मीडिया के जरिए तस्वीरें शेयर करके अपनी शादी की जानकारी दी. नीरज की पत्नी का नाम हिमानी मोर है. ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि आखिर नीरज चोपड़ा की वाइफ हिमानी मोर कौन है. फैंस यह जानने के लिए उत्सुक है कि हिमानी क्या करती हैं?

तो आपको बता दें कि हिमानी मोर टेनिस खिलाड़ी रह चुकी हैं. हिमानी हरियाणा के सोनीपत से आती हैं और वह अमेरिका में पढ़ाई कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नीरज चोपड़ा और हिमानी मोर की शादी तस्वीर साझा करने से 2 दिन पहले ही हो चुकी थी. हालांकि यह साफ नहीं हो सका कि दोनों की शादी कहां हुई है.

टेनिस से हिमानी का रिश्ता

बताते चलें कि नीरज चोपड़ा की तरह हिमानी भी एक एथलीट रह चुकी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिमानी टेनिस खेल चुकी है. उन्होंने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी टेनिस गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया है. हिमानी ने 2017 में भारत के लिए वर्ल्ड यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था.

गौरतलब है कि खेल जगत से हिमानी का पुराना रिश्ता रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिमानी मोर फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी से स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही हैं. हिमानी दिल्ली मिरांडा हाउस की स्टूडेंट भी रह चुकी है जहां उन्होंने पॉलिटिकल साइंस और फिजिकल एजुकेशन में बैचलर की डिग्री हासिल की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक हिमानी फ्रैंकलिन यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट कोच भी रही हैं.

नीरज चोपड़ा ने गुपचुप की शादी

नीरज चोपड़ा ने बीते रविवार (19 जनवरी) सोशल मीडिया के जरिए तस्वीरें शेयर कर शादी की जानकारी साझा की थी. नीरज ने शादी समारोह की तीन तस्वीरें शेयर की. तस्वीरों को कैप्शन देते हुए नीरज ने लिखा, ” जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की.” भारतीय जैवलिन थ्रोअर ने बड़े ही गुपचुप अंदाज में अपनी शादी रचाई.

 

 

 

 

Continue Reading

Trending