उत्तर प्रदेश
अवनीश अवस्थी की वापसी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए निभाएंगे ये बड़ी जिम्मेदारी
हाल ही में रिटायर हुए IAS अवनीश कुमार अवस्थी पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर भरोसा जताया है. अवनीश कुमार अवस्थी को एकबार फिर योगी सरकार में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. अपर मुख्य सचिव (ACS) रहे अवस्थी अब सीएम योगी आदित्यनाथ के सलाहाकार के रूप में काम करेंगे. उनका कार्यकाल 28 फरवरी 2023 तक का तय किया गया है. जिसको लेकर नियुक्ति विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है.
यूपी काडर के 1987 बैच के IAS अधिकारी रहे अवनीश कुमार अवस्थी 31 अगस्त को रिटायर हो गए थे. अवनीश कुमार अवस्थी सीएम योगी के भरोसेमंद अफसरों में से एक माने जाते है. रिटायरमेंट के बाद से ही उनके सेवाविस्तार के कयास लगने शुरू हो गए थे. लेकिन केंद्र की स्वीकृति की वजह से मामला अटक गया. वहीं अब उनको सीएम योगी के बतौर सलाहकार जिम्मेदारी मिली है.
अवस्थी के पास थीं कई अहम जिम्मेदारियां
बता दें कि 2017 में प्रदेश में योगी सरकार बनने पर अवनीश अवस्थी को मुख्य सचिव सूचना के साथ पर्यटन विभाग, यूपीडा, उपशा की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. 31 जुलाई 2019 को सीएम योगी ने अवनीश अवस्थी को गृह विभाग की जिम्मेदारी दी. बाद में उनके पास कई बड़े विभागों की जिम्मेदारी रही. वह 2002 से ही सीएम योगी के काफी करीबी रहे हैं. सरकार के कई अहम फैसलों में भी उनका योगदान रहा है.
कौन हैं अवनीश अवस्थी?
मुख्यमंत्री योगी के सलाहकार बनने वाले IAS अवनीश अवस्थी का जन्म 19 अगस्त 1962 में हुआ था. उन्होंने 1985 में IIT कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढाई की . स्नातक के बाद 1987 में सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण की और एक IAS अधिकारी बने. यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी बनने के बाद अवनीश कुमार अवस्थी ललितपुर, वाराणसी, बदायूं , आजमगढ़, फैजाबाद , मेरठ और गोरखपुर के जिलाधिकारी सहित कई भूमिकाओं में काम किया है.
उत्तर प्रदेश
हाथरस में बड़ा सड़क हादसा, बेकाबू कंटेनर ने टाटा मैजिक में मारी टक्कर, 7 की मौत
हाथरस। यूपी के हाथरस जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां एक बेकाबू कंटेनर ने सवारियों से भरी टाटा मैजिक में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 8 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों में बच्चे और महिलाएं शामिल हैं। बताया जा रहा है कि टाटा मैजिक में सवार सभी लोग हाथरस के गांव कुमराई से एटा के गांव नगला इमलिया जा रहे थे।
बता दें कि चंदपा थाना क्षेत्र के कुम्हरई गांव निवासी करीब 20 लोग और उनके रिश्तेदार मैजिक में सवार होकर मंगलवार दोपहर एटा के नगला इमलिया गांव निवासी 60 वर्षीय कैंसर पीड़ित बुजुर्ग को देखने के लिए जा रहे थे, तभी हाथरस जंक्शन क्षेत्र के सलेमपुर बरेली-मथुरा मार्ग के पास जैतपुर गांव में कंटेनर ने मैजिक में टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि मैजिक कई पलटते हुए खड्डे में जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। पास के ग्रामीण घटनास्थल पर दौड़े और मैजिक में से घायलों को बाहर निकाला। मौके पर ही 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां एक महिला ने भी दम तोड़ दिया। फिलहाल जिला अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग से लेकर जिले के अन्य अधिकारी हादसे के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
उम्र बढ़ने का असर नहीं दिखेगा त्वचा पर, बस करना होगा यह काम
-
मनोरंजन3 days ago
मशहूर फिल्म निर्माता और निर्देशक सुभाष घई की तबियत बिगड़ी, लीलावती अस्पताल में भर्ती
-
नेशनल3 days ago
किसानों ने दिल्ली की ओर कूच करने की कोशिश, जमकर हुआ बवाल
-
नेशनल3 days ago
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार, हजरत निजामुद्दीन के प्रमुख उलेमाओं ने, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से की मुलाकात
-
खेल-कूद3 days ago
ऑस्ट्रेलिया ने जीता दूसरा टेस्ट मैच, भारतीय बल्लेबाजों का रहा बुरा हाल
-
प्रादेशिक3 days ago
मनाली में रिजॉर्ट जलकर खाक, कीमत 30 करोड़ के आसपास
-
पंजाब3 days ago
पंजाब सरकार ने अनुसूचित जाति के छात्रों को दी बड़ी खुशखबरी, जानें क्या है खबर
-
नेशनल2 days ago
तकनीकी गड़बड़ी के कारण विमान की करवानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, 117 यात्री थे सवार