Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

राजनीति

टिकट मिलने के बाद नाचे अवध ओझा, मनीष सिसोदिया के आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा मनाया गया जश्न

Published

on

Loading

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने मशहूर शिक्षक अवध ओझा को पटपड़गंज से उम्मीदवार घोषित किया है। AAP के इस ऐलान के बाद अवध ओझा के स्टूडेंट्स और परिजनों के बीच उत्साह का माहौल है। इस बीच आप के सीनियर नेता मनीष सिसोदिया के आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जश्न मनाया गया, जिसमें अवध ओझा भी शामिल हुए और जमकर नाचे।

अवध ओझा के डांस का वीडियो आया सामने

अवध ओझा और आप के कार्यकर्ताओं का डांस करते हुए वीडियो भी सामने आया है। बता दें कि मनीष सिसोदिया ने पटपड़गंज सीट छोड़ दी है और वह जंगपुरा से चुनाव लड़ेंगे। पटपड़गंज सीट से अवध ओझा को टिकट दिया गया है। अवध ओझा हालही में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे।

पटपड़गंज से आप ने अवध ओझा को अपना उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा दिनेश भारद्वाज (नरेला), सुरिंदर पाल सिंह बिट्टू (तिमारपुर), मुकेश गोयल (आदर्श नगर), जसबीर कराला (मुंडका), प्रदीप मित्तल (रोहिणी), परवेश रतन (पटेल नगर), परवीन कुमार (जनकपुरी), सुरेंद्र भारद्वाज (बिजवासन), जोगिंदर सोलंकी (पालम), प्रेम कुमार चौहान (देओली), विकास बग्गा (कृष्णा नगर), नवीन चौधरी (गांधी नगर) और आदिल अहमद खान (मुस्तफाबाद) का नाम शामिल है।

 

 

Continue Reading

राजनीति

दिल्‍ली विधानसभा चुनाव : 14 जनसभाएं कर सकते हैं सीएम योगी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्‍ली विधानसभा को लेकर चुनाव प्रचार जोरों पर है. उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ दिल्‍ली में बीजेपी के समर्थन में रैली करते दिखेंगे. सीएम योगी की रैली को लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. माना जा रहा है कि सीएम योगी दिल्‍ली में गणतंत्र दिवस से पहले चुनावी रैली कर सकते हैं.

दिल्‍ली चुनाव में 14 जनसभाएं करेंगे सीएम योगी

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यूपी के मुख्‍यमंत्री सीएम योगी दिल्‍ली विधानसभा चुनाव में कई रैली करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, सीएम योगी दिल्‍ली चुनाव में अपनी पहली रैली 23 जनवरी को कर सकते हैं. सीएम योगी आदित्‍यनाथ दिल्‍ली चुनाव में कुल 14 जनसभाएं करेंगे. इस दौरान सीएम योगी बीजेपी प्रत्‍याशियों के समर्थन में वोट मांगेंगे.

इन जगहों पर करेंगे चुनावी जनसभा

सूत्रों के मुताबिक, सीएम योगी दिल्‍ली के घोंडा, शाहदरा, किराड़ी, द्वारका में जनसभा को संबोधित कर सकते हैं. साथ ही बिजवासन, पालम, राजेंद्र नगर, पटपड़गंज में भी रैली कर सकते हैं. सीएम योगी 23 जनवरी को किराड़ी, उत्तमनगर, जनकपुरी में जनसभा कर सकते हैं.

Continue Reading

Trending