प्रादेशिक
अयोध्या में बड़ा हादसा, सरयू नदी में 15 लोग डूबे
अयोध्या। आगरा के सिकंदरा क्षेत्र से 4 परिवार के 15 लोग गुप्तार घाट पर स्नान करने के दौरान शुक्रवार की दोपहर सरयू की तेज धारा में बहने लगे, किसी तरह एक 6 साल की बच्ची समेत तीन लोग तैर कर किनारे आ सके। जबकि 12 लोगों की तलाश में जिला प्रशासन की रेस्क्यू टीम जुटी हुई है।
आगरा जिले के सिकंदरा क्षेत्र मे रहने वाले 4 परिवार के 15 सदस्य सुबह राम नगरी अयोध्या पहुंचे, यहां मठ मंदिरों में दर्शन के बाद कैंटोंमेंट क्षेत्र के गुप्तार घाट घूमने आए। घूमते हुए सभी लोग गुप्तार घाट से करीब 200 मीटर दूर जमथरा कच्चा घाट पहुंच गए। यहां स्नान के लिए सभी लोग पानी में उतर गए लेकिन सरयू की तेज लहर में अचानक 4 महिलाएं बहने लगी।
इन्हें बचाने में परिवार के अन्य सदस्य भी नदी में बहने लगे किसी तरह 6 वर्षीय धैर्या समेत तीन लोग तैरकर किनारे आ गए। जबकि 12 लोग नदी में डूब गए। चीख-पुकार सुनकर आसपास के नाविक और श्रद्धालु दौड़े। सूचना पाकर पुलिस और प्रशासन की टीम रेस्क्यू अभियान में लगी हुई है।
मौके पर सेना को भी बुलाया गया
आगरा के पूरे परिवार को बचाने के लिए सेना का बचाव दल भी नदी में उतर चुका है। 3:30 बजे तक 15 लोगों में कुल 6 लोगों को बचा लिया गया है, जबकि एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। अन्य लोगों की तलाश में सेना और पुलिस के प्रशिक्षित गोताखोर जुटे हुए हैं।
जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि रिसक्यू अभियान में पुलिस पीएसी और स्थानीय गोताखोरों की टीम लगाई गई है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। अब तक 4 लोगों को बचाया गया है। आगरा से आए परिवार की कुछ महिलाएं नदी में हाथ पैर धोने के दौरान तेज लहरों की चपेट में बहने लगी उन्हें बचाने के दौरान हादसा हुआ।
अन्य राज्य
बालासाहेब ठाकरे जिंदा होते तो वह उद्धव ठाकरे को गोली मार देते – भाजपा सांसद नारायण राणे
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज है। कुडाल विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान नारायण राणे का विवादित बयान सामने आया है। नारायण राणे ने उद्धव ठाकरे पर सीधे तौर पर निशाना साधा है।
क्या बोला ?
कोंकण में भाजपा की चुनावी रैली के दौरान नारायण राणे ने कहा अगर बालासाहेब ठाकरे जिंदा होते तो वह उद्धव ठाकरे को गोली मार देते। नारायण राणे के इस बयान ने महाराष्ट्र में चुनावी सरगर्मियों में और आग लगा दी है। चुनावी जंग के बीच राणे के इस बयान के बाद विरोधी दल भड़क उठे हैं।भाजपा सांसद नारायण ने कहा “शिवसेना प्रमुख, बालासाहेब ठाकरे के बेटे, कहते हैं कि अगर समाज में बकरीद की अनुमति नहीं है, तो दिवाली की लालटेन भी उतार देनी चाहिए। इससे मुझे तुरंत बालासाहेब ठाकरे की याद आ गई। अगर वे होते, तो वे उद्धव ठाकरे को गोली मार देते।”
-
आध्यात्म3 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
मनोरंजन2 days ago
बिग बॉस 18 में कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा को लेकर कही दिल की बात
-
मनोरंजन3 days ago
बिग बॉस सीजन 18 अब अपने मजेदार मोड़ पर, इसी बीच चार लोग हुए नॉमिनेट
-
प्रादेशिक3 days ago
झारखंड राज्य आदिवासियों का है और वे ही इस पर शासन करेंगे: हेमंत सोरेन
-
मनोरंजन1 day ago
ईशान खट्टर अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड चांदनी के साथ डिनर डेट पर गए, मीडिया को देख चौंका कपल
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
हरदोई में भीषण सड़क हादसा, डीसीएम-ऑटो की टक्कर में 10 की मौत
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र के वाशिम में बोले सीएम योगी- ‘बंटिए मत, बंटे थे तो कटे थे’, एक हैं तो सेफ हैं
-
आध्यात्म2 days ago
महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई