Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

AIMIM प्रदेश अध्यक्ष के बिगड़े बोल- महिलाओं को बतौर रखैल रखता है हिंदू

Published

on

AIMIM

Loading

लखनऊ/संभल। उप्र के संभल में AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के बोल बिगड़े हैं उन्होंने कहा कि अगर मुसलमान दो बीवी रखता है तो उनका पूरा सम्मान करता है लेकिन हिंदू एक से अधिक महिलाओं को रखैल के तौर पर रखता है और उनसे नाजायज औलाद पैदा करता है। मुसलमान कोई गाजर, मूली, प्याज नहीं जो कोई काट दे।

यह भी पढ़ें

समग्र विकास का केंद्र बिंदु रही हैं डाक सेवाएं: योगी आदित्यनाथ

उत्तराखंड : खनन माफिया का एनकाउंटर करने गई थी पुलिस, गलती से भाजपा नेता की पत्नी को मार दी गोली, मौत

संभल सदर के चौधरी सराय में पहुंचे एआइएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने कहा कि पहले हिंदू बोलता था, अब मुसलमान भी बोलेगा। बीजेपी हमेशा से ही हिंदू मुस्लिम कराती रही है जब भी बीजेपी को डर लगता है वह हिंदू मुस्लिम पर उतर आती है।

उन्होंने कहा कि मुसलमान महिलाओं का पूरी तरह से सम्मान करते हैं दो बीवियां होने के बाद भी उन्हें बराबर रखते हैं लेकिन हिंदू रखैल रखने के बाद उन्हें सम्मान नहीं देता, उससे पैदा होने वाली औलादों को अपना नाम नहीं देता है बल्कि वह नाजायज औलाद पैदा करते हैं।

उन्होंने कहा कि मुसलमान कोई गाजर मूली प्याज नहीं जो कोई आकर उन्हें काट दे। अब समय आ गया है जब हम बोलेंगे और आप सुनेंगे। उन्होंने रानी जोधा बाई का हवाला देते हुए एक इंस्पेक्टर को अपना साला तक कह डाला। मंच से सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने भाजपा के खिलाफ जमकर बयान बाजी की।

AIMIM, AIMIM state president, AIMIM Shaukat Ali, AIMIM news, AIMIM latest news,

उत्तर प्रदेश

बीजेपी का आरोप, संभल हिंसा को लेकर विपक्षी दल राजनीति कर रहे हैं

Published

on

Loading

लखनऊ। संभल में बीते 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद जमकर राजनीति हो रही है। एक ओर विरोधी दल इस हिंसा के लिए योगी सरकार और बीजेपी को जिम्मेदार बता रहे हैं तो दूसरी ओर बीजेपी सपा नेताओं को जिम्मेदार बता रही है। इस हिंसा में मारे गए पांच लोगों के अलावा पीड़ितों के परिवार से मुलाकात करने के लिए कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पूरी कोशिश कर रही है।

कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल के संभल जाने को लेकर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “संभल हिंसा को लेकर विपक्षी दल जो राजनीति कर रहे हैं, वह उचित नहीं है। हमारी प्रतिबद्धता शांति स्थापित करने को लेकर है। न्यायालय में इसका मामला विचाराधीन है। जो भी निर्णय होगा, उसका हम अनुपालन करेंगे। रविवार को न्यायिक आयोग ने इलाके का जायजा लिया, अपनी रिपोर्ट में वो जो भी कहेंगे, हम उसकी निष्पक्ष कार्रवाई करने के लिए तैयार हैं।

सरकार किसी को भी कानून तोड़ने की इजाजत नहीं देगी।” विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के लोग सिर्फ वोटों की फसल काटने के लिए इस प्रकार की बात कर रहे हैं। हम हर स्थिति में पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था को मजबूत कर रहे हैं और किसी को भी कानून तोड़ने की इजाजत नहीं मिलने वाली है।” बता दें कि संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुई हिंसा को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के नेता वहां पर जाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन, प्रशासन ने जिले में बाहरी लोगों, सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों के प्रवेश पर रोक लगा दी है।

नेताओं के संभल जाने की सूचना पर पुलिस ने टोल प्लाजा पर मुस्तैदी बढ़ा दी है। वहीं, एक दिन पहले हिंसा की जांच के लिए गठित न्यायिक आयोग की टीम रविवार को कोतवाली परिसर पहुंची थी। हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त जज देवेंद्र कुमार अरोड़ा की अध्यक्षता में टीम ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मौजूदा हालात का जायजा लिया। आयोग की टीम ने शाही जामा मस्जिद में पहुंचकर वहां की स्थिति का भी जायजा लिया।

Continue Reading

Trending