Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

बान की-मून का वन्यजीवों के अवैध शिकार को रोकने का अनुरोध

Published

on

बान की-मून का वन्यजीवों के अवैध शिकार को रोकने का अनुरोध

Loading

बान की-मून का वन्यजीवों के अवैध शिकार को रोकने का अनुरोध

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने हाथी, समुद्री कछुए, छिपकली व शीशम जैसे वन्य जीवों व पेड़-पौधों की प्रजातियों की हिफाजत के लिए अवैध व्यापार रोकने की दिशा में वैश्विक स्तर पर और अधिक प्रयास करने का आह्वान किया है। (12:47) 

बान की-मून ने पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर अपने संदेश में कहा कि इस साल ‘यह दिन वन्यजीव संबंधी अवैध व्यापार पर और ज्यादा रोशनी डाल रहा है। बहुत बड़ी चिंता की बात है।’

उन्होंने कहा, “हाथियों को उनके दांतों, गैंडों को उनके सींगों एवं छिपकलियों को उनकी खाल के लिए शिकार बनाया जा रहा है। समुद्री कछुओं से लेकर बाघ व बाघ से लेकर शीशम के पेड़ सहित हजारों वन्य पशु व पौधों की प्रजातियों को विलुप्ती के कगार पर पहुंचा दिया गया है।”

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा, “मैं इस विश्व पर्यावरण दिवस पर लोगों एवं दुनियाभर की सरकारों से मतभेद भुलाने, लालच से लड़ने और मौजूदा व भावी पीढ़ियों के फायदे के लिए हमारी प्राकृतिक धरोहर की रक्षा करने का अनुरोध करता हूं।”

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान में पहली बार कोई हिंदू बना पुलिस अफसर, कौन है वो लड़का जिसकी हो रही चर्चा

Published

on

Loading

लाहौर। पाकिस्तान में पहली बार कोई हिंदू पुलिस अफसर बना है। राजेंद्र मेघवार को ये गौरव मिला है। बता दें कि पाकिस्तान पुलिस की स्थापना के बाद से यह पहली बार है कि किसी हिंदू अधिकारी को इस तरह के पद पर नियुक्त किया गया है। राजेंद्र मेघवार ने शुक्रवार 6 दिसंबर को फैसलाबाद के गुलबर्ग इलाके में ASP के रूप में अपना कार्यभार संभाला। पाकिस्तान में किसी हिंदू का पुलिस में अधिकारी बनना काफी मुश्किल है। ऐसे में जब राजेंद्र मेघवार पुलिस अधिकारी बने तो वो चर्चाओं में आ गए।

कौन हैं राजेंद्र मेघवार?

राजेंद्र मेघवार पाकिस्तान में एक हिंदू अधिकारी हैं, जिनकी मेहनत ने उन्हें सफलता दिलाई है। उन्होंने सिविल सर्विस परीक्षा पास करके सफलता हासिल की। ​​अल्पसंख्यक समुदाय से होने के बावजूद उन्होंने अपने सपने को हासिल किया। पुलिस अधिकारी बनने की उनकी यात्रा में कई बाधाएं आई। मीडिया रिपोर्ट बताती हैं कि राजेंद्र पाकिस्तान के सिंध के ग्रामीण इलाके बदीन से हैं। उन्होंने अपनी लगन और कड़ी मेहनत से इन बाधाओं को पार किया।

पाकिस्तान पुलिस में पहली बार अहम पद पर हिंदू

राजेंद्र मेघवार की नियुक्ति को पुलिस बल में उनके सहयोगियों द्वारा भी सकारात्मक रूप से देखा जा रहा है। यह पहला मौका है कि फैसलाबाद में किसी हिंदू अधिकारी को इतने महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त किया गया है। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि राजेंद्र मेघवार की उपस्थिति न केवल कानून और व्यवस्था में सुधार करेगी, बल्कि अल्पसंख्यक समुदायों की चिंताओं को भी दूर करेगी, जिससे फोर्स में लोगों का भरोसा बढ़ेगा। वरिष्ठ अधिकारी उनकी नियुक्ति पर गर्व महसूस कर रहे हैं और इस बात पर जोर दे रहे हैं कि एक हिंदू अधिकारी के रूप में उनकी मौजूदगी अल्पसंख्यक समुदायों के साथ संबंधों को भी मजबूत करेगी।

Continue Reading

Trending