क्रिकेट
ईशान-श्रेयस को लेकर BCCI सख्त, रणजी खेलना किया अनिवार्य; फॉर्म में वापसी के बाद ही होगी एंट्री
मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और राष्ट्रीय चयनकर्ता ने इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया से बाहर चल रहे खिलाड़ियों को लेकर सख्त फैसला लिया है। बोर्ड ने भारतीय टीम से बाहर चल रहे खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी का अगला राउंड खेलने की सख्त हिदायत दी है।
बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को 16 फरवरी से शुरू हो रहे अगले राउंड से पहले अपनी-अपनी रणजी टीम में शामिल होने को कहा है। यह फैसला तब लिया गया है जब ईशान किशन जैसे खिलाड़ी रणजी छोड़कर आईपीएल की तैयारियों में जुट गए हैं। वहीं, श्रेयस को भी टेस्ट टीम में वापसी के लिए रणजी में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
ईशान ने मानसिक स्वास्थ्य का हवाला दिया
ईशान ने मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देकर पिछले साल दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका दौरे से नाम वापस ले लिया था। इसके बाद वह अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज भी नहीं खेले थे। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम में शामिल नहीं किया गया।
भारत के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था कि ईशान को वापसी के लिए घरेलू स्तर पर कोई क्रिकेट खेलना होगा। हालांकि, इसके बावजूद उन्होंने रणजी ट्रॉफी नहीं खेली और अपनी टीम झारखंड से नहीं जुड़े और न ही उन्हें कोई जानकारी दी। कोच की सलाह को दरकिनार करते हुए ईशान बड़ौदा पहुंच गए और वहां हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या के साथ प्रैक्टिस करते दिखे।
क्रुणाल और दीपक के लिए भी लागू नियम
बीसीसीआई की रणजी खेलने की सलाह सिर्फ ईशान और श्रेयस नहीं, बल्कि क्रुणाल और दीपक चाहर जैसे खिलाड़ियों पर भी लागू होगा, जो कि फिलहाल टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम मैनेजमेंट के प्लान में नहीं हैं। श्रेयस को खराब फॉर्म की वजह से उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन मैचों से टीम से निकाल दिया गया। उन्हें भी अब यह फैसला मानना होगा।
BCCI के एक सूत्र ने क्रिकबज से कहा कि खिलाड़ी आईपीएल या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अपने मुताबिक नहीं चुन सकते। उन्होंने कहा, ‘सिर्फ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट या आईपीएल ही खेलना नहीं होता है। खिलाड़ियों को घरेलू सत्र और क्रिकेट का भी हिस्सा बनना पड़ेगा और अपने राज्य की टीमों को भी तरजीह देनी होगी।
हार्दिक पांड्या को अब तक नेशनल क्रिकेट एकेडमी की ओर से खेलने के लिए क्लीयरेंस नहीं मिली है। वहीं, विराट कोहली जो कि निजी कारणों से टीम से बाहर हैं, उन पर यह फैसला लागू नहीं होगा। वहीं, ईशान आईपीएल के इंतजार में बैठकर अपना समय बर्बाद कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने बोर्ड तक को यह नहीं बताया है कि वह कहां हैं और क्या कर रहे हैं।
क्रिकेट
वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में आज श्रीलंका से भिड़ेगा भारत, रोहित और विराट का दिखेगा दम
नई दिल्ली। टी20 सीरीज में 3-0 से जीत के बाद भारतीय टीम आज से शुरू हो रहे वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में श्रीलंका से भिड़ेगी। मैच को लेकर फैंस में काफी उत्साह है क्योंकि टी 20 क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली आज उन्हें खेलते दिखाई देंगे। भारतीय टीम ने युवाओं के दम पर टी 20 सीरीज अपने नाम कर ली है। फिलहाल अब वनडे टीम में विराट और रोहित के आ जाने से टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। फैंस को भरोसा है कि वनडे सीरीज भी टीम इंडिया अपने नाम करेगी।
क्या विराट और गंभीर मिलकर भारतीय टीम को आगे ले जा पाएंगे
दरअसल ये बात इसलिए निकलकर आ रही है क्योंकि 2023 में आईपीएल मैच के दौरान गंभीर और विराट कोहली के बीच नोकझोंक देखने को मिली थी। फैंस का कहना है कि विराट और गंभीर दोनों अग्रेसिव नेचर के हैं। फैंस को डर है कि अगर गौतम गंभीर कोई ऐसा फैसला लेते हैं जो विराट को पसंद न आये तो इसका असर टीम इंडिया के प्रदर्शन पर पड़ेगा। हालांकि कल हुए प्रैक्टिस मैच में विराट और गंभीर दोनों एक दूसरे के साथ मस्ती करते हुए नज़र आए थे।
श्रीलंका के खिलाफ संभावित भारतीय प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत/केएल राहुल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह
भारत के खिलाफ श्रीलंका की संभावित प्लेइंग 11
चरित असलांका (कप्तान ) वानंदु हसरंगा कुसल मेंडिस अकीला धनंजय पाथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो,सदीरा समरविक्रमा, कामिंदु मेंडिस, जेनिथ लियानगे, निशान मदुश्का।
-
नेशनल3 days ago
मुख्यमंत्री बनने के बाद बोलीं आतिशी- मुझे कोई बधाई न दे, बेहद दुखी हूं
-
नेशनल3 days ago
यूपी सरकार के मंत्री रघुराज सिंह का विवादित बयान, कहा- राहुल गांधी एक नंबर के आतंकवादी हैं
-
नेशनल2 days ago
जमीन के बदले नौकरी घोटाला: लालू यादव, तेजस्वी को समन, कोर्ट ने पहली बार तेज प्रताप को भी पेश होने को कहा
-
नेशनल2 days ago
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी किया अपना गारंटी पत्र
-
नेशनल3 days ago
आतिशी होंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री, चुनी गईं विधायक दल की नेता
-
नेशनल2 days ago
एक हफ्ते में सरकारी आवास खाली करेंगे केजरीवाल, हमें उनकी सुरक्षा की चिंता: संजय सिंह
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
पाकिस्तान में अहमदिया समुदाय से जुड़ी मस्जिद की मीनारों को ढहाया गया, पुलिस की निगरानी में हुआ पूरा काम
-
नेशनल3 days ago
सुप्रीम कोर्ट ने देशभर में बुलडोजर एक्शन पर लगाई रोक, कहा- बिना हमारी अनुमति एक्शन न लें