खेल-कूद
शतक से चूकने के बाद बेन स्टोक्स ने दिवंगत पिता से मांगी माफी, देखें वीडियो
नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार को खेले गए दूसरे वनडे मैच में मेहमान टीम ने जीत दर्ज कर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। टीम इंडिया दूसरे मुकाबले में हराने में बेन स्टोक्स और जॉन बेयरेस्टो ने अहम भूमिका निभाई।
बेयरस्टो ने जहां 124 रनों की पारी खेली, वहीं बेन स्टोक्स ने 52 गेंदों में 99 रन बनाए। स्टोक्स ने अपनी विस्फोटक पारी के मैदान के हर ओर शॉट लगाए। शतक से चूकने के बाद स्टोक्स पवेलियन लौटते समय भावुक हो गए। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टोक्स आउट होने के बाद आसमान की ओर देखते हुए सॉरी बोल रहे हैं।
बेन स्टोक्स तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर आउट हुए। भुवनेश्वर की शॉर्ट बॉल पर स्टोक्स ने पुल शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके ग्लव्स से लगते हुए ऋषभ पंत के हाथों में चली गई। स्टोक्स अगर शतक जड़ते तो ये उनके वनडे करियर की चौथी सेंचुरी होती।
Ben Stokes says sorry to his father after getting out at 99. #INDvENG #BenStokes #bairstow #kuldeep pic.twitter.com/UYvzRJsnAG
— Dhirendra pratap singh (@TradingNow3) March 26, 2021
स्टोक्स को अपने पिता से कितना लगाव था, इससे सब वाकिफ हैं। उनके पिता गेरार्ड स्टोक्स का कैंसर के कारण पिछले साल निधन हो गया था और पूर्व रग्बी खिलाड़ी और कोच गेरार्ड पिछले कुछ समय से मस्तिष्क के कैंसर से पीड़ित थे। बेन स्टोक्स अपने बीमार पिता की देखभाल के लिए एक महीने से अधिक समय तक क्राइस्टचर्च में थे।
खेल-कूद
फुटबॉल मैच के दौरान बड़ा हादसा, 100 से ज्यादा लोगों की मौत
गिनी: पश्चिमी अफ्रीकी के देश गिनी में एक फुटबॉल मैच के दौरान बड़ा हादसा हुआ है. यहां फैंस की आपस में झड़प हो गई, जिसमें 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. स्थानीय अस्पताल के सूत्रों ने इस नरसंहार के बारे में एएफपी को बताया कि रविवार को गिनी के दूसरे सबसे बड़े शहर एन’ज़ेरेकोर में एक फुटबॉल मैच के दौरान फैंस के बीच झड़प में दर्जनों लोग मारे गए. एक डॉक्टर ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, “अस्पताल में जहां तक नजर जा रही है, वहां तक शवों की कतार लगी हुई है. अन्य शव गलियारे में फर्श पर पड़े हैं. मुर्दाघर भरा हुआ है.’
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो, जिसे एएफपी तुरंत सत्यापित करने में असमर्थ है, में मैच के बाहर सड़क पर झड़प के दृश्य और जमीन पर पड़े कई शव दिखाई दे रहे है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने एन’ज़ेरेकोरे पुलिस स्टेशन में भी तोड़फोड़ की और आग लगा दी.
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, “यह सब रेफरी के विवादित फैसले से शुरू हुआ. फिर प्रशंसकों ने पिच पर हमला कर दिया.” स्थानीय मीडिया ने कहा कि यह मैच गिनी के जुंटा नेता ममादी डौंबौया के सम्मान में आयोजित एक टूर्नामेंट का हिस्सा था, जिन्होंने 2021 के तख्तापलट में सत्ता पर कब्जा कर लिया और खुद को राष्ट्रपति के रूप में स्थापित कर लिया.
-
झारखण्ड3 days ago
झारखंड में इस दिन रिलीज होगी मंईयां सम्मान योजना की किश्त, 1,000 की जगह अब मिलेंगे 2500 रु
-
नेशनल3 days ago
केजरीवाल ने सदन में पूछा सवाल, क्या लॉरेंस बिश्नोई को बीजेपी की तरफ से संरक्षण प्राप्त है
-
मनोरंजन2 days ago
सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर को छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी की ओर से 850 करोड़ का लीगल नोटिस
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुम्भ मेला ड्यूटी में कार्यरत पुलिसकर्मियों की सेहत का ध्यान रख रही योगी सरकार
-
गुजरात3 days ago
गुजरात में पकड़ा गया ‘सीरियल किलर’, जानें किस तरह लोगों को उतारा था मौत के घाट
-
प्रादेशिक3 days ago
महाराष्ट्र के गोंदिया में बड़ा सड़क हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बस, 9 की मौत
-
गुजरात2 days ago
200 रुपये के लिए देश से गद्दारी, पकिस्तान एजेंट को देता था खबर
-
नेशनल2 days ago
गर्भवती महिला को छह महीने की जमानत, बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच ने सुनाया फैसला