Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

यूपी के देवरिया में बड़ा हादासा, पति-पत्नी और मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत

Published

on

Loading

देवरिया। उप्र के देवरिया जिले में बड़ा हादसा हो गया है। यहां पर एक मकान गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे की जानकारी होने पर एसडीएम सहित जिले के तमाम अधिकारी मौके पहुंच गए। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी किया गया लेकिन देर हो चुकी थी। मलबे में दब मां-बेटी और पति के शव को बाहर निकाला गया।

मजदूरी करता था दिलीप
देवरिया जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के अंसारी रोड में आज एक पुरानी मकान भोर में भरभरा कर गिर गई। इस मकान में दिलीप अपनी पत्नी और मासूम बच्ची के साथ सो रहा था, माकन गिराने से नींद में सो रहा ये परवर मलबे में दब गया। सूचना मिलते ही फौरन मौके पर एसडीएम सहित जनपद के आला अधिकारी पहुंच गए, जिसमें देवरिया पुलिस अधीक्षक भी शामिल थे। मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने तत्कात रेस्क्यू ऑपरेशन जारी किया, जेसीबी बुलाकर मलबे को हटाने का काम शुरू किया गया लेकिन घर में सो रहे पति-पत्नी और मासूम की मकान के मलबे में दबने से मौत हो चुकी थी।

स्थानीय लीगो का कहना है कि दिलीप मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था,और इस जर्जर माकन में गुजर-बसर करता था।
मलबा हटाने के बाद तीनो शवों को बहार निकल लिया गया। बताया जा रहा है कि मकान बहुत ही पुरानी थी। देवरिया में लगातार हो रही बारिश की वजह से मकान पूरी तरह से सिम गई थी. इस वजह से आज सुबह में अचानक से भरभरा कर गिर गई। इस मकान में पति पत्नी और उनकी मासूम बच्ची सो रही थी जो मलबे में दब गई।

क्या कहना है एसडीएम देवरिया ने?

एसडीएम ने बताया कि आज भोर में तीन बजे के आस-पास एक सौ साल पुरानी मकान अचानक से भर भराकर गिर गई. इसमें तीन लोग मृत पाए गए हैं। मृतकों में दिलीप गौड़ और उनकी पत्नी चांदनी गौड और दो साल की मासूम बेटी पायल शामिल है। मृतक मजदूरी का काम करता था। इस घटना के बाद से
आसपास के पुराने मकानों को खाली कराने का निर्देश दिया गया है।

उत्तर प्रदेश

टीबी नोटिफिकेशन में इस साल भी सबसे आगे योगी सरकार, लक्ष्य के करीब पहुंचा उत्तर प्रदेश

Published

on

By

Loading

लखनऊ | योगी सरकार ने ट्यूबरक्लोसिस (टीबी) के मरीजों की पहचान कर इलाज करने में एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। योगी सरकार ने पिछले वर्ष की तरह इस वित्तीय वर्ष में भी उत्तर प्रदेश को टीबी मुक्त बनाने के लक्ष्य में अन्य प्रदेशों की तुलना में आगे चलने का कीर्तिमान दर्ज किया है। योगी सरकार को इस साल 6.5 लाख मरीजों के चिन्हिकरण का लक्ष्य मिला था। अक्तूबर माह की समाप्ति तक लक्ष्य के सापेक्ष 86 प्रतिशत मरीजों की पहचान कर देश में पहले स्थान पर है जबकि दूसरे स्थान पर महराष्ट्र है, जहां पर 1,85,765 मरीजों का नोटिफिकेशन किया गया। इसी तरह बिहार तीसरे स्थान पर है, जहां 1,67,161 मरीजों का नोटिफिकेशन किया गया है। यानी इस साल भी बीते साल की तरह प्रदेश लक्ष्य से ऊपर टीबी नोटिफिकेशन कर लेगा।

लखनऊ, गोरखपुर में सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों को नोटिफिकेशन रहा बराबर

विशेषज्ञों का मानना है कि देश-प्रदेश से टीबी उन्मूलन का एक ही तरीका है कि ज्यादा से ज्यादा मरीजों का चिन्हिकरण व इलाज किया जाए। इसी के मद्देनजर केंद्रीय टीबी डिवीजन ने सभी प्रदेशों को साल की शुरुआत में टीबी नोटिफिकेशन का लक्ष्य तय किया था। उत्तर प्रदेश को 6.5 लाख मरीज खोजने का लक्ष्य दिया गया था। बीते साल यह 5.5 लाख का था। विभागीय आंकड़ों के मुताबिक 31 अक्तूबर तक प्रदेश में पांच लाख 59 हजार टीबी मरीजों की पहचान की जा चुकी है। इसमें प्राइवेट डाॅक्टरों की भूमिका भी सराहनीय रही है। दो लाख से ज्यादा मरीजों की पहचान यानी तकरीबन 40 प्रतिशत मरीज प्राइवेट डाॅक्टरों के माध्यम से पंजीकृत हुए हैं। आगरा, मथुरा, झांसी, कानपुर, मेरठ व मुरादाबाद में तो प्राइवेट डाक्टरों ने सरकारी डाॅक्टरों से भी ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया है। लखनऊ, गोरखपुर व बरेली में सरकारी व प्राइवेट नोटिफिकेशन बराबर का रहा है।

बीते साल भी प्रदेश ने लक्ष्य के सापेक्ष 115 प्रतिशत किया था टीबी नोटिफिकेशन

राज्य टीबी अधिकारी डॉ. शैलेंद्र भटनागर ने बताया कि सीएम योगी मंशा के अनुरुप वर्ष 2025 तक प्रदेश को टीबी मुक्त करने के लिए युद्धस्तर पर काम चल रहा है। इसी का नजीजा है कि इस वर्ष भी प्रदेश टीबी नोटिफिकेशन में अन्य प्रदेशों की तुलना में आगे चल रहा है। काबिले गौर है कि केंद्र द्वारा दिए गए इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग द्वारा तरह-तरह के प्रयास किए गए हैं। इनमें हर माह की 15 तारीख को एकीकृत निक्षय दिवस, एक्टिव केस फाइंडिंग (एसीएफ) अभियान व दस्तक अभियान का बार-बार चलाया जाना प्रमुख है। यही कारण है कि बीते साल भी प्रदेश ने लक्ष्य के सापेक्ष 115 प्रतिशत टीबी नोटिफिकेशन किया था। वर्ष 2023 में टीबी नोटिफिकेशन का लक्ष्य 5.5 लाख था जिसके सापेक्ष प्रदेश ने 6.33 लाख मरीज खोजे थे।

यहां प्राइवेट नोटिफिकेशन बढ़ने की जरूरत

टीबी उन्मूलन के लिए प्रदेश में ज्यादातर जनपदों में प्राइवेट डाक्टर सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं लेकिन कुछ जनपद ऐसे भी हैं जहां प्राइवेट नोटिफिकेशन बहुत कम हो रहा है। जैसे श्रावस्ती में इस साल सिर्फ 38 प्राइवेट नोटिफिकेशन हुए हैं। इसके अलावा महोबा में सिर्फ 215, संतरवीदास नगर में 271, हमीरपुर में 277, कन्नौज में 293, सोनभद्र में 297, चित्रकूट में 312, सुलतानपुर में 370, अमेठी में 392 और कानपुर देहात में सिर्फ 395 प्राइवेट नोटिफिकेशन हुए हैं। इन जनपदों में प्राइवेट डाक्टरों की प्रतिभागिता बढ़े जाने की जरूरत है।

Continue Reading

Trending