मनोरंजन
बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट आई सामने, ये बड़े नाम हैं शामिल
नई दिल्ली। बिग बॉस के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। उनका इंतज़ार अब ख़त्म होने को है। दरअसल, बिग बॉस सीजन 15 के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट सामने आ गई है। इस बार की लिस्ट में टीवी जगत की कई हस्तियां शामिल हैं। साथ ही बिग बॉस OTT से भी कुछ कंटेस्टेंट्स बिग बॉस 15 के घर में कदम रखेंगे। बता दें कि हाल ही में कलर्स टीवी पर आने वाले इस शो का प्रोमो रिलीज़ हुआ था। अब नए प्रोमो में कुछ कंटेन्टेन्ट्स की झलक भी दिखाई गई है।
जानकारी के मुताबिक टीवी एक्टर्स में करन कुंद्रा का नाम भी सूची में शामिल है। करण कई बड़े सीरियल में लीड रोले कर चुके हैं, इसके अलावा वो एमटीवी के दो बड़े शो ‘लव स्कूल’ और ‘रोडीज़’ के होस्ट भी रह चुके हैं। इसके अलावा तेजस्वी प्रकाश भी सलमान के शो में नज़र आने वाली हैं, इससे पहले वे खतरों के खिलाडी में भी हिस्सा ले चुकी हैं। टीवी जगत की एक और हस्ती सिम्बा नागपाल भी शो में एंट्री लेने वाले हैं। सिम्बा एमटीवी के मशहूर शो स्प्लिट्सविला के पूर्व कंटेस्टेंट रह चुके हैं।
शो के प्रोमो में पंजाबी इंडस्ट्री की लोकप्रिय सिंगर अफसाना खान को भी देखा जा सकता है। उन्हें ‘तितलियां’ गाने से काफी फेम मिला, जिसके चलते उनकी बिग बॉस के घर में एंट्री पक्की हो गई है। जानकारी के मुताबिक बिग बॉस OTT में नज़र आई कुछ हस्तियां भी अब बिग बॉस 15 में दिखने वाली हैं। इनमे प्रतीक सहजपाल, निशांत भट्ट और शमिता शेट्टी का नाम शामिल है। पूर्व बिस बॉस कंटेस्टेंट आसिम रियाज़ के भाई उमर रियाज़ के भी शो में आने पर मौहर लग गई है। इसके अलावा दोनल बिष्ट और राखी सावंत के पति निशांत भी शो में नज़र आएंगे।
प्रादेशिक
बिग बॉस में धूम मचाने के बाद एजाज खान अब सियासी अखाड़े में कूदे
मुंबई। बिग बॉस, टीवी सीरियल्स और हिंदी फिल्मों में धूम मचाने के बाद एक्टर एजाज खान अब सियासी अखाड़े में भी कूद गए हैं। एजाज खान ने बीते रोज महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में अपना पर्चा भरा है। एजाज खान मुंबई के वर्सोवा इलाके से अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। बीते रोज एजाज खान ने आजाद समाज पार्टी (ASP) के ध्वज तले अपना नामांकन भरा है।
एजाज खान ने खुद इसकी जानकारी दी है। एजाज ने नामांकन भरते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में एजाज खान ने आजाद समाज पार्टी का नीला गमछा भी पहना हुआ था।
Alhamdulillah @BhimArmyChief thnx brother for trusting me let’s fight together ❤️ pic.twitter.com/eTH4XejaSF
— Ajaz Khan (@AjazkhanActor) October 29, 2024
अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एजाज़ खान ने एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह मुंबई की वर्सोवा सीट पर रिटर्निंग ऑफिसर के सामने नामांकन पत्र दाखिल करते दिख रहे हैं। इस दौरान एजाज खान ने हाफ स्लीव टीशर्ट और जैकेट पर आजाद समाज पार्टी का नीला दुपट्टा पहना था।
-
आध्यात्म1 day ago
दीपावली का त्यौहार आज, इन संदेशों से दे दिवाली की शुभकामनाएं
-
आध्यात्म1 day ago
दिवाली की शाम इन जगहों पर जरूर जलाया दीये, होगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा
-
आध्यात्म1 day ago
दिवाली से पहले घर से इन चीज़ों को करें बाहर, वर्ना नहीं होगा मां लक्ष्मी का वास
-
प्रादेशिक2 days ago
बिग बॉस में धूम मचाने के बाद एजाज खान अब सियासी अखाड़े में कूदे
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
पूर्व आईजी डीके पांडा के साथ साइबर ठगों ने कॉल करके 381 करोड़ जीतने का दिया लालच
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
गोरखपुर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के बीटेक द्वितीय वर्ष डेटा साइंस के छात्रों ने बनाया रिमोट कंट्रोल पटाखा, नहीं होगा वायु प्रदूषण
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का जल्द ही जारी होगा रिजल्ट
-
प्रादेशिक3 days ago
राजस्थान के सीकर में बड़ा सड़क हादसा, 12 लोगों की मौत, 36 से अधिक लोग घायल