कलर्स टीवी के शो बिग बॉस 15 में कंट्रोवर्सी लगातार देखने को मिलती रहती है। पूर्व बिग बॉस OTT और वर्त्तमान बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट प्रतीक सहजपाल ने शो के एक एपिसोड में ऐसी हरकत की जिसे देख कोई भी शर्मा जाएगा। प्रतीक अक्सर अपनी हरकतों के चलते सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। बता दें कि आने वाले एपिसोड के प्रोमो में देखा जा सकता है कि प्रतीक गार्डन एरिया के वाशरूम का दरवाज़ा तोड़ रहे हैं।
बाथरूम का तोडा दरवाज़ा, अंदर मौजूद थी विधि पांड्या
हैरान करने वाली बात ये है कि बाथरूम में उस वक़्त विधि पांड्या नहा रही थीं। इस घटना से विधि का गुस्सा भड़क गया और वो गार्डन एरिया में प्रतीक को फटकार लगाती दिखीं। उन्होंने कहा ‘तुमने किसी के नहाते वक़्त ऐसी हरकत क्यों की?’ तेजस्वी प्रकाश ने भी उनकी क्लास लगाते हुए कहा कि ‘भले ही तुम्हारी इंटेंशन गलत ना हो, पर इस तरह की हरकत करना सही नहीं है। ये किसी भी लड़की के लिए डरा देने वाला है।’
Also Read-आर्यन खान के सपोर्ट में मीका सिंह ने किया ट्वीट, कही ये अजीबोगरीब बात
इस पर प्रतीक ने जवाब दिया कि उन्हें परवाह नहीं की कोई बाथरूम में है या नहीं। कारन कुंद्रा ने भी प्रतीक की इस करतूत पर गुस्सा जताया। बता दें कि शो के शुरू होने के कुछ दिन ही हुए हैं और लगातार नई-नई कॉन्ट्रोवर्सीज देखने को मिल रही हैं। शो में माइशा और ईशान सहगल क्व बीच प्यार शुरू होता नज़र आ रहा है