मनोरंजन
चौंकिएगा मत : बॉलीवुड की सीधी-साधी हिरोइन बन गई है ‘डकैत’
आजकल बॉलीवुड की आने वाली नई फिल्मों को लेकर काफी चर्चा हो रही हैं। जहां एकतरफ सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म रेस -3 को ट्विटर पर काफी प्रमोट कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अक्षय कुमार भी अपनी फिल्म 2.0 को लेकर काफी मेहनत कर रहे हैं। लेकिन इन बड़े सितारों के बीच बॉलीवुड की उभरती हुई एक एक्ट्रेस का नया लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
हम बात कर रहे हैं, ‘दम लगा के हईशा’, ‘शुभ मंगल सावधान’ और ‘टॉयलेट’ जैसी फिल्मों में गजब का अभिनय कर चुकी एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर की। भूमि की आने वाली फिल्म ‘सोन चिरैया’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है।
SONCHIRIYA
As we wrap up this unforgettable journey,Sharing a bit of me from this very special film ❤️ #AbhishekChaubey @itsSSR @BajpayeeManoj @RanvirShorey #AshutoshRana @RSVPMovies #MacGuffinFilms #HoneyTrehan #SudipSharma #Khushi #SonChiriya pic.twitter.com/LNRQiBJRrG— bhumi pednekar (@psbhumi) April 4, 2018
शूटिंग खत्म होने के बाद भूमि ने फिल्म में अपने पहले लुक को अपने ट्विटर एकाउंट पर साझा किया है। भूमि इस फिल्म में डकैत की भूमिका निभा रही है। फिल्म में भूमि के इस लुक की पहली तस्वीर सोशल मीडिया में खूब पसंद की जा रही है।
फिल्म सोन चिरैया में भूमि पेडनेकर और सुशांत सिंह राजपूत मुख्य किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में सुशांत का लुक पहले ही आ चुका था, वहीं अब भूमि के इस नए अवतार ने धमाकेदार इंट्री ली है। यह लुक इसलिए भी चर्चा बटोर रहा है, क्योंकि भूमि ने अपनी आ चुकी फिल्मों में इस तरह का रोल अभीतक नहीं किया है। इस फिल्म में भूमि चंबल की डकैत के किरदार में नजर आ रहीं हैं और साझा की गई तस्वीर में उनके कंधे पर टंगी लंबी सी बंदूक नज़र आ रही हैं।
प्रादेशिक
जेल नहीं जाएंगे अल्लू अर्जुन, तेलंगाना हाईकोर्ट से मिली जमानत
हैदराबाद। साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को आज सिनेमाघर में हुई महिला की मौत के मामले में गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने के बात सामने आ रही थी। अब अल्लू अर्जुन को शुक्रवार को ही तेलंगाना हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है।
हाई कोर्ट की ओर से फैसला ऐसे समय में आया है जब भगदड़ मामले में निचली अदालत ने अल्लू अर्जुन को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। हालांकि, अब हाई कोर्ट ने अल्लू अर्जुन को बड़ी राहत देते हुए उन्हें अंतरिम जमानत दे दी है।
घटना 4 दिसंबर की है। संध्या सिनेमा में स्क्रिनिंग के दौरान एक्टर अल्लू अर्जुन अचानक थिएटर पहुंच गए थे। जिसके कारण भगदड़ मच गई थी। महिला की मौत के बाद इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मामले को खारिज करने की मांग करते हुए अल्लू अर्जुन ने 11 दिसंबर को हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
उन्होंने कहा कि यह दुखद है कि इस घटना में महिला की मौत हो गयी। उन्होंने कहा कि किसी फिल्म की रिलीज के मौके पर थिएटर में आना उनके लिए स्वाभाविक है, लेकिन उन्होंने कहा कि वह पहले भी कई बार थिएटर में आ चुके हैं, लेकिन ऐसी घटनाएं कभी नहीं हुईं। एक्टर ने कहा कि उन्होंने थिएटर प्रबंधन और एसीपी को सूचित किया कि वह थिएटर के पास आ रहे हैं। उनके मुताबिक, कोई लापरवाही नहीं हुई और आरोप झूठे हैं।
-
आध्यात्म2 days ago
ये छोटी छोटी आदतें बदल देंगी आपका भाग्य, आज से ही अपनाएं
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है पैदल चलना, जानें क्या होगा लाभ
-
राजनीति3 days ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी नहीं करेंगी कोई गठबंधन, अरविंद केजरीवाल ने किया खंडन
-
राजनीति3 days ago
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली दंगो का आरोपी ताहिर हुसैन को दिया पहला टिकट
-
राजनीति3 days ago
आम आदमी पार्टी के विधायक अब्दुल रहमान ने छोड़ी पार्टी, कांग्रेस में शामिल
-
नेशनल3 days ago
पत्नी से परेशान सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने की आत्महत्या, जानें क्या है वजह
-
मनोरंजन3 days ago
“गदर 2” के एक्टर मुश्ताक खान का अपहरण, फिरौती मांगने सहित जान से मारने की धमकी
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
सुभासपा का बढ़ा कुनबा, सुभाष यादव की घर वापसी