Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

बिहार उपचुनावः जेडीयू ने जीती कुशेश्वर की सीट, तारापुर में भी पिछड़ी आरजेडी

Published

on

Loading

पटना। बिहार उपचुनाव में हुए दो विधानसभा क्षेत्रों में हुए मतदान के बाद मंगलवार को मतगणना हो रही है। कुशेश्वर स्थान विधानसभा क्षेत्र पर सत्ताधारी गठबंधन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की ओर से जदयू ने एकबार फिर से कब्जा जमा लिया जबकि तारापुर में मतगणना अभी भी जारी है। तारापुर में राजद और जदयू में कांटे की टक्कर है, जिसमें 19 वें राउंड की मतगणना के बाद जदयू पहली बार राजद से आगे बढ़ी है।

मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा सीट मतगणना जारी है। मतगणना में लगातार राजद आगे चल रही थी लेकिन 19 वें राउंड की गिनती के बाद जदयू ने बढ़त बना ली है। हालांकि जदयू की बढ़त बहुत बड़ी नहीं मानी जा रही है।

इधर, कुशेश्वरस्थान सीट पर जदयू के प्रत्याशी अमन भूषण हजारी ने 12 हजार से ज्यादा मतों से विजयी हुए हैं। हजारी ने राजद के प्रत्याशी गणेश भारती को 12500 से अधिक मतों से पराजित किया है।

इधर, जदयू के नेता और बिहार के मंत्री संजय कुमार झा ने कहा कि जदयू दोनों सीटों पर जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि कुशेश्वरस्थान में लोगों ने विकास का चुनाव कर लिया है और तारापुर में भी जदयू की जीत हेागी।

इन दोनो सीटों पर कुल 17 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। इन सभी स्थानों पर मुख्य मुकाबला राजद और जदयू के बीच माना जा रहा है। तारापुर के नौ जबकि कुशेश्वरस्थान विधानसभा के आठ उम्मीदवार इस चुनावी मैदान में हैं।

मतगणना स्थलों पर जिला पुलिस बल और अर्ध सैनिक बल की तैनाती की गई है। राज्य में जिन दो क्षेत्रों में उपचुनाव हुए हैं उनमें दोनो सीटों पर जदयू का कब्जा रहा है। इस चुनाव में सत्ताधारी गठबंधन जदयू के पक्ष में एकजुट है वहीं विपक्षी दलों के महागठबंधन में फूट पड़ गई हैे। कांग्रेस और राजद दोनों पार्टियों ने दोनों सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं।

जमुई से सांसद चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) भी अपने प्रत्याशी उतारे है, जिससे उपचुनाव काफी रोचक बना हुआ है। वैसे, कहा जा रहा है कि इस चुनाव परिणाम का फिलहाल सरकार पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है।

जदयू ने दोनों सीटों पर नए चेहरों पर दांव लगाया है। मेवालाल चौधरी के निधन से खाली हुई सीट तारापुर से पार्टी ने राजीव कुमार सिंह को प्रत्याशी बनाया है जबकि सुरक्षित कुशेश्वर स्थान सीट से अमन भूषण हजारी उम्मीदवार हैं। इस सीट से उनके पिता शशि भूषण हजारी ने लगातार तीन बार जीत दर्ज की थी। राजद ने तारापुर से अरूण साह को जबकि कुशेश्वरस्थान से गणेश भारती को मैदान में उतारा है।

प्रादेशिक

कैंसर का अब लगेगा जल्द पता, स्ट्रैंड के नए जीनोमिक्स डायग्नोस्टिक्स एंड रिसर्च सेंटर की हुई शुरूआत

Published

on

Loading

बेंगलुरु, 2 दिसंबर 2024: भारत की प्रमुख जीनोमिक्स और बायोइनफॉरमैटिक्स कंपनी स्ट्रैंड लाइफ साइंसेज ने कई तरह के कैंसरों का जल्द पता लगाने के लिए एक नए, रक्त आधारित टेस्ट की शुरूआत की है। कैंसरस्पॉट नाम का यह टेस्ट, कैंसर ट्यूमर डीएनए की पहचान करने के लिए विश्व स्तर पर स्वीकृत मिथाइलेशन प्रोफाइलिंग तकनीक का उपयोग करेगा। स्ट्रैंड लाइफ साइंसेज, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की एक सहायक कंपनी है।

कैंसरस्पॉट एक ब्लड बेस्ड टेस्ट है। रक्त में कैंसर के डीएनए मिथाइलेशन सिग्नेचर की पहचान करने के लिए यह जीनोम सिक्वेंसिंग और खास विश्लेषण प्रक्रिया का इस्तेमाल करता है। यह टेस्ट नियमित कैंसर जांच का एक सरल और सुविधाजनक विकल्प है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की बोर्ड सदस्या ईशा अंबानी पीरामल ने कहा, “रिलायंस मानवता की सेवा और चिकित्सा के भविष्य को नया आकार देने के लिए प्रतिबद्ध है। कैंसर भारत में मृत्यु का एक प्रमुख कारण बन रहा है। यह रोगियों, परिवारों और समुदायों पर भारी वित्तीय, सामाजिक और मनोवैज्ञानिक बोझ है। स्ट्रैंड का नया कैंसर पहचान टेस्ट, एक बेहतरीन स्वास्थ्य सेवा समाधान है। हम स्वास्थ्य-सेवा और भारत के साथ-साथ दुनिया के बाकी हिस्सों में जीवन को बेहतर बनाने में जीनोमिक्स की ताकत का उपयोग करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। रिलायंस की हर पहल में उसका विज़न ‘वी केयर’ दिखाई देता है। ”

बेंगलुरु में स्ट्रैंड के नए अत्याधुनिक जीनोमिक्स डायग्नोस्टिक्स एंड रिसर्च सेंटर के उद्घाटन पर बोलते हुए, स्ट्रैंड लाइफ साइंसेज के सीईओ और सह-संस्थापक डॉ. रमेश हरिहरन ने कहा, “कैंसर से लड़ने और उस पर जीत हासिल करने के लिए समय रहते चेतावनी देना बहुत ज़रूरी है। हमें एक सुलभ प्रारंभिक कैंसर पहचान परीक्षण शुरू करने पर गर्व है जो लोगों को कैंसर से बचाने में काम आएगा। अपने 24 साल के इतिहास में, स्ट्रैंड जीनोमिक्स में अग्रणी रहा है। यह भारत के लिए एक और बड़ी उपलब्धि है, यह कड़े बहु-वर्षीय शोध अध्ययन का परिणाम है।”

जीनोमिक्स डायग्नोस्टिक्स एंड रिसर्च सेंटर का उद्घाटन आज डॉ. चार्ल्स कैंटर ने किया, जो जीनोमिक्स और बायोफिजिकल केमिस्ट्री के विशेषज्ञ हैं और इससे पहले कोलंबिया यूनिवर्सिटी, यूसी बर्कले और बोस्टन यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर रह चुके हैं। 33,000 वर्ग फीट में फैली है यह अत्याधुनिक जीनोमिक्स प्रयोगशाला।

कैंसरस्पॉट के बारे में अधिक जानकारी के लिए, कृपया https://strandls.com/early-detection पर जाएँ।

Continue Reading

Trending