प्रादेशिक
बिहार: सीएम नीतीश कुमार ने की समीक्षा बैठक, रिक्तियों को भरने के निर्देश
पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish kumar) ने सामान्य प्रशासन और गृह विभाग की समीक्षा की और विभाग के अद्यतन कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने विभागों में रिक्तियों को भरने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है।
यह भी पढ़ें
सीएम नीतीश को विकास आयुक्त ने भेंट की बिहार का पुरातात्विक एटलस
5000 साल पुरानी रंगोली कला को फिर जीवित कर रहे है पवन राठौड़, बनाते है बेहतरीन रंगोलियां
समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जब से काम करने का मौका मिला है, राज्य में विकास के कई कार्य किए गए हैं, व्यापार बढ़ा है। राज्य का बजट आकार 2 लाख करोड़ रुपये से ऊपर हो गया है। सरकारी भवनों, सड़कों, पुल-पुलियों सहित कई आधारभूत संरचना का निर्माण किया गया है।
उन्होंने सरकारी भवनों, सड़कों, पुल-पुलियों का मेंटेनेंस हर हाल में कराये जाने का निर्देश दिया है। बैठक में सीएम ने अधिकारियों से मेंटेनेंस का कार्य विभाग द्वारा ही कराने और इसके लिए बहाली कर अभियंताओं एवं कर्मियों की कमी दूर करने का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हर थाने में कानून-व्यवस्था एवं अनुसंधान दो अलग-अलग विंग बनाए गए हैं, ताकि बेहतर ढंग से कार्यों का निष्पादन हो सके पुलिसकर्मियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के बेहतर प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। उन्होंने विभागों में जो भी रिक्तियां हैं उन्हें भरने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया।
बैठक में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव और सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव ने अपने-अपने विभाग के कार्यों की अद्यतन जानकारी तथा विभागवार कार्यरत कर्मियों एवं पदाधिकारियों तथा स्वीकृत पदों की जानकारी दी।
योजना एवं विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव ने निजी क्षेत्रों में रोजगार सृजन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। बैठक में मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, डीजीपी एसके सिंघल और मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार सहित कई वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
Nitish kumar, Nitish kumar news, Nitish kumar latest news,
प्रादेशिक
उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बड़ा सड़क हादसा, बस खाई में गिरी, 35 लोगों की मौत
अल्मोड़ा। उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। राज्य के अल्मोड़ा-सल्ट क्षेत्र में मार्चुला के पास एक बस के खाई में गिरने से 35 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। मृतकों की संख्या अबाधने का अंदेशा है। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है। एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, जो बस कूपी के पास गहरी खाई में गिरी है, वह 46 लोगों के साथ पौड़ी जिले से रामनगर की ओर आ रही थी। इसी दौरान कूपी के पास बस हादसे का शिकार हो गई और गहरी खाई में जा गिरी। मौके पर राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। ताजा अपडेट के मुताबिक, नैनीताल जिले की पुलिस भी राहत कार्य में जुटी हुई है।
हादसे वाले स्थल पर जारी राहत और बचाव कार्य के दौरान दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है। अब तक 35 यात्रियों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। जो बस खाई में गिरी है वह गढ़वाल मोटर यूज़र्स की है। मामले में अधिक जानकारी का इंतजार है।
इस बस हादसे को लेकर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी बयान जारी किया है। उन्होंने लिखा- “जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। जिला प्रशासन को तेजी के साथ राहत एवं बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन एवं SDRF की टीमें घायलों को निकालकर उपचार के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्र तक पहुँचाने हेतु तेजी से कार्य कर रही हैं। आवश्यकता पड़ने पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के लिए भी निर्देश दिए हैं।”
-
आध्यात्म2 days ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म2 days ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल1 hour ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
नेशनल1 day ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
उत्तराखंड1 day ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
खेल-कूद1 hour ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
नेशनल2 days ago
जम्मू कश्मीर के बडगाम में गैर कश्मीरियों पर आतंकी हमला, दो मजदूरों को मारी गोली
-
मनोरंजन2 days ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में