Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

SBI के प्रबंध निदेशक आलोक कुमार चौधरी पहुंचे पटना, की व्यावसायिक मदों की समीक्षा

Published

on

Loading

पटना। भारतीय स्टेट बैंक, कॉरपोरेट केंद्र मुंबई से पधारे एसबीआई के प्रबंध निदेशक (रिटेल एवं बैंकिंग परिचालन) आलोक कुमार चौधरी ने पटना स्थित स्थानीय प्रधान कार्यालय में बैंक के शीर्ष अधिकारियों के साथ विभिन्न व्यावसायिक बैठकों को संबोधित किया। चौधरी ने पटना मंडल के व्यावसायिक मदों की समीक्षा भी की।
उन्होने बिहार के मुख्य सचिव आमीर सुबहानी से औपचारिक मुलाकात की। मुलाकात के दौरान भारतीय स्टेट बैंक द्वारा किए जा रहे जन कल्याण कार्यों के बारे में उन्हें अवगत कराया। स्थानीय प्रधान कार्यालय,पटना के प्रांगण में उनके कर कमलो से पौधारोपण भी किया गया।
इस अवसर पर स्थानीय प्रधान कार्यालय परिसर में जन समर्थ पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें एक ही पोर्टल के माध्यम से सरकार द्वारा प्रायोजित 13 योजनाओं के लिए लाभार्थी आवेदन कर सकते हैं।
चौधरी ने जन समर्थ शिविर का भी दौरा किया। तत्पश्चात विविध योजनाओं के तहत लाभार्थियों को ऋण – स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। जीविका के सीईओ राहुल कुमार, आई ए एस ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सहभागिता की।
चौधरी ने अपने संबोधन में लाभार्थियों से अपील किया कि आप उचित मात्रा में ही ऋण लें एवं अपने कारेबार का लेखा –जोखा ठीक ढंग से रखें। अपने उद्यमों के रख-रखाव के लिए डिजिटल माध्यम का उपयोग करें। भारतीय स्टेट बैंक सदैव आपकी सहायता के लिए तैयार है।
इस अवसर पर जीविका दीदीयों ने भी अपनी सफलता की गाथा सुनाई एवं भारतीय स्टेट बैंक के प्रति प्रतिवद्धता व्यक्त की। जीविका के लिए 101 करोड़ का प्रतीकात्मक चेक जीविका के सीईओ श्री राहुल कुमार को प्रदान किया गया।
सीएसआर कार्यक्रम के अंतर्गत नोबा जीएसआर एनजीओ के माध्यम से 200 सेनेटरी पैड डिसपेंसर एवं इनसिनेरेटर(Incinerators) लगाने का प्रोजेक्ट कॉस्ट 36,54,000 का प्रतीकात्मक चेक भी प्रदान किया गया।
यह उल्लेखनीय है इस अवसर पर पटना मंडल के मुख्य महाप्रबंधक सुरेंदर राणा एवं एसबीआई पटना मंडल के महाप्रबंधकगण भी उपस्थित रहे।

अन्य राज्य

महाराष्ट्र में कल शपथ ग्रहण समारोह, देवेंद्र फडणवीस के नाम पर लगी मोहर

Published

on

Loading

मुंबई। महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह होना है। इस बीच देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुना जा चुका है। विधायक दल का नेता चुने के बाद देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे। इस दौरान राज्यपाल से उन्होंने मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया। राज्यपाल ने महायुति के नेताओं को सरकार बनाने का न्यौता दे दिया है।

राज्यपाल द्वारा सरकार बनाने का न्यौता दिए जाने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने एकनाथ शिंदे को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने समर्थन पत्र दिया है। वहीं एनसीपी के अजित पवार ने भी अपना समर्थन पत्र दिया है। कितने नेता शपथ लेंगे, इसकी जानकारी शाम को दी जाएगी।

राज्यपाल ने महायुति को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया

महाराष्ट्र के भावी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, हमने राज्यपाल से मुलाकात की है और राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए समर्थन पत्र सौंपा है. फडणवीस ने बताया, हमारे गठबंधन सहयोगी शिवसेना और एनसीपी ने राज्यपाल से अनुरोध किया है कि मुझे महायुति के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई जाए. राज्यपाल ने सभी अनुरोध स्वीकार कर लिए हैं और हमें कल शाम 5.30 बजे शपथ समारोह के लिए आमंत्रित किया है. मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के पद सिर्फ तकनीकी पद हैं. हम सभी महाराष्ट्र के लिए मिलकर काम करेंगे. अन्य मंत्रियों के नाम पर आगामी बैठकों में फैसला लिया जाएगा.

शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहेंगे पीएम मोदी

देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, शपथ ग्रहण समारोह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में होगा. हम शाम तक तय कर लेंगे कि कल कौन-कौन शपथ लेंगे. कल मैंने एकनाथ शिंदे से मुलाकात की और उनसे अनुरोध किया कि महायुति कार्यकर्ताओं की इच्छा है कि वे इस सरकार में हमारे साथ रहें. मुझे पूरा विश्वास है कि वे हमारे साथ रहेंगे. हम महाराष्ट्र की जनता से किए गए वादे पूरे करेंगे.

Continue Reading

Trending