Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

बिहार को मिली चार वन्देभारत ट्रेनों की सौगात, पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिखाई हरी झंडी

Published

on

Loading

बिहार। बिहार को रविवार को चार और वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात मिली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर इन्हें रवाना किया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी राजधानी पटना के एक अणे मार्ग स्थित अपने आधिकारिक आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इन ट्रेनों में टाटानगर-पटना, भागलपुर-हावड़ा और गया-हावड़ा वंदेभारत ट्रेन के अलावा देवघर-वाराणसी वंदेभारत ट्रेन भी बिहार से होकर गुजरेगी। ये उन छह वंदेभारत ट्रेनों में शामिल हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री मोदी ने रांची से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रेल राज्य मंत्री भी थे मौजूद।

रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ट्रेनों को हरी झंडी दिखाए जाने के समय भागलपुर स्टेशन पर मौजूद थे। बिट्टू ने सोशल मीडिया मंच “एक्स” पर एक पोस्ट में लिखा, “आज भागलपुर स्टेशन से भागलपुर-हावड़ा वंदेभारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। यह बिहार के लिए आधुनिक रेल यात्रा में एक नया अध्याय है। सयह तेज, अधिक आरामदायक और कुशल कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। यह अत्याधुनिक ट्रेन भारत के बढ़ते बुनियादी ढांचे और यात्री अनुभव को बढ़ाने की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

जानें रूट और शेडूल

1 टाटानगर-पटना वंदे भारत – यह ट्रेन टाटा से सुबह 5 बज के 30 मिनट पर रवाना होगी। इस ट्रेन का ठहराव मूरी, बोकारो, गोमा और गया स्टेशन पर होगा। यह ट्रेन 6 घंटे 50 मिनट में टाटा से पटना की दूरी तय करेगी।

२ गया-हावड़ा वंदे भारत – यह ट्रेन गया से सुबह 11 बजे रवाना होगी और शाम 7 बजे हावड़ा पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव, कोडरमा, पारसनाथ, धनबाद और दुर्गापुर जैसे स्टेशनों पर होगा।

3 देवघर-वाराणसी वंदे भारत -यह ट्रेन देवघर से वाराणसी को जोड़ेगी। यह सुबह 11 बजे वैद्यनाथ धाम से रवाना और रात 9 बजे वाराणसी पहुंचेगी। इसका ठहराव जसीडीह, किऊल, नवादा, गया, सासाराम और डीडीयू जैसे स्टेशनों पर होगा।

4 भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत –यह ट्रेन भागलपुर से सुबह 11 बजे रवाना होगी और बांका, बाराहाट, मंदार हिल, हंसडीहा, नोनीहाट, दुमका, रामपुरहाट और बोलपुर होते हुए हावड़ा स्टेशन पहुंचेगी।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

यूपी उपचुनाव: समाजवादी पार्टी ने जारी की अपने उम्मीदवारों की लिस्ट

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। समाजवादी पार्टी ने अखिलेश यादव की करहल सीट से उनके भतीजे तेज प्रताप यादव को टिकट दिया है। तेज प्रताप यादव बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और राबड़ी देवी के दामाद हैं। वहीं अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को मिल्कीपुर विभानसभा की सीट दी गई है।

देखे इस लिस्ट को

 

 

Continue Reading

Trending