Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

“बिंदास जियो सोशल फाउंडेशन” की ओर से जिला अस्पताल इलाहाबाद में किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन

Published

on

रक्तदान

Loading

इलाहाबाद। बिंदास जियो सोशल फाउंडेशन की ओर से इलाहाबाद में 17 जून को एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान बिंदास जियो सोशल फाउंडेशन के संस्थापक इं० राजीव वर्मा और सह संस्थापक डॉ अमित गुप्ता ने लोगों को रक्तदान के लिए जागरुक किया।

रक्तदान शिविर के आयोजन में डॉ संजीव वर्मा, डॉ रश्मि शुक्ला, डॉ रवि रानी मिश्रा, अखिल सिंह डॉ नीलिमा द्विवेदी, डॉ सी.पी सिंह, डॉ दिनेश राव, डॉ नवनीत, प्रो. संगीता, रचना, इं. मनोज, रंजना, नीलिमा व मीडिया प्रभारी सीटू रस्तोगी, रितु गुप्ता, चेतन खन्ना ने अपना अहम योगदान दिया।

इस शिविर में जूही, पल्लवी, शैलेंद्र, बृजेश सहित 28 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में डॉ नवनीत व डॉ अर्जुन ने ‘बिंदास जियो सोशल फाउंडेशन’ (हम सब खुश रहें) टीम के लोगों को टी-शर्ट, कप और प्रमाण पत्र बाटे।

रक्तदान शिविर में डॉ त्रिभुवन यादव, विकास भारती, प्रशांत गुता, दीपक उपायाय, प्रसेनजीत विश्वकर्मा, इं० जेपी वर्मा रेनू यादव एवं कोऑर्डिनेटर अलोक सहित बल्ड बैंक की टीम उपस्थित रही।

रक्तदान करने के फायदे

1. रक्तदान एक तरीका है बेसिक हेल्थ चेकअप के लिए

इससे पहले कि आप रक्त दें, आपको किसी भी बीमारी के लिए खुद को जांचने की आवश्यकता हो सकती है। अगर आप खुद से ये जाँच छोड़ भी देते हैं तो रक्तदान केंद्र हमेशा एक बुनियादी स्वास्थ्य जांच करेंगे। उदाहरण के लिए, आपके रक्तचाप और हृदय की दर की जांच की जाएगी।

आपके खून का एक सैंपल भी टेस्ट किया जाएगा। क्या आपने हाल ही में कोई यात्रा की है, आप कौन सी दवा लेते हैं या अन्य जोखिम वाले कारकों पर आपको एक प्रश्नावली भरनी होगी। अगर समीक्षा करने वाले व्यक्ति के पास कोई और स्वास्थ्य संबंधी प्रश्न हैं, तो वे आपको अतिरिक्त प्रश्न पूछ सकते हैं। इससे आपको आपके स्वास्थ्य के बारे में किसी भी संभावित चिंता के बारे में सूचित किया जाएगा।

2. रक्तदान के लाभ हृदय के लिए

बहुत से लोग इस तथ्य से अवगत नहीं हैं कि नियमित रूप से रक्त दान आपके आयरन के स्तर पर रोक बनाए रखने में मदद कर सकता है। शरीर में अत्यधिक लोहे के निर्माण से ओक्सीडेटिव क्षति हो सकती है, जो ऊतक क्षति का प्रमुख कारण है। इसलिए, रक्त दान करना न केवल शरीर में लोहा सामग्री को नियंत्रण में रखता है बल्कि हृदय रोग के जोखिम को भी कम करता है। इसके अलावा, यह समय से पहले उम्र बढ़ने, स्ट्रोक और दिल के दौरे के जोखिम को कम करके हृदय स्वास्थ्य में सुधार भी करता है। (और पढ़ें – चेरी का प्रयोग रखे हृदय को स्वस्थ)

3. खूनदान करने का सबसे बड़ा फायदा यह हैं की इससे डोनर के अन्दर छुपी सभी बिमारियों के बारे में पता चल जाता हैं। क्योंकि रक्तदान करते समय 7 तरह के टेस्ट किये जाते हैं, अगर व्यक्ति को कोई बीमारी हैं तो उसका पता चल जाता हैं।

4. आपको जानकर अच्छा लगेगा की ब्लड डोनेट करने से कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर कण्ट्रोल में रहता हैं। इससे ज्यादा कैलोरी और फैट बर्न होती हैं। नए सेल्स बनते हैं।

प्रादेशिक

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड पर मुंबई पुलिस का आधिकारिक बयान आया सामने, कही ये बात

Published

on

Loading

मुंबई। महाराष्ट्र के दिग्गज नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले पर पुलिस का अधिकारिक बयान सामने आया है। मुंबई पुलिस ने बताया कि बाबा सिद्दीकी शनिवार रात 9:15 से 9:30 बजे के बीच अपने ऑफिस से निकलकर मुंबई के बांद्रा (पश्चिम) स्थित अपने घर की ओर जा रहे थे। तभी तीन हमलावरों ने बाबा सिद्दीकी को निशाना बनाकर गोलियां चलानी शुरू कर दीं।

गोली के हमलों से गंभीर रूप से घायल बाबा सिद्दीकी को तुरंत इलाज के लिए बांद्रा (पश्चिम) स्थित लीलावती अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आनन-फानन में पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी।

पुलिस ने बताया कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले पर निर्मल नगर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया। पुलिस ने अपराध पंजीकरण संख्या 589/2024, भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1), 109, 125 और 3(5) के तहत केस दर्ज किया है। साथ ही शस्त्र अधिनियम की धारा 3, 25, 5 और 27 तथा महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की धारा 37 और धारा 137 के तहत केस दर्ज किया है।

वारदात के बाद बाबा सिद्दीकी के 2 हत्यारों को पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस ने 2 हत्यारों के नामों का खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के नाम गुरमेल बलजीत सिंह और धर्मराज राजेश कश्यप है।

गुरमेल बलजीत सिंह 23 साल का है। वह हरियाणा का रहने वाला है। इसके साथ ही दूसरा आरोपी धर्मराज राजेश कश्यप की उम्र 19 साल है। वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। बाबा सिद्दीकी के हत्या के मामले की जांच क्राइम ब्रांच मुंबई द्वारा की जा रही है।

Continue Reading

Trending