नेशनल
CRPF के काफिले के पास हुआ धमाका, शुरूआती जांच में सामने आई चौंकाने वाली बात
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर-जम्मू हाईवे पर शनिवार को बनिहाल के पास एक संदिग्ध कार में धमाका हो गया। धमाका सेंट्रो कार में हुआ जो हाईवे पर ख़ड़ी थी।
इस धमाके में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हैरान करने वाली बात यह है कि जिस जगह धमाका हुआ उसके पास से सीआरपीएफ की 6-7 बसें गुजर रही थीं। मिली जानकारी के मुताबिक धमाके के बाद सीआरपीएफ का काफिले को रवाना कर दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बनिहाल टनल के पास रिहाइशी इलाके से दूर एक सेंट्रो कार जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर खड़ी थी। जैसे ही सीआरपीएफ का काफिला नजदीक आया कार में धमाका हो गया।
धमाके के दौरान कार में कोई मौजूद नहीं था। ड्राइवर के लापता होने की वजह से सुरक्षा एजेंसियों को आतंकी हमले की आशंका जता रहे हैं। फिलहाल, ड्राइवर की तलाश की जा रही है।
शुरुआत जांच में मामला कार में सिलेंडर ब्लास्ट का लग रहा है। कार के परखच्चे उड़ गए हैं। हालांकि, ड्राइवर के गायब होने से शक की सूई आतंकी हमले की तरफ जा रही है।
धमाका इतना जबरदस्त था कि दूर होने के बावजूद सीआरपीएफ की एक बस को मामूली नुकसाना पहुंचा है और उसके शीशे टूट गए हैं। इस धमाके में सीआरपीएफ जवान या कोई भी आम नागरिक हताहत नहीं हुआ है। फिलहाल सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
नेशनल
तकनीकी गड़बड़ी के कारण विमान की करवानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, 117 यात्री थे सवार
चेन्नई। चेन्नई से कोच्चि जा रहे एक निजी विमान में तकनीकी खराबी आ गई। ये जानकर विमान में सवार सभी यात्रियों की सांसें अटक गईं। तकनीकी खराबी का पता चलने के बाद चेन्नई में आपात स्थिति में विमान को उतारा गया। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विमान में 100 से अधिक यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे।
चेन्नई वापस लाया गया विमान
उन्होंने बताया कि सभी यात्री और अन्य सुरक्षित हैं। अधिकारियों के अनुसार, विमान 117 यात्रियों को लेकर चेन्नई से कोच्चि के लिए रवाना हुआ था। विमान हवा में ही था कि तभी पायलट को ‘तकनीकी गड़बड़ी’ का पता चला। इसके बाद विमान को चेन्नई वापस ले जाया गया।
सेफ लैंडिंग के बाद सभी यात्री सुरक्षित
एयरपोर्ट अधिकारियों की देखरेख में पायलट ने विमान को ‘आपात’ स्थिति में उतारा। अधिकारी ने कहा लैंडिंग के दौरान आवश्यक सुरक्षा उपाय किए गए और विमान को सुरक्षित रूप लैंड करा लिया गया।
-
लाइफ स्टाइल2 hours ago
उम्र बढ़ने का असर नहीं दिखेगा त्वचा पर, बस करना होगा यह काम
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
एनसीसी के प्रदेश स्तरीय कैंप कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनकर फूडमैन विशाल सिंह ने एनसीसी कैडेट्स को प्रेरित किया
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
लखनऊ में अवैध गैस गोदाम में जबरदस्त ब्लास्ट, आधा दर्जन लोग घायल
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS: मुश्किल में टीम इंडिया, पांच विकेट गिरे, पारी की हार का खतरा मंडराया
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
आइवरी कोस्ट में भीषण सड़क हादसा, दो बसों की टक्कर में 26 की मौत, 28 लोग घायल
-
प्रादेशिक2 days ago
पटना पुलिस ने खान सर को नहीं किया गिरफ्तार, तथ्यहीन पोस्ट करने वालों पर कार्रवाई करेगी बिहार पुलिस
-
मनोरंजन2 days ago
‘पुष्पा 2: द रूल’ ने दुनिया भर से कमाए 400 करोड़ रुपए
-
नेशनल2 days ago
सरकार और किसानों के बीच आज हो सकती है बातचीत