खेल-कूद
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान बने सबसे ज्यादा इनकम टैक्स देने वाले सेलिब्रिटी, खिलाड़ियों में विराट कोहली नंबर 1

मुंबई। भारत में 2024 में सबसे ज़्यादा इनकम टैक्स देने वाले सेलेब्रिटीज़ की लिस्ट जारी हो गई है। इस लिस्ट में अभिनेता शाहरुख खान सबसे ऊपर हैं। फॉर्च्यून इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख़ ने 92 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाया है। शाहरुख खान के बाद थालपति विजय, सलमान खान और अमिताभ बच्चन के नाम हैं। वहीं खिलाड़ियों की बात करें तो भारत में सबसे ज़्यादा टैक्स देने वाले सेलेब्रिटी क्रिकेटर विराट कोहली हैं, जिन्होंने 66 करोड़ रुपये का टैक्स दिया है।
सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले टॉप 10 सेलेब्स में कौन-कौन हैं?
अजय देवगन ने 42 करोड़ रुपए का टैक्स चुकाया, जबकि रणबीर कपूर ने 36 करोड़ रुपए का टैक्स अदा किया। अजय देवगन ने इस साल फिल्म ‘शैतान’ और ‘मैदान’ में नजर आ चुके हैं। वहीं क्रिकेटर एमएस धोनी 38 करोड़ रुपए के टैक्स भुगतान के साथ सातवें स्थान पर हैं। नौवें और दसवें स्थान पर ‘फाइटर’ अभिनेता ऋतिक रोशन और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 28 करोड़ रुपए का टैक्स चुकाया है।
2022 में ‘सम्मान पत्र’ पाने वाले अक्षय इस बार शीर्ष 20 में भी नहीं
आश्चर्यजनक रूप से अभिनेता अक्षय कुमार का नाम शीर्ष 20 आयकरदाताओं में नहीं है, जिन्हें 2022 में सबसे ज्यादा आयकर भरने के लिए आयकर विभाग ने ‘सम्मान पत्र’ दिया था। फॉच्र्यून इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2024 में आयकर भरने वाली दस शीर्ष हस्तियों में सात फिल्मों से, जबकि तीन क्रिकेट से हैं।
खेल-कूद
Mr 360 डिग्री के नाम से मशहूर क्रिकेटर एबी डिविलियर्स आज मना रहे हैं अपना 41वां जन्मदिन

नई दिल्ली। क्रिकेट के इतिहास में जब-जब विस्फोटक बल्लेबाजों या खिलाड़ियों का जिक्र होगा इस लिस्ट में एक खिलाड़ी का नाम हमेशा शामिल होगा और ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स का नाम होगा। आज 17 फरवरी को डिविलियर्स अपना 41वां बर्थडे मना रहे हैं।
एबी डिविलियर्स के जन्मदिन पर आइए उनके कुछ धाकड़ रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं जिन्हें तोड़ पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए लगभग नामुमकिन होगा। इसी के साथ आपको बता दें कि हाल ही में डिविलियर्स ने क्रिकेट में वापसी का पोस्ट शेयर किया था। जिसके बाद से उनके फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई थी।
वनडे में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड
डिविलियर्स के नाम वनडे फॉर्मेट में सबसे कम गेंदों में शतक लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। साल 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में डिविलियर्स की आक्रामक बल्लेबाजी के आगे विंडीज टीम के एक भी गेंदबाज की ना चली और उन्होंने सिर्फ 31 गेंदों में शतक जड़ दिया। एबी डिविलियर्स से पहले ये रिकॉर्ड कीवी टीम के बल्लेबाज कोरी एंडरसन के नाम पर था, जिन्होंने साल 2014 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए मैच में 36 गेंदों में शतकीय पारी खेली थी।
एबी डिविलियर्स का इंटरनेशनल क्रिकेट में रिकॉर्ड देखा जाए तो उसमें 114 टेस्ट मैचों में उनके नाम 8765 रन दर्ज हैं, जिसमें 22 शतकीय और 46 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं। वनडे में डिविलियर्स ने 228 मुकाबले खेले हैं और उसमें उन्होंने 53.5 के औसत से 9577 रन बनाए हैं। वनडे में डिविलियर्स ने 53 अर्धशतकीय और 25 शतकीय पारियां खेली हैं। इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में डिविलियर्स ने 78 मैचों में खेलते हुए 1672 रन बनाने के साथ 10 अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
नेशनल3 days ago
महाकुम्भ में आस्था की डुबकी लगाएंगे राहुल-प्रियंका, कांग्रेस के इस नेता ने की पुष्टि
-
नेशनल3 days ago
अरविंद केजरीवाल की बढ़ेंगी मुश्किलें, ‘शीशमहल’ मामले में सीवीसी ने दिए जांच के आदेश
-
नेशनल3 days ago
जम्मू-कश्मीर में टेरर लिंक के चलते तीन सरकारी कर्मचारी बर्खास्त, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने लिया एक्शन
-
करियर3 days ago
CBSE 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू, 42 लाख छात्र होंगे शामिल
-
नेशनल2 days ago
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ को लेकर क्या बोले केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव
-
राजनीति2 days ago
बेंगलुरु की विशेष सीबीआई कोर्ट ने जयललिता की संपत्ति को जब्त करने का सुनाया फैसला
-
प्रादेशिक2 days ago
जेडीयू नेता राजीव रंजन की विपक्ष को नसीहत, संख्याओं को लेकर नहीं करनी चाहिए राजनीति