Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

Vogue Beauty Awards 2018: इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने अवॉर्ड नाइट में लगाए चार चांद, देखें PHOTOS

Published

on

Loading

इस साल के सबसे बड़े अवॉर्ड शो में से एक वोग ब्यूटी अवॉर्ड्स 2018 में बॉलीवुड स्टार्स शामिल हुए थे। रेड कार्पेट पर दीया मिर्ज़ा, मल्लिका शेरावत, रिचा चड्ढा जैसे कई स्टार्स नज़र आए हैं। किंग खान शाहरुख अल्टीमेट मैन ऑफ द डिकेड चुने गए। सैक्रेड गेम्स स्टार सैफ अली खान को ब्यूटीफुल मैन ऑफ द ईयर चुना गया।

साभार – इंटरनेट

नुसरत सिल्वर मरमेड गाउन में ग्लैमरस नजर आईं।

साभार – इंटरनेट

बता दें सुहाना वॉग मैगजीन की कवर गर्ल बनी हैं। मैगजीन के अगस्त महीने के अंक में ये स्टनिंग स्टार किड कवर गर्ल के तौर पर नजर आएंगी।

साभार – इंटरनेट

यामी गौतम रेड कोट-पैंट में नजर आईं।

साभार – इंटरनेट

अवॉर्ड शो में रिचा चड्ढा भी पहुंची।

साभार – इंटरनेट

एक्ट्रेस तारा शर्मा को भी अवॉर्ड शो के रेड कार्पेट पर देखा गया।

साभार – इंटरनेट

मल्लिका शेरावत भी अवॉर्ड शो के मौके पर इस अंदाज़ में नज़र आईं।

साभार – इंटरनेट

एक्ट्रेस और फिटनेस क्वीन मंदिरा बेदी भी इस शो में पहुंची हैं।

साभार – इंटरनेट

कंगना इस शो में डिजाइनर गौरव गुप्ता के शानदार रेड गाउन में दिखीं। क्वीन ने अपने लुक को तनिष्क के डायमंड नेकपीस से कम्पलीट किया।

साभार – इंटरनेट

इस अवॉर्ड शो में दीया मिर्जा काफी ग्लैमरस अंदाज़ में नज़र आईं। इस मौके पर उन्होंने लाल रंग की ड्रेस पहनी हुई थी। दीया मिर्जा निखिल थाम्बी के डिजानइर सैटिन गाउन में दिखीं।

साभार – इंटरनेट

बॉलीवुड की टाइगरेस कटरीना कैफ Ong-Oaj Pairam के गाउन में दिखीं।

साभार – इंटरनेट

वॉग ब्यूटी अवॉर्ड 2018 में कंगना रनौत को ब्यूटी ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से नवाजा गया। श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर को फ्रेश फेस ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला। फन्ने खां स्टार राजकुमार राव मैन ऑफ मोमेंट चुने गए। धड़क एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर Ralph & Ruso के शिमर गाउन में दिखीं।

मनोरंजन

गदर जैसी हिट फिल्मों में अभिनय कर चुके टोनी मीरचंदानी का निधन

Published

on

By

Loading

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता टोनी मीरचंदानी का आज सोमवार को स्वास्थ्य समस्याओं के चलते अभिनेता का निधन हो गया। बता दें अभिनेता टोनी ‘कोई मिल गया’ और ‘गदर’ जैसी फिल्मों से दर्शकों के बीच मशहूर हुए थे। अभिनेता के निधन से सिनेमा जगत में मातम छाया हुआ है। दिवंगत अभिनेता के परिवार में उनकी पत्नी रमा मीरचंदानी और बेटी श्लोका मीरचंदानी हैं।

गदर जैसी हिट फिल्मों में कर चुके है अभिनय

टोनी मीरचंदानी ने फिल्मों के अलावा टीवी शो में भी काम किया है। वह एक मल्टी टैलेंटेड एक्टर थे। ‘कोई मिल गया’ में उनके रोल को दर्शकों ने खूब सराहा था। ‘गदर’ से भी उन्होंने दर्शकों के मन पर गहरी छाप छोड़ी। एक्टर का काम कला के प्रति उनके जुनून को दर्शाता था। वह टीवी जगत के भी एक लोकप्रिय अभिनेता थे। उन्होंने कई शो में काम किया। उन्हें स्क्रीन पर बेहतरीन किरदार निभाने में महारत हासिल थी जो एक एक्टर के तौर पर उनकी काबिलियत को बयां करता था। वह अक्सर सेट पर नए एक्टर्स को सलाह देते थे, जिसका खुलासा उनके को-एक्टर्स ने कई इंटरव्यू में किया था।

Continue Reading

Trending