Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज : 180 रनों पर ढेर हुई भारतीय टीम, स्टार्क ने झटके 6 विकेट

Published

on

Loading

एडिलेड। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच का एडिलेड में आज यानी 6 दिसंबर से आगाज हो चुका है। एडिलेड में खेले जा रहे इस डे-नाइट टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय पारी का आगाज बेहद खराब रहा। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने पारी की पहली ही गेंद पर यशस्वी जायसवाल को LBW आउट कर दिया। केएल और शुभमन गिल ने कुछ हद तक पारी को संभालने का काम किया लेकिन पार्टनरशिप टूटते ही भारतीय टीम महज 180 रन पर ढेर हो गई।

भारत के खिलाफ टेस्ट और वनडे दोनों में 6+ विकेट लेने वाले गेंदबाज

इमरान खान (3 टेस्ट मैच और 1 वनडे)
मुथैया मुरलीधरन (3 टेस्ट मैच और 1 वनडे)
अजंता मेंडिस (1 टेस्ट मैच और 1 वनडे)
मिचेल स्टार्क (1 टेस्ट मैच और 1 वनडे)

मैच का लेखा – जोखा

टीम इंडिया ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दमदार शुरुआत करते हुए 1 विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए हैं। दूसरे दिन के खेल में ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लाबुशेन (20) और नाथन मैकस्वीनी पारी (38) को आगे बढ़ाएंगे। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह एकमात्र विकेट लने वाले गेंदबाज रहे।

 

 

Continue Reading

खेल-कूद

शादी के बंधन में बंधे भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो

Published

on

Loading

नई दिल्ली। भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने 19 जनवरी को सोशल मीडिया के जरिए तस्वीरें शेयर करके अपनी शादी की जानकारी दी. नीरज की पत्नी का नाम हिमानी मोर है. ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि आखिर नीरज चोपड़ा की वाइफ हिमानी मोर कौन है. फैंस यह जानने के लिए उत्सुक है कि हिमानी क्या करती हैं?

तो आपको बता दें कि हिमानी मोर टेनिस खिलाड़ी रह चुकी हैं. हिमानी हरियाणा के सोनीपत से आती हैं और वह अमेरिका में पढ़ाई कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नीरज चोपड़ा और हिमानी मोर की शादी तस्वीर साझा करने से 2 दिन पहले ही हो चुकी थी. हालांकि यह साफ नहीं हो सका कि दोनों की शादी कहां हुई है.

टेनिस से हिमानी का रिश्ता

बताते चलें कि नीरज चोपड़ा की तरह हिमानी भी एक एथलीट रह चुकी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिमानी टेनिस खेल चुकी है. उन्होंने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी टेनिस गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया है. हिमानी ने 2017 में भारत के लिए वर्ल्ड यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था.

गौरतलब है कि खेल जगत से हिमानी का पुराना रिश्ता रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिमानी मोर फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी से स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही हैं. हिमानी दिल्ली मिरांडा हाउस की स्टूडेंट भी रह चुकी है जहां उन्होंने पॉलिटिकल साइंस और फिजिकल एजुकेशन में बैचलर की डिग्री हासिल की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक हिमानी फ्रैंकलिन यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट कोच भी रही हैं.

नीरज चोपड़ा ने गुपचुप की शादी

नीरज चोपड़ा ने बीते रविवार (19 जनवरी) सोशल मीडिया के जरिए तस्वीरें शेयर कर शादी की जानकारी साझा की थी. नीरज ने शादी समारोह की तीन तस्वीरें शेयर की. तस्वीरों को कैप्शन देते हुए नीरज ने लिखा, ” जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की.” भारतीय जैवलिन थ्रोअर ने बड़े ही गुपचुप अंदाज में अपनी शादी रचाई.

 

 

 

 

Continue Reading

Trending