Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के कांग्रेस में शामिल होने पर बोले बृजभूषण शरण सिंह, ये एक राजनीतिक षड़यंत्र था

Published

on

Loading

चंडीगढ़। हरियाणा विधान सभा चुनाव से पहले रेसलर बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट कांग्रेस में शामिल हो गए है। इस पर पूर्व सांसद व कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का बयान आया है। उन्होंने ने कहा कि आज से 2 साल पहले जब ये लोग धरने पर बैठे थे। मैं तब से ये कह रहा था कि ये एक राजनीतिक षड़यंत्र था। इस धरने के दौरान विपक्षी पार्टियों ने इनका साथ दिया।

उन्होंने कहा, “हरियाणा खेल के क्षेत्र में भारत का सिरमौर है। उन्होंने कुश्ती गतिविधियों को लगभग 2.5 साल तक रोक दिया। क्या यह सच नहीं है कि बजरंग एशियाई खेलों में बिना ट्रायल के चले गए? मैं उन लोगों से पूछना चाहता हूं जो कुश्ती के विशेषज्ञ हैं। मैं विनेश फोगाट से पूछना चाहता हूं कि क्या कोई खिलाड़ी एक दिन में 2 भार श्रेणियों में ट्रायल दे सकता है?”

उन्होंने कहा, “क्या वजन मापने के बाद 5 घंटे के लिए ट्रायल रोके जा सकते हैं? आप कुश्ती नहीं जीते, आप धोखाधड़ी करके वहां गए थे। भगवान ने आपको उसी की सजा दी है।” उन्होंने कहा कि मैं बेटियों का अपमान करने का दोषी नहीं हूं। अगर कोई बेटियों का अपमान करने का दोषी है, तो वह बजरंग और विनेश हैं और जिसने इसकी पटकथा लिखी, भूपेंद्र हुड्डा इसके लिए जिम्मेदार हैं। अगर वे (भाजपा) मुझसे (हरियाणा चुनाव में प्रचार करने के लिए) कहेंगे, तो मैं जा सकता हूं। एक दिन कांग्रेस को इसका पछतावा होगा।”

बीजेपी से नाराज दिखे 

बीजेपी नेता पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अपनी पार्टी पर भी आरोप लगाया और कहा कि जब ये लोग धरना दे रहे थे तब बीजेपी के किसी भी बड़े नेता ने मेरा साथ नहीं दिया। अगर पार्टी मेरा साथ देती तो मेरे ऊपर फर्जी की एफआईआर ना लिखी जाती। अगर एफआईआर दर्ज भी हो जाती तो चार्जशीट दाखिल ना होती। जब पहलवान लोग धरना दे रहे थे, तब बीजेपी सच्चाई का पता लगा रही थी।

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि वो सारी (महिला पहलवान) झूठ बोल रही थी। पर जब इन लोगों ने इतने दिनों तक धरना दिया इसलिए देश के कुछ लोगों को भरोसा हो गया था। और कुछ विपक्षी पार्टियों को भी इसलिए इनका साथ दे रही थी। इस धरने के पीछे मैंने शुरू से कहा है कि हरियाणा कांग्रेस के नेता दीपेंद्र हुड्डा और भूपिंदर हुड्डा ने मेरे खिलाफ साजिश रची थी। ये लोग मुझे कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद से हटाना चाहते थे। और अपने परिवार के लोगों को इस पद पर बैठना चाहते थे। जोकि इसमें वो सफल नहीं हुए।

नेशनल

हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी को बताया “पनौती”

Published

on

Loading

नई दिल्ली | हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की है. इसी बीच कल्कि पीठाधीश्वर और पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर तंज कसते हुए निशाना साधा है. इसके साथ ही आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा को पनौती बना दिया है.

प्रमोद कृष्णम ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-“राम मन्दिर का “नाच गाना” हुड्डा जी को ले डूबा राहुल जी, आप तो सच में बहुत बड़ी “पनौती” निकले.” बता दें कि राहुल गांधी हरियाणा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि राम मंदिर के उद्घाटन के समय नाच गाना हो रहा था. राहुल गांधी के इस बयान साधु-संतों ने भी आपत्ति जताई थी।

Continue Reading

Trending