छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में विभिन्न पदों के लिए बंपर भर्ती, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दी जानकारी
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के विभिन्न विभागों में युवाओं की भर्ती का सिलसिला वृहद पैमाने पर शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पहल पर अब तक लगभग 19 विभागों में 8971 पदों की भर्ती के लिए वित्त विभाग ने अपनी मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री श्री साय की मंशानुरूप विभागों में भर्ती की प्रक्रिया अनवरत रूप से जारी रहेगी।
मुख्यमंत्री श्री साय की पहल पर वित्त विभाग ने आज नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण में 96 पद, विद्युत निरीक्षक कार्यालय में 27 और न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) में वैज्ञानिक अधिकारी के 28 रिक्त पदों पर भर्ती को स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस तरह तीनों विभागों में कुल 151 विभिन्न पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हो गया है।
नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण में कुल 96 रिक्त पदों के तहत प्रबंधक (वित्त एवं लेखा) और प्रबंधक (जनसंपर्क) के 1-1 पदों पर एवं सहायक अभियंता (सिविल/लो.स्वा.या) के 8, सहायक अभियंता (विद्युत), सहायक अभियंता (यांत्रिकी) तथा सहायक अभियंता (आईटी/कम्प्यूटर साइंस) के 1-1 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके अलावा सहायक योजनाकार/वास्तुकार के कुल 4, सहायक प्रोग्रामर के 3, सहायक प्रबंधक (वित्त एवं लेखा) के 2, उप अभियंता (सिविल/लो.स्वा.या) के 21, उप अभियंता (यांत्रिकी) और उप अभियंता (आईटी/कम्प्यूटर साइंस) के 1-1 शीघ्रलेखक (हिन्दी/अंग्रेजी) के 13, लेखापाल के 3, सहायक मानचित्रकार के 4, अनुरेखक के 4 और सहायक ग्रेड-03 के 26 पदों पर भर्ती को मंजूरी दी गई है।
मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार वित्त विभाग से स्वीकृति मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, कृषि विभाग, ग्रामीण आजीविका मिशन, गृह विभाग, विधि विभाग, आदिम जाति कल्याण, वन एवं पर्यावरण विभाग, उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण, एनआरडीए, विद्युत विभाग अपने-अपने विभागों में भर्ती प्रक्रिया आगे बढ़ाने में लगे हैं। नई भर्ती से विभागों की दक्षता में वृद्धि के साथ विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं को नई दिशा एवं गति मिलेगी और छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय लगातार छत्तीसगढ़ में युवाओं को शिक्षा एवं रोजगार में नए अवसर प्रदान करने के लिए कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री साय की पहल पर पुलिस विभाग सहित अन्य शासकीय भर्तियों में युवाओं के लिए निर्धारित अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट का लाभ भी युवाओं को मिल रहा है।
छत्तीसगढ़
सीएम विष्णु देव साय ने एक कार्यक्रम में महिला उद्यमियों को किया सम्मानित
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गुरुवार को एक कार्यक्रम में महिला उद्यमियों को सम्मानित किया। नगरी प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश भर के नगरीय निकाय क्षेत्र से बड़ी संख्या में माताएं-बहनें आईं, जिन्होंने स्ट्रीट वेंडर्स के रूप में काम कर समाज में अच्छा योगदान दिया है।
कार्यक्रम के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि यह कार्यक्रम एक बहुत ही महत्वपूर्ण अवसर है, जिसमें उन सभी महिलाओं को सम्मानित कर रहे हैं जिन्होंने समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए अपना योगदान दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अभिनव योजना के तहत, बिना ब्याज और बिना गारंटी के लोन की सुविधा प्रदान की जाती है। इस योजना में सरकार खुद गारंटी देती है और जो महिलाएं अच्छा काम करती हैं, उन्हें और बड़ा लोन मिलता है।
उन्होंने बताया कि यह योजना छत्तीसगढ़ में एक आर्थिक क्रांति का रूप ले चुकी है और प्रदेश की महिलाएं इसके माध्यम से न केवल अपनी स्थिति मजबूत कर रही हैं, बल्कि समाज में भी एक नया उदाहरण पेश कर रही हैं। केंद्रीय कैबिनेट से ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ को मंजूरी मिलने पर उन्होंने कहा कि यह एक बहुत ही अच्छा कदम है, जो देश के विकास के लिए लाभकारी साबित होगा। इससे समय की बचत होगी और पैसे की भी बचत होगी। यदि यह योजना लागू होती है तो इससे देश का कल्याण होगा।
-
आध्यात्म1 day ago
ये छोटी छोटी आदतें बदल देंगी आपका भाग्य, आज से ही अपनाएं
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है पैदल चलना, जानें क्या होगा लाभ
-
राजनीति2 days ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी नहीं करेंगी कोई गठबंधन, अरविंद केजरीवाल ने किया खंडन
-
राजनीति2 days ago
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली दंगो का आरोपी ताहिर हुसैन को दिया पहला टिकट
-
नेशनल2 days ago
पत्नी से परेशान सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने की आत्महत्या, जानें क्या है वजह
-
मनोरंजन2 days ago
“गदर 2” के एक्टर मुश्ताक खान का अपहरण, फिरौती मांगने सहित जान से मारने की धमकी
-
राजनीति2 days ago
आम आदमी पार्टी के विधायक अब्दुल रहमान ने छोड़ी पार्टी, कांग्रेस में शामिल
-
नेशनल2 days ago
किसान अब इस तारीख को करेंगे दिल्ली कूच, सरवन सिंह पंढेर ने किया ऐलान