Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

क्रिकेट

बुमराह ने रचा इतिहास, WTC में 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज

Published

on

Bumrah created history first Indian fast bowler to take more than 100 wickets in WTC

Loading

नई दिल्ली। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में जबरदस्त वापसी करते हुए दूसरा मुकाबला 106 रन से अपने नाम किया। विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह का कहर देखने को मिला।

पहली पारी में तो उनकी गेंद को इंग्लिश बल्लेबाज समझ ही नहीं पाए, जबकि दूसरी पारी में वह और रविचंद्रन अश्विन टीम इंडिया की जीत के असली हीरो रहे। बुमराह ने विशाखापत्तनम टेस्ट की पहली पारी में छह और दूसरी पारी में तीन विकेट लिए। इसी के साथ इस स्टार भारतीय तेज गेंदबाज ने एक खास मुकाम भी हासिल किया।

WTC में 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज

वह 2019 में शुरू हुए विश्व टेस्ट चैंपियशनशिप (WTC) में 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज और ओवरऑल दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उनसे आगे सिर्फ अश्विन हैं, जिनके नाम इस प्रतियोगिता में 157 विकेट हैं। पहली पारी में छठा विकेट लेते ही बुमराह ने खास मुकाम हासिल किया।

फिलहाल WTC में उनके नाम 24 मैचों में कुल 106 विकेट हैं। वह इस प्रतियोगिता में 100+ विकेट लेने वाले कुल मिलाकर नौवें गेंदबाज हैं। वहीं, तेज गेंदबाजों में वह सातवें हैं। उनसे पहले पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, स्टुअर्ट ब्रॉड, कगिसो रबाडा, टिम साउदी और जेम्स एंडरसन यह मुकाम हासिल कर चुके हैं। इसके अलावा दो स्पिनर नाथन लियोन और अश्विन हैं। लियोन डब्ल्यूटीसी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में शीर्ष पर हैं। उनके नाम 174 विकेट हैं।

WTC में बुमराह के 100वें शिकार जॉनी बेयरस्टो रहे। बुमराह के टेस्ट में 150 विकेट भी पूरे हो गए हैं। बुमराह के नाम 34 टेस्ट में 155 विकेट हैं और 27 रन देकर छह विकेट पारी में उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी रही है। उन्हें विशाखापत्तनम टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया।

क्रिकेट

वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में आज श्रीलंका से भिड़ेगा भारत, रोहित और विराट का दिखेगा दम

Published

on

Loading

नई दिल्ली। टी20 सीरीज में 3-0 से जीत के बाद भारतीय टीम आज से शुरू हो रहे वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में श्रीलंका से भिड़ेगी। मैच को लेकर फैंस में काफी उत्साह है क्योंकि टी 20 क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली आज उन्हें खेलते दिखाई देंगे। भारतीय टीम ने युवाओं के दम पर टी 20 सीरीज अपने नाम कर ली है। फिलहाल अब वनडे टीम में विराट और रोहित के आ जाने से टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। फैंस को भरोसा है कि वनडे सीरीज भी टीम इंडिया अपने नाम करेगी।

क्या विराट और गंभीर मिलकर भारतीय टीम को आगे ले जा पाएंगे

दरअसल ये बात इसलिए निकलकर आ रही है क्योंकि 2023 में आईपीएल मैच के दौरान गंभीर और विराट कोहली के बीच नोकझोंक देखने को मिली थी। फैंस का कहना है कि विराट और गंभीर दोनों अग्रेसिव नेचर के हैं। फैंस को डर है कि अगर गौतम गंभीर कोई ऐसा फैसला लेते हैं जो विराट को पसंद न आये तो इसका असर टीम इंडिया के प्रदर्शन पर पड़ेगा। हालांकि कल हुए प्रैक्टिस मैच में विराट और गंभीर दोनों एक दूसरे के साथ मस्ती करते हुए नज़र आए थे।

श्रीलंका के खिलाफ संभावित भारतीय प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत/केएल राहुल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

भारत के खिलाफ श्रीलंका की संभावित प्लेइंग 11

चरित असलांका (कप्तान ) वानंदु हसरंगा कुसल मेंडिस अकीला धनंजय पाथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो,सदीरा समरविक्रमा, कामिंदु मेंडिस, जेनिथ लियानगे, निशान मदुश्का।

Continue Reading

Trending