मनोरंजन
नेपाल में बस हादसा : पोखरा से काठमांडू जा रही एक भारतीय बस नदी में गिरी 14 यात्रियों की मौत,16 को बचाया गया
नेपाल बस एक्सीडेंट:नेपाल में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया।पोखरा से काठमांडू जा रही एक भारतीय बस नदी में गिर गई। इस बस में करीब 40 भारतीय सवार थे। यह बस तनहुन जिले में मार्सयांगडी नदी में गिरी है। नेपाल के अधिकारी की तरफ से मिली अब तक की जानकरी के मुताबिक यह बस बस पोखरा से काठमांडू जा रही थी। यूपी नंबर की बस बताई जा रही है।बस में कुल 40 यात्री सवार थे। 14 की मौत हो गई है जबकि 16 यात्रियों को बचा लिया गया है।
बता दें कि यह पूरी घटना नेपाल के तनहुं जिले के अबुखैरेनी क्षेत्र की है. वहीं इस बस दुर्घटना में (Nepal Bus Accident) अब तक 14 लोगों की मौत हो गयी है. जबकि 16 घायल यात्रियों को सुरक्षित बचाया गया है. फ़िलहाल राहत बचाव का कार्य जारी है. जानकारी के अनुसार, यह बस पोखरा के एक रिजॉर्ट में ठहरे भारत के यात्रियों को लेकर काठमांडू की ओर रवाना हुई थी. फ़िलहाल पुलिस अभी बस के नदी में गिरने के कारणों की जांच की जा रही है. इस घटना के बाद स्थानीय समुदाय और यात्रियों के बीच शोक की लहर पैदा कर दी है.
मनोरंजन
मशहूर फिल्म निर्माता और निर्देशक सुभाष घई की तबियत बिगड़ी, लीलावती अस्पताल में भर्ती
नई दिल्ली। मशहूर फिल्म निर्माता और निर्देशक सुभाष घई को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 79 वर्षीय को सांस संबंधी समस्याओं, कमजोरी और बार-बार चक्कर आने के बाद बुधवार को आईसीयू में ले जाया गया था। अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, घई वर्तमान में न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. विजय चौधरी, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. नितिन गोखले और पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. जलील पारकर सहित विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम की कड़ी निगरानी में हैं।
कौन हैं सुभाष घई?
राम लखन (1989), खलनायक (1993), हीरो (1983), कर्ज़ (1980) जैसी फिल्में बनाने वाले सुभाष घई एक दिग्गज डायरेक्टर हैं। सुभाष घई को शोमैन के नाम से भी जाना जाता है। 1976 से सुभाष फिल्मों का निर्देशन कर रहे हैं। सुभाष ने 1976 में फिल्म कालीचरण (1976) से शुरुआत की, यह फिल्म उन्होंने बिना किसी पूर्व निर्देशन अनुभव के बनाई। एनएन सिप्पी के पास आने से पहले फिल्म को सात बार खारिज कर दिया गया था, जिन्होंने घई को मौका दिया था। इसके बाद उन्होंने दो साल बाद विश्वनाथ (1978) के साथ काम किया, लेकिन अपनी तीसरी फिल्म और पहली बार अपने मुक्ता आर्ट्स बैनर के तहत, कर्ज़ (1980) के साथ बड़ी सफलता हासिल की। ऋषि कपूर और टीना मुनीम की हिट जोड़ी के साथ, कर्ज़ ने सुभाष और लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल को एक साथ लाया। सुभाष घई अब तक बॉलीवुड में कई फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं। जिनमें से कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही हैं।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
उम्र बढ़ने का असर नहीं दिखेगा त्वचा पर, बस करना होगा यह काम
-
नेशनल3 days ago
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार, हजरत निजामुद्दीन के प्रमुख उलेमाओं ने, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
मशहूर फिल्म निर्माता और निर्देशक सुभाष घई की तबियत बिगड़ी, लीलावती अस्पताल में भर्ती
-
नेशनल3 days ago
किसानों ने दिल्ली की ओर कूच करने की कोशिश, जमकर हुआ बवाल
-
खेल-कूद3 days ago
ऑस्ट्रेलिया ने जीता दूसरा टेस्ट मैच, भारतीय बल्लेबाजों का रहा बुरा हाल
-
प्रादेशिक3 days ago
मनाली में रिजॉर्ट जलकर खाक, कीमत 30 करोड़ के आसपास
-
पंजाब3 days ago
पंजाब सरकार ने अनुसूचित जाति के छात्रों को दी बड़ी खुशखबरी, जानें क्या है खबर
-
नेशनल2 days ago
तकनीकी गड़बड़ी के कारण विमान की करवानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, 117 यात्री थे सवार