नेशनल
अब बस से पहुंचिए दिल्ली से लंदन, 15 लाख का खर्च, मिलेंगी ये सुविधाएं BRIJESH SINGH
नई दिल्ली।अगर कोई आपसे कहे कि आप बस से दिल्ली से लंदन जा सकेंगे तो आपको ये कोरी कल्पना लगेगी। लेकिन अब ये सच हो गया है। आप दिल्ली से लंदन तक का सफर बस से कर सकते हैं। इसके लिए आपको 15 लाख रु खर्च करने होंगे। गुरुग्राम की प्राइवेट ट्रैवलर कंपनी ने 15 अगस्त को एक बस लॉन्च की जिसका नाम ‘बस टू लंदन है। इस बस के जरिए 70 दिनों में आप दिल्ली से लंदन पहुंच सकते हैं, वह भी सड़क के रास्ते और ये सफर एक तरफा होगा।
70 दिन के दिल्ली से लंदन के सफर में आपको 18 अन्य देशों से होकर गुजरना पड़ेगा, जिसमें इंडिया, म्यांमार, थाईलैंड, लाओस, चीन, किर्गिस्तान, उज्बेकिस्तान, कजाखस्तान, रूस, लातविया, लिथुआनिया, पोलैंड, चेक गणराज्य, जर्मनी, नीदरलैंड, बेल्जियम, फ्रांस और यूनाइटेड किंगडम. हालांकि कई लोगों के मन में ये सवाल होगा कि ये कैसे मुमकिन होगा।
दरअसल दिल्ली निवासी दो शख्स तुषार और संजय मदान, दोनों पहले भी सड़क के रास्ते दिल्ली से लंदन जा चुके हैं. इतना ही नहीं, दोनों ने 2017, 2018 और 2019 में कार से ये सफर तय किया था। उसी तर्ज पर इस बार 20 लोगों के साथ ये सफर बस से पूरा करने का प्लान किया है।
‘बस टू लंदन’ के इस सफर में आपको हर सुविधा दी जाएगी. इस सफर के लिए खास तरीके की बस तैयार की जा रही है। इस बस में 20 सवारियों के बैठने का इंतजाम होगा और सभी सीटें बिजनेस क्लास की होंगी। बस में 20 सवारी के अलावा 4 अन्य लोग और होंगे, जिसमें एक ड्राइवर, एक असिस्टेंट ड्राइवर, ऑर्गेनाइजर की तरफ से एक शख्स और एक गाइड होगा। दरअसल, 18 देशों के इस सफर में गाइड बदलते रहेंगे, जिससे कि यात्रियों को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो।
अब आपके मन में ये सवाल जरूर होगा कि सफर पूरा करने के लिए वीजा और कितना पैसा लगेगा? तो आपको बता दें की एक व्यक्ति को इस सफर के लिए 10 वीजा की जरूरत होगी। वहीं सवारियों को किसी तरह की परेशानी ना हो, इसके लिए यह ट्रैवलर कंपनी ही आपके वीजा का पूरा इंतजाम करेगी।
नेशनल
आज फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखेंगे पीएम मोदी, कई सांसद और मंत्री भी रहेंगे साथ
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4 बजे मंत्रियों और कई सांसदों के साथ विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखेंगे। मोदी पहले भी इस फिल्म की कई मौके पर तारीफ कर चुकें हैं। विक्रांत मैसी फिल्म में मुख्य भूमिका में है।
मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार शाम 4 बजे पीएम मोदी लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के साथ संसद भवन के बाल योगी ऑडिटोरियम में फिल्म द साबरमती रिपोर्ट देखेंगे। यह फिल्म चर्चित गोधरा कांड पर आधारित है। फिल्म रिलीज के बाद से ही सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म देखने से पहले भी पीएम मोदी ने कई बार इसकी तारीफ की है।
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था- ‘बिल्कुल सही. यह अच्छी बात है कि अब सच सामने आ रहा है और वह भी ऐसे कि आम लोग भी इसे देख सकें, एक झूठी कहानी सीमित समय तक ही चल सकती है। आखिरकार, तथ्य हमेशा सामने आता हैं!
इससे पहले भी प्रधामंत्री कुछ फिल्मों की तारीफ कर चुके हैं। 2022 में रिलीज हुई विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स को भी पीएम ने सराहा था, जिसमें अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार जैसे कलाकार थे। इसके अलावा अदा शर्मा की द केरल स्टोरी की भी प्रधानमंत्री ने तारीफ की थी. फिल्म 5 मई 2023 को रिलीज हुई थी।
-
झारखण्ड3 days ago
झारखंड में इस दिन रिलीज होगी मंईयां सम्मान योजना की किश्त, 1,000 की जगह अब मिलेंगे 2500 रु
-
मनोरंजन2 days ago
सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर को छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी की ओर से 850 करोड़ का लीगल नोटिस
-
नेशनल3 days ago
केजरीवाल ने सदन में पूछा सवाल, क्या लॉरेंस बिश्नोई को बीजेपी की तरफ से संरक्षण प्राप्त है
-
नेशनल2 days ago
गर्भवती महिला को छह महीने की जमानत, बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच ने सुनाया फैसला
-
खेल-कूद2 days ago
नेपाल प्रीमियर लीग में अपना जलवा दिखाएंगे भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
इच्छामृत्यु को कानूनी दर्जा देने के लिए ब्रिटिश संसद में बिल पास, पूरी तरह समझे कानून
-
गुजरात2 days ago
200 रुपये के लिए देश से गद्दारी, पकिस्तान एजेंट को देता था खबर
-
प्रादेशिक2 days ago
यात्री बस में देख रहा था डिबेट, ड्राइवर और कंडक्टर को सरकार की ओर से नोटिस जारी