Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्य राज्य

अगले सात दिनों में देश में लागू हो जाएगा CAA, बंगाल में केंद्रीय मंत्री ने किया बड़ा दावा

Published

on

Shantanu thakur on CAA

Loading

कोलकाता। लोकसभा चुनाव से पहले संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के क्रियान्वयन की खबरों के बीच केंद्रीय जहाजरानी राज्यमंत्री शांतनु ठाकुर ने बड़ा दावा किया है कि देश में अगले एक सप्ताह में सीएए लागू हो जाएगा। बंगाल के बनगांव से भाजपा सांसद ठाकुर ने कहा कि मैं ये गारंटी दे रहा हूं कि अगले सात दिनों में सिर्फ बंगाल ही नहीं बल्कि पूरे देश में CAA लागू होगा। दक्षिण 24 परगना जिले के काकद्वीप में एक सार्वजनिक बैठक में उन्होंने यह दावा किया।

CAA लागू ही होगा

मंत्री ने स्पष्ट कहा कि CAA लागू करने को लेकर कोई संशय नहीं है। इससे पहले दिसंबर में बंगाल दौरे पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने CAA को देश का कानून बताते हुए कहा था कि इसके लागू होने से कोई नहीं रोक सकता है। उन्होंने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व तृणमूल पर CAA को लेकर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया था।

इधर, ठाकुर के दावे पर राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने फिर दोहराया कि राज्य में CAA किसी हाल में लागू नहीं होगा। तृणमूल के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल घोष ने भाजपा व केंद्र पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव से पहले लोगों को गुमराह करने के लिए ऐसी खबरें फैलाई जा रही है।

2019 में पारित हुआ था CAA कानून

दरअसल, इस कानून के तहत बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से 31 दिसंबर 2014 तक भारत आए प्रताड़ित गैर मुस्लिमों (हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई) को भारत की नागरिकता दी जाएगी। दिसंबर 2019 में ही संसद से सीएए पारित किया गया था।

कानून पारित होने और राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद देश के कुछ हिस्सों में इसको लेकर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए थे। इसके बाद कोरोना महामारी भी आ गया। इसके चलते इस कानून का अब तक क्रियान्वयन नहीं हो सका है।

2020 में बंगाल विधानसभा ने सीएए के खिलाफ प्रस्ताव भी पारित किया था। ममता व तृणमूल सीएए का लगातार विरोध कर रही हैं। ममता बार-बार दोहरा चुकी हैं कि बंगाल में हम CAA, NPR और NRC की अनुमति नहीं देंगे।

अन्य राज्य

महाराष्ट्र के पुणे में 27 वर्षीय युवक को प्यार में मिला धोखा, 370 फीट गहरी खाई में कूदकर दी जान

Published

on

By

Loading

पुणे। पुणे के चाकन के एक 27 वर्षीय युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते लोनावला की राजमाची घाटी में कूदकर आत्महत्या कर ली। युवक सूर्यकांत रामदयाल प्रजापति का शव 370 फीट गहरी खाई में मिला है.

चौंकाने वाली बात यह है कि आत्महत्या करने से पहले सूर्यकांत ने सिर्फ दो सेकेंड का वीडियो बनाया और उसे घर पर रखे मोबाइल फोन पर भेजा। इस वीडियो और लोकेशन के जरिए लोनावला शिवदुर्ग की टीम ने पुलिस की मदद से शव की तलाश की है.

पुलिस के मुताबिक, 27 साल के सूर्यकांत प्रजापति का चाकन की एक लड़की से अफेयर चल रहा था. प्रेमी सूर्यकांत को शक था कि उसकी प्रेमिका का किसी दूसरे युवक से अफेयर चल रहा है. इसी शक से परेशान होकर सूर्यकांत 9 अक्टूबर को घर छोड़कर चला गया। उसके बाद वह कभी घर नहीं लौटा. जब सूर्यकांत अगले दिन भी घर नहीं लौटा तो उसके परिवार ने चाकण पुलिस स्टेशन में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने उसका पता लगाने की कोशिश की.

पुलिस की तकनीकी जांच के बाद पता चला कि सूर्यकांत की आखिरी लोकेशन लोनावला थी. पुलिस और शिवदुर्ग टीम के सामने सूर्यकांत को ढूंढने की बड़ी चुनौती थी. लोनावला शिवदुर्ग टीम भी इसके आधार पर लोकेशन को एडजस्ट कर रही थी। आख़िरकार यह बात सामने आई कि वीडियो राजमाची का है. साफ है कि वीडियो में पीछे जो हिस्सा दिख रहा है. आख़िरकार फिर से खोज शुरू हुई.

सूर्यकांत का मोबाइल कुछ फीट दूर घाटी में देखा गया। कुछ और नीचे जाने पर शव से दुर्गंध आने लगी। यह तय हो गया कि शव उसका ही है। सूर्यकांत का शव राजमाची घाटी में 370 फीट की ऊंचाई पर मिला. सात दिन बाद सूर्यकांत की खोज हुई। पुलिस का कहना है कि सूर्यकांत ने प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या की है. शिवदुर्ग के सुनील गायकवाड़ की टीम को उनका शव मिला. सूर्यकांत द्वारा उठाया गया कदम उनके परिवार के लिए सदमे की तरह है. तो स्थानीयता का भी अंदेशा जताया जा रहा है. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है. हालाँकि, यह भावना व्यक्त की जा रही है कि प्रेम प्रसंग के कारण आत्महत्या करने के बाद एक बार फिर युवक की मानसिक स्थिति और अवसाद पर गंभीरता से विचार किया जाना चाहिए।

बोपदेव घाट के आरोपियों का डीएनए टेस्ट कराया जाएगा

इस बीच पुणे बोपदेव घाट गैंग रेप मामले के मुख्य आरोपी शोएब अख्तर उर्फ ​​शोएब बाबू शेख का डीएनए टेस्ट होने जा रहा है. शेख के खून, नाखून और थूक के नमूने जांच के लिए न्याय चिकित्सा प्रयोगशाला भेजे जाएंगे। कल अदालत ने आदेश दिया कि इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों को गहन पूछताछ और आगे की जांच के लिए 22 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में रखा जाए.

Continue Reading

Trending