Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

करियर

CBSE 12th result 2018 : 12वीं का रिजल्ट 26 मई को, cbseresults.nic.in पर ऐसे देखें

Published

on

Loading

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) के 12 वीं क्‍लास के नतीजे कल यानी 26 मई को आ जाएंगे। सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर CBSE Class 12th Result 2018 के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे। इस बार 12वीं के एग्जाम में 11,86,306 छात्रों ने हिस्सा लिया था। देशभर में 4,138 केंद्रों पर परीक्षाएं कराई गई थीं।

बता दें कि सीबीएसई ने 12वीं के एग्जाम 5 मार्च से 13 अप्रैल के बीच करवाए थे। बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा छात्र cbse.examresults.net, results.nic.in, cbseresults.nic.in, results.gov.in पर लॉगइन कर के भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

ऐसे देखें रिजल्ट

-बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं।

– CBSE Class 12th Result 2018 सेक्शन पर जाएं।

-CBSE 12th Board Exam result 2018 या फिर CBSE 10th Board Exam result 2018 पर क्लिक करें.

-अपने एडमिट कार्ड्स की डिटेल्स भरें

-आपका रिजल्ट स्क्रीन पर होगा। चाहे तो रिजल्ट का प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।

करियर

बिहार के युवाओं को नीतीश सरकार ने दी खुशखबरी, 1232 एक्स-रे टेक्नीशियन के पदों पर होगी भर्ती

Published

on

Loading

पटना। बिहार में स्वास्थ्य विभाग 1232 एक्स-रे टेक्नीशियन के पदों पर नियुक्ति करने जा रहा है. इन पदों पर नियुक्ति तकनीकी सेवा आयोग के माध्यम से होगी, जिसकी अधियाचना आयोग को भेजी जा चुकी है.

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने रविवार को एक्स-रे टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती के बारे में जानकारी दी. मंत्री पांडेय ने कहा कि बिहार एक्स-रे टेक्नीशियन संवर्ग के मूल कोटि के एक हजार 232 पदों पर नियमित नियुक्ति होनी है. नए एक्स-रे टेक्नीशियन की नियुक्ति होने से एक्स-रे सेवाएं और उन्नत होंगी. इससे प्रदेश के अस्पतालों में इलाज को आने वाले मरीजों को लाभ होगा.

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में लगातार नियुक्तियां की जा रही हैं. राज्य के युवाओं के लिए रोजगार सृजन की दिशा में सरकार संवेदनशील है.

Continue Reading

Trending