Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

छत्तीसगढ़

केंद्र सरकार ने कुरुक्षेत्र बाईपास के निर्माण के लिए दी मंजूरी, सीएम सैनी बोले- आम जनता को मिलेगा लाभ

Published

on

Loading

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि केंद्र सरकार ने कुरुक्षेत्र बाईपास के निर्माण के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है, जिसका निर्माण कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा। इस बाईपास के निर्माण से न केवल कुरुक्षेत्र के निवासियों को लाभ मिलेगा, बल्कि पड़ोसी क्षेत्रों के लोगों को भी लाभ मिलेगा, जिससे इस पवित्र भूमि में बेहतर कनेक्टिविटी और बेहतर बुनियादी ढांचा सुनिश्चित होगा।

मुख्यमंत्री आज कुरुक्षेत्र में चल रहे अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के दौरान 48 कोस तीर्थ सम्मेलन में तीर्थपुरोहितों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा, तंजानिया की पर्यटन मंत्री श्रीमती पिंडी चाना, गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने 48 कोस परिक्रमा के सभी तीर्थ स्थलों के प्रमुखों से भी आग्रह किया कि वे आगे आकर कुरुक्षेत्र को देश का सबसे स्वच्छ स्थान बनाने में सहयोग करें। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यदि हम सब मिलकर काम करें तो 48 कोस में फैला यह धार्मिक क्षेत्र निःसंदेह पूरे देश में स्वच्छता में अग्रणी बन सकता है।

नायब सिंह सैनी ने कहा कि हमारा उद्देश्य बृज की 84 कोस यात्रा की तरह 48 कोस कुरुक्षेत्र भूमि के लिए तीर्थ यात्रा मार्ग शुरू करना है। इसके अलावा कुरुक्षेत्र को भगवान श्री कृष्ण की नगरी मथुरा और पवित्र नगरी हरिद्वार से जोड़ने के लिए रेल सेवा शुरू की जाएगी।

श्री कृष्ण सर्किट योजना के तहत महाभारत युद्ध से संबंधित 134 स्थलों को लगभग 175 करोड़ रुपये के अनुमानित निवेश से पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। गीता स्थल, ज्योतिसर में 205 करोड़ रुपये के निवेश से महाभारत थीम पर आधारित ज्योतिसर अनुभव केंद्र का भी निर्माण किया जा रहा है। इस अनुभव केंद्र का हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल उद्घाटन किया था।

इस अवसर पर लोगों को बधाई देते हुए नायब सिंह सैनी ने गीता की शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाने वाले कर्मयोगी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की नीतियों का उद्देश्य केवल नीति-निर्माण नहीं बल्कि लाखों किसानों, महिलाओं और वंचितों के जीवन में बदलाव लाना है।

 

Continue Reading

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में जवानों ने मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को किया ढेर, ऑटोमेटिक हथियार बरामद

Published

on

Loading

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में जवानों और नक्सलियों के बीच सुबह से ही मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ के दौरान जवानों ने अब तक 3 नक्सलियों को मार गिराया है। जवानों को नक्सलियों के पास से ऑटोमेटिक हथियार भी बरामद हुए हैं। वहीं मुठभेड़ में DVCM स्तर के नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों की एक ज्वाइंट टीम नक्सल रोधी अभियान पर निकली थी, तभी मद्देड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक जंगल में मुठभेड़ शुरू हुई। अभियान में जिला रिजर्व गार्ड, स्पेशल टास्क फोर्स और जिला बल के जवान शामिल थे।

बीजापुर पुलिस ने बताया कि 3 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। मुठभेड़ स्थल से हथियार, विस्फोटक और ऑटोमेटिक हथियार समेत नक्सली सामग्री बरामद की गई है। नक्सलियों की पहचान की जा रही है. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

 

Continue Reading

Trending