Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

हनीमून पर बेकाबू हुई एक्ट्रेस, सामने आईं हॉट फोटोज

Published

on

Loading

नई दिल्ली। टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा और राजीव सेन शादी के बाद हनीमून मनाने के लिए थाईलैंड रवाना हो गए थे। सोशल मीडिया पर उनकी हनीमून की तस्वीरें इन दिनों खूब वायरल हो रही हैं।

ये तस्वीरें राजीव और चारु ने खुद ही सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। हनीमून की कई फोटो में राजीव और चारु एक दूसरे को लिपलॉक करते हुए नजर आ रहे हैं।

बता दें कि राजीव सेन और चारु असोपा ने 16 जून को गोवा में शादी की थी। शादी में सिर्फ करीबी दोस्त और परिवार वाले मौजूद थे। शादी राजस्थानी और बंगाली रीति रिवाजों से हुई।

 

राजीव और चारु की शादी किसी फेयरीटेल से कम नहीं थी। शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। सुष्मिता सेन की फैमिली ने नई दुल्हन चारु असोपा का बंगाली रीति रिवाज से गृह प्रवेश कराया था।

गौरतलब है कि चारु और राजीव ने बिना अपने परिवार को बताए शादी कर ली थी। शादी की तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थीं।

मनोरंजन

सिंघम अगेन का ट्रेलर हुआ रिलीज, 1 नवंबर को सिनेमाघरों में लगेगी फिल्म

Published

on

By

Loading

मुंबई। फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन का ट्रेलर आज फाइनली रिलीज कर दिया गया है. मूवी 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इसकी टक्कर दिवाली पर कार्तिक आर्यन के भूल-भूलैया 3 के साथ होगी. 5 मिनट के लंबे वीडियो की शुरुआत अजय देवगन और करीना कपूर के किरदारों से होती है, जो अपने बेटे से बात करते हैं कि भगवान राम देवी सीता को बचाने के लिए किस हद तक गए थे. फिर कहानी में वैसा ही मोड़ आता है, जैसे करीना कपूर का अपहरण हो जाता है, जिससे बाजीराव सिंघम को पूरे देश में और फिर श्रीलंका में उनकी तलाश करनी पड़ती है. अर्जुन कपूर विलेन की भूमिका में नजर आ रहे हैं

ट्रेलर का रिव्यु

फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने लिखा, ‘सिंघम अगेन’ का ट्रेलर यहां है, मजेदार, मसलेदार, जोरदार, धमाकेदार… 1 नवंबर रिलीज दिवाली… #रोहित शेट्टी ने #सिंघमअगेन के साथ प्रतिशोध लिया. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, बस एक टाइगर शेर की मांद में प्रवेश कर रहा है, इन दिग्गजों को साथ में देखने के लिए एक्साइटेड हूं. 1 नवंबर को मिलते हैं! #सिंघमअगेनट्रेलर.

अर्जुन कपूर बने विलेन

टाइगर श्रॉफ का किरदार भी विलेन से लड़ते हुए नजर आता है. अक्षय कुमार के डीसीपी वीर सूर्यवंशी अपने अंदाज में एंट्री करते हैं. फैंस फिल्म में घरों को जलाने, कारों को गिराने और कई फाइट सीन्स की उम्मीद कर रहे हैं. यह फिल्म रामायण की थीम पर बनाई गई है, जिसमें अजय राम हैं, करीना सीता हैं, टाइगर लक्ष्मण हैं, रणवीर हनुमान हैं, अर्जुन रावण हैं और अक्षय जटायु हैं

Continue Reading

Trending