खेल-कूद
चेन्नई टेस्ट: भारत ने दूसरी पारी 287 रनों पर की घोषित, बांग्लादेश के सामने 515 रनों का लक्ष्य
चेन्नई। भारतीय टीम ने चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन बांग्लादेश क्रिकेट टीम को दूसरी पारी के आधार पर 515 रनों का लक्ष्य दिया है। भारतीय टीम ने पहली पारी में सभी विकेट खोकर 376 रन बनाए थे, जिसमें रविचंद्रन अश्विन का शतक शामिल था। बांग्लादेश की पहली पारी 149 रनों पर ढेर करने के बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 287 रन बनाकर घोषित की।
आज बांग्लादेश को कम से कम 49 ओवर खेलने होंगे जिसके बाद पूरे दो दिन का खेल बचा रहेगा जिसके चलते इस मैच का परिणाम आना तय माना जा रहा है। आज के मैच का मुख्य आकर्षण शुभमन और रिषभ के शतक रहे। लंच के बाद मेहदी हसन मिराज को रिटर्न कैच देने से पहले रिषभ ने अपनी शतकीय पारी में 128 गेंद खेल कर 13 चौके और चार छक्के लगाये। पंत उस समय क्रीज पर आये थे जब भारत के तीन अहम विकेट गिर चुके थे। ऐसी प्रतिकूल परिस्थितियों ने उन्होने गिल के साथ मिल कर अपने खास अंदाज में बांग्लादेशी आक्रमण का मुंहतोड़ जवाब दिया। यह उनके करियर का पांचवा शतक था।
पंत के आउट होने के बाद क्रीज पर आये केएल राहुल (22 नाबाद) के साथ मिलकर गिल ने करियर का पांचवां शतक पूरा किया। गिल का शतक पूरा होने के बाद ड्रेसिंग रुम में हलचल तेज हो गयी जिसके बाद भारतीय पारी के घोषित होने के कयास लगाये जाने लगे। गिल ने अपनी शतकीय पारी में 243 मिनट क्रीज पर रह कर 176 गेंदे खेलीं और इस दौरान उन्होने 10 चौके और चार छक्के लगाये।
खेल-कूद
7 दिसंबर से लखनऊ में T20 मीडिया क्रिकेट का आगाज, दूधिया रोशनी में होगा फाइनल मुकाबला
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में शहर के प्रतिष्ठित पत्रकार कलम के अलावा अब बैट से चौके छक्के लगाते नजर आएंगे. लखनऊ स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन (एलएसजेए) द्वारा 7 दिसंबर से आयोजित किया जा रहा मीडिया कप क्रिकेट प्रीमियर लीग (Media Cup Premier League) 2024-25 की शुरुआत 7 दिसंबर को चौक स्टेडियम में होगी. लीग का उद्घाटन मुकाबला 7 दिसंबर को पिछले संस्करण की विजेता इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बनाम टाइम्स ऑफ इंडिया के बीच सुबह 9 बजे से खेला जाएगा.
एलएसजेए के संस्थापक सदस्य और टूर्नामेंट के आयोजन सचिव दिव्य नौटियाल ने बताया कि टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें प्रतिष्ठित अखबार अमर उजाला, दैनिक जागरण, हिंदुस्तान, टाइम्स आफ इंडिया के अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, दूरदर्शन, मान्यता प्राप्त पत्रकार और मेजबान एलएसजेए शामिल है.
इस लीग का फाइनल मैच 15 दिसंबर को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में शाम 5 बजे से नाइट यानि दूधिया रोशनी में खेला जाएगा. बाकी सभी लीग मैच चौक स्टेडियम में होंगे. एलएसजेए के सचिव एसएम अरशद ने बताया कि इस बार एलएसजेए 15 दिसंबर को एक सम्मान समारोह भी आयोजित करेगा, जिसमें लखनऊ के खेल पत्रकारों/फोटोग्राफरों और पूर्व क्रिकेटरों को एलएसजेए की तरफ से पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इसके साथ ही मैच का लाइव प्रसारण फेसबुक और यूट्यूब पर भी किया जाएगा.
आपको बता दें की लखनऊ में हर साल आयोजित होने वाला मीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट उत्तर प्रदेश का प्रतिष्ठित क्रिकेट लीग है जो कई दशकों से लगातार आयोजित हो रहा है. यहां से निकलकर कई पत्रकारों ने क्रिकेट में और भी उपलब्धियां हासिल की हैं.
-
हेल्थ3 days ago
डायबिटीज के मरीज रखें ध्यान, ये सब्जी खाने से होगा फायदा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
शेख हसीना का बड़ा बयान, कहा- बांग्लादेश में सामूहिक हत्याओं के मास्टरमाइंड हैं मोहम्मद यूनुस
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी, सीआईएसएफ की टीम जांच के लिए पहुंची
-
नेशनल2 days ago
कौन है नारायण सिंह चौरा ? जिसने पूर्व मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल की हत्या करने का प्रयास किया
-
खेल-कूद2 days ago
रमाकांत आचरेकर की स्मृति अनावरण के समारोह के मौके पर मिले बचपन के दो दोस्त
-
राजनीति2 days ago
मैं विपक्ष का नेता हूं. यह मेरे अधिकारों का हनन – राहुल गांधी
-
नेशनल2 days ago
पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल पर जानलेवा हमला
-
नेशनल2 days ago
मशहूर हीरा कारोबारी और राज्यसभा सांसद गोविंद ढोलकिया ने पीएम नरेंद्र मोदी को भेंट किया “नवभारत रत्न”