Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा भर्ती परीक्षा 2024 के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, 246 पदों पर होगी भर्ती

Published

on

Loading

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने पीसीएस यानी राज्य सेवा भर्ती परीक्षा 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस परीक्षा के तहत इस साल कुल 246 पदों पर भर्ती होगी. बता दें, कि आवेदन की प्रक्रिया 1 दिसंबर से 30 दिसंबर तक चलेगी और आवेदन पूर्ण रूप से ऑनलाइन माध्यम से होगा. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे इस परीक्षा से जुड़ी सारी महत्वपूर्ण जानकारियां.

किन पदों पर कितनी भर्ती?

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा निकाली गई इस भर्ती के तहत कुल 246 पद भरे जाएंगे जिसमें सब इंस्पेक्टर, एसआई, डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी समेत विभिन्न पद होंगे. बता दें, कि इस भर्ती में पीछे वर्ष डीएसपी का पद नहीं था लेकिन इस बार कुल 21 पदों पर डीएसपी के लिए बहाली निकाली गई है.

कैसे होगा सिलेक्शन?

छत्तीसगढ़ पीसीएस की परीक्षा में सबसे पहले एक लिखित परीक्षा होती है, उसमें जो उम्मीदवार पास होते हैं वे फिर इंटरव्यू में शामिल होते हैं और उसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया होती है जिसके बाद मेरिट के अनुसार उम्मीदवारों को उनका पद दिया जाता है.

 

Continue Reading

छत्तीसगढ़

सीएम विष्णु देव साय ने एक कार्यक्रम में महिला उद्यमियों को किया सम्मानित

Published

on

Loading

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गुरुवार को एक कार्यक्रम में महिला उद्यमियों को सम्मानित किया। नगरी प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश भर के नगरीय निकाय क्षेत्र से बड़ी संख्या में माताएं-बहनें आईं, जिन्होंने स्ट्रीट वेंडर्स के रूप में काम कर समाज में अच्छा योगदान दिया है।

कार्यक्रम के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि यह कार्यक्रम एक बहुत ही महत्वपूर्ण अवसर है, जिसमें उन सभी महिलाओं को सम्मानित कर रहे हैं जिन्होंने समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए अपना योगदान दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अभिनव योजना के तहत, बिना ब्याज और बिना गारंटी के लोन की सुविधा प्रदान की जाती है। इस योजना में सरकार खुद गारंटी देती है और जो महिलाएं अच्छा काम करती हैं, उन्हें और बड़ा लोन मिलता है।

उन्होंने बताया कि यह योजना छत्तीसगढ़ में एक आर्थिक क्रांति का रूप ले चुकी है और प्रदेश की महिलाएं इसके माध्यम से न केवल अपनी स्थिति मजबूत कर रही हैं, बल्कि समाज में भी एक नया उदाहरण पेश कर रही हैं। केंद्रीय कैबिनेट से ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ को मंजूरी मिलने पर उन्होंने कहा कि यह एक बहुत ही अच्छा कदम है, जो देश के विकास के लिए लाभकारी साबित होगा। इससे समय की बचत होगी और पैसे की भी बचत होगी। यदि यह योजना लागू होती है तो इससे देश का कल्याण होगा।

 

Continue Reading

Trending