Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

झारखण्ड

झारखंड के सरकारी कर्मचारियों को सीएम चंपाई सोरेन का तोहफा, महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की

Published

on

Loading

रांची। झारखंड सरकार ने राज्य कर्मचारियों और पेंशनभागियों के महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी का एलान किया है। सीएम चंपाई सोरेन की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई झारखंड कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी गई। बैठक में कुल 30 प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई।

कैबिनेट की बैठक समाप्त होने के बाद मंत्रिमंडलीय सचिव ने बताया कि कैबिनेट सचिव ने बताया कि 1 जनवरी 2024 के प्रभाव से महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत बढ़ोतरी के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई। इसके अलावा सरकारी स्कूलों में 9वीं से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को मिलने वाली पाठ्य पुस्तकों की राशि में बढ़ोतरी की गई। इसके मुख्यमंत्री तीर्थ योजना में 11 नए तीर्थ स्थल राज्य में और 20 तीर्थ स्थल राज्य के बाहर के जोड़े गए। वहीं दिल्ली में बनने वाले न्यू झारखंड भवन के लिए 105 करोड़ की मंजूरी दी गई।

मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत प्रशासनिक दृष्टिकोण से अनुशंसित कार्य प्रमण्डल चाईबासा के टोन्टो प्रखण्ड अधीन कुईरा से हाथीबुरु, उसीपी से बोडाम भाया मरादिरी तक पथ के लिए 37.16 करोड़ की मंजूरी दी गई। इसके अलावा चतरा-रांची पथ जबड़ा से दुनदाग तक के लिए 3.48 करोड़ की स्वीकृति दी गई। वहीं मुसाबनी-डुमरिया पथ के लिए 25.82 करोड़, रांची में डीएवी पुनदाग से डीएवी हेहल के फोन लेन के लिए 102.68 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई। वहीं दुमका के गुमरो से घासीमारनी तक सड़क निर्माण के लिए 88.95 करोड़, रानीबहाल से बलिराम तक पथ निर्माण के लिए 65.65 करोड़ की स्वीकृति दी गई।

Continue Reading

झारखण्ड

मजबूत और विकसित राष्ट्र के निर्माण के लिए राज्यों के बीच बेहतर संबंध, समन्वय, भागीदारी होना अत्यंत जरूरी है : हेमंत सोरेन

Published

on

Loading

बिस्वा बांग्ला कन्वेंशन सेंटर, न्यू टाउन कोलकाता, पश्चिम बंगाल में बुधवार से दो दिवसीय बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट-2025 के आठवें संस्करण की शुरुआत हुई. जिसके उद्घाटन समारोह में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हुए. सीएम के साथ विधायक कल्पना सोरेन भी मौजूद रहीं.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अध्यक्षता में आयोजित इस समिट में देश-विदेश से आए गणमान्यों की उपस्थिति में डेलीगेट्स, उद्यमियों और निवेशकों को संबोधित किया. मंच पर देश के प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली के अलावा जानी-मानी हस्तियां मौजूद थीं.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि एक मजबूत और विकसित राष्ट्र के निर्माण के लिए राज्यों के बीच बेहतर संबंध, समन्वय, भागीदारी होना अत्यंत जरूरी है. इस कड़ी में राज्यों में आयोजित होने वाले ग्लोबल बिजनेस जैसे समिट की काफी निर्णायक भूमिका होती है. इससे एक राज्य का अन्य राज्यों तथा देशों से बेहतर व्यापारिक रिश्ता बनता है. निवेश और नई टेक्नोलॉजी से विकास की नई संभावनाएं बनती हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समिट में मुझे देश -विदेश से आये मेहमानों और उद्योग जगत से जुड़े लोगों से मिलने का मौका मिल रहा है. इससे यह जानने- समझने का अवसर मिलेगा कि निवेशकों के सहयोग से झारखंड के समग्र विकास की दिशा में कैसे आगे बढ़ सकते हैं. मैं इसी आशा और उम्मीद से बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट – 2025 में आए उद्यमियों और निवेशकों को झारखंड आमंत्रित करता हूं. आप निवेश करें, ताकि विकास के मामले में झारखंड राज्य भी तेजी से आगे बढ़े.

 

Continue Reading

Trending