Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

सीएम नायब सिंह सैनी ने 76वें गणतंत्र की प्रदेशवासियों और देशवासियों को दी बधाई

Published

on

Loading

हरियाणा। हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने 76वें गणतंत्र की प्रदेशवासियों और देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि आज के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था. देश के पीएम नरेंद्र मोदी जी ने इस वर्ष को ‘संविधान गौरव दिवस’ के रूप में मनाने का अवसर दिया है.

मीडिया से बातचीत में नायब सिंह सैनी ने कहा, ”उन सभी महानुभावों जिन्होंने इस संविधान में अपनी भूमिका अदा की है. ऐसे सब लोगों को याद करने का वक्त है. पीएम मोदी का जो विजन है कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है. उन महापुरिषों के सपनों का भारत बनाना है जिन्होंने भारत को गुलामी की बेड़ियों से मुक्त करने के लिए बलिदान दिया था. उस लक्ष्य की ओर गति से देश आगे बढ़ रहा है. हमें इस बात का गर्व है।

कर्तव्य पथ पर हरियाणा की झांकी

गणतंत्र दिवस की परेड में राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर हरियाणा की झांकी भी निकली, यह झांकी ‘समृद्ध हरियाणा: विरासत और विकास’ की थीम पर आधारित थी. कुरुक्षेत्र में भगवान कृष्ण ने अर्जुन को जो उपदेश दिया था. उनके उस विराट स्वरूप को इसमें दिखाया गया. झांकी के मध्य में सूरजकुंड मेला पर आधारित कलाकृतियां दिखीं जबकि आखिरी में ओलिंपिक में हरियाणा के योगदान को दर्शाया गया था. यह झांकी सूचना जनसंपर्क और भाषा विभाग द्वारा तैयार की गई थी.

सीएम सैनी ने रेवाड़ी में मनाया गणतंत्र दिवस

उधर, रेवाड़ी में गणतंत्र दिवस समारोह के बाद नायब सिंह सैनी ने मुख्यमंत्री तीर्थ योजना के तहत श्रद्धालुओं से भरी बस को हरी झंडी दिखाई. यह बस रेवाड़ी से प्रयागराज महाकुंभ के लिए रवाना की गई. साथ ही इस अवसर पर रेवाड़ी के लोगों के लिए सिटी बस सेवा (इलेक्ट्रिक बस) की भी शुरुआत की गई.

Continue Reading

पंजाब

भगवंत मान सरकार की बड़ी कार्रवाई, भ्रष्टाचार में लिप्त 52 पुलिस अधिकारियों को किया बर्खास्त

Published

on

Loading

चंडीगढ़। पंजाब पुलिस विभाग में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ पंजाब सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। भगवंत मान सरकार ने भ्रष्टाचार में लिप्त 52 पुलिस अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया है। बता दें कि 2 दिन पहले मुक्तसर के DC को भी निलंबित किया गया था।

भगवंत मान सरकार ने राज्य में भ्रष्टाचार और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी को खत्म करने के लिए पंजाब सरकार ने जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई है। मुख्यमंत्री मान ने यह स्पष्ट किया है कि राज्य में किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार को सहन नहीं किया जाएगा, चाहे वह प्रशासनिक अधिकारी हो, पुलिस अधिकारी या किसी भी दल का नेता। उन्होंने भ्रष्टाचार से लड़ाई के लिए मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाइन- 9501200200 भी जारी की है।

पंजाब सरकार लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ काम कर रही है और हेल्पलाइन नंबर (9501200200) के जरिए लोग भ्रष्टाचार से संबंधित घटनाओं की शिकायत दर्ज कर सकते हैं। इस पहल का उद्देश्य रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार को रोकना है। मुख्यमंत्री ने जनता से अपील की है कि यदि किसी भी सरकारी अधिकारी से रिश्वत की मांग की जाती है, तो वह इस नंबर पर ऑडियो या वीडियो रिकॉर्ड करके शिकायत करें। इसके बाद सरकार सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करेगी, ताकि ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके।

Continue Reading

Trending