छत्तीसगढ़
सीएम विष्णु देव साय ने एक कार्यक्रम में महिला उद्यमियों को किया सम्मानित
![](https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/2A_3.webp)
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गुरुवार को एक कार्यक्रम में महिला उद्यमियों को सम्मानित किया। नगरी प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश भर के नगरीय निकाय क्षेत्र से बड़ी संख्या में माताएं-बहनें आईं, जिन्होंने स्ट्रीट वेंडर्स के रूप में काम कर समाज में अच्छा योगदान दिया है।
कार्यक्रम के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि यह कार्यक्रम एक बहुत ही महत्वपूर्ण अवसर है, जिसमें उन सभी महिलाओं को सम्मानित कर रहे हैं जिन्होंने समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए अपना योगदान दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अभिनव योजना के तहत, बिना ब्याज और बिना गारंटी के लोन की सुविधा प्रदान की जाती है। इस योजना में सरकार खुद गारंटी देती है और जो महिलाएं अच्छा काम करती हैं, उन्हें और बड़ा लोन मिलता है।
उन्होंने बताया कि यह योजना छत्तीसगढ़ में एक आर्थिक क्रांति का रूप ले चुकी है और प्रदेश की महिलाएं इसके माध्यम से न केवल अपनी स्थिति मजबूत कर रही हैं, बल्कि समाज में भी एक नया उदाहरण पेश कर रही हैं। केंद्रीय कैबिनेट से ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ को मंजूरी मिलने पर उन्होंने कहा कि यह एक बहुत ही अच्छा कदम है, जो देश के विकास के लिए लाभकारी साबित होगा। इससे समय की बचत होगी और पैसे की भी बचत होगी। यदि यह योजना लागू होती है तो इससे देश का कल्याण होगा।
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में जवानों ने मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को किया ढेर, ऑटोमेटिक हथियार बरामद
![](https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/NAXALI-4-1-e1733039568355.jpg)
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में जवानों और नक्सलियों के बीच सुबह से ही मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ के दौरान जवानों ने अब तक 3 नक्सलियों को मार गिराया है। जवानों को नक्सलियों के पास से ऑटोमेटिक हथियार भी बरामद हुए हैं। वहीं मुठभेड़ में DVCM स्तर के नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों की एक ज्वाइंट टीम नक्सल रोधी अभियान पर निकली थी, तभी मद्देड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक जंगल में मुठभेड़ शुरू हुई। अभियान में जिला रिजर्व गार्ड, स्पेशल टास्क फोर्स और जिला बल के जवान शामिल थे।
बीजापुर पुलिस ने बताया कि 3 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। मुठभेड़ स्थल से हथियार, विस्फोटक और ऑटोमेटिक हथियार समेत नक्सली सामग्री बरामद की गई है। नक्सलियों की पहचान की जा रही है. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
-
नेशनल2 days ago
जितना काम आम आदमी पार्टी ने पूर्वांचल समाज के लिए किया है, उतना किसी ने नहीं किया: केजरीवाल
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
महाकुंभ में कैलाश मानसरोवर शिविर का आयोजन, एनआरआई हरि गुप्ता करेंगे मानसरोवर से जुड़े रहस्यों का पर्दाफाश
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर टॉप ट्रेंड हुआ डिजिटल महाकुम्भ हैशटैग
-
प्रादेशिक2 days ago
थके हुए मुख्यमंत्री ने रिटायर्ड अधिकारियों के साथ मिलकर बिहार के युवाओं की आशाओं को निराशाओं में बदल दिया – तेजस्वी यादव
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
डिजिटल महाकुम्भ: तकनीक बनी हथियार, 2,750 एआई सीसीटीवी संदिग्ध गतिविधियों पर रख रहे नजर
-
मनोरंजन2 days ago
मॉडल और एक्ट्रेस चुम दरांग के सपोर्ट में आए अरुणाचल प्रदेश के CM पेमा खांडू
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
14 जनवरी को अपना आखिरी भाषण देंगे जो बाइडेन
-
खेल-कूद2 days ago
पूर्व भारतीय कोच कप्तान और महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ आज मना रहे हैं अपना 51वां जन्मदिन