प्रादेशिक
सीएम योगी ने लॉन्च किया ‘किसान कल्याण मिशन’, किसानों को होगा बंपर फायदा
लखनऊ। किसानों की आय बढ़ाने, किसानों तक नई तकनीकी और सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाने के लिए उत्तर प्रदेश में किसान कल्याण मिशन का आगाज किया गया है। इस मौके पर बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि किसान कल्याण मिशन’ व प्रदेश के लगभग 100 स्थानों पर ‘किसान कल्याण केंद्र’ का शुभारंभ करते हुए मुझे प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है। इस अवसर पर किसान भाइयों को हृदय से बधाई देते हुए सभी का अभिनंदन करता हूं। उन्हें किसान कल्याण केंद्र समर्पित करता हूं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के जरिए प्राकृतिक आपदा से प्रभावित फसल के मुआवजे का लाभ कोई भी किसान ले सकता है।
सीएम योगी ने कहा कि किसान हित में ईमानदारी पूर्वक लागू की गईं योजनाओं का परिणाम है कि सॉयल हेल्थ कार्ड और सॉयल लेबोरेटरी की सुविधा सभी जनपदों के प्रत्येक विकास खंड पर उपलब्ध है। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना से हर खेत को पानी उपलब्ध कराया गया है। वैज्ञानिक तकनीक से किसानों को जोड़कर उनको ड्रिप इरीगेशन की सुविधा दी जा रही है। किसान की लागत को कम करने और उत्पादकता को बढ़ाने में एक बड़ा कार्य आज देश में देखने को मिल रहा है।
स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट के अनुरूप न्यूनतम समर्थन मूल्य में डेढ़ गुना की वृद्धि का कार्य प्रधानमंत्री श्री जी की सरकार ने किया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के माध्यम से प्रत्येक किसान को ₹6,000 वार्षिक दिया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश
पीलीभीत में बड़ा सड़क हादसा, पेड़ से टकराकर खाई में गिरी कार, 6 की मौत
पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में झुए एक भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। यहां एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और खाई में जा गिरी। कार में 11 लोग सवार थे। 5 लोग घायल हुए हैं। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार सवार लोग शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। हादसा इतना भीषण था कि पेड़ से टकराते ही कार के परखच्चे उड़ गए।
जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड के खटीमा से लोग पीलीभीत बारात में आए थे। कार में सवार सभी लोग शादी समारोह से घर लौट रहे थे। तभी पीलीभीत के थाना क्षेत्र न्यूरिया के टनकपुर हाईवे के पास देर रात 12 बजे कार अचानक अनियंत्रित हो गई। कार पहले पेड़ से टकराई और फिर सड़क से खाई में जा गिरी। टक्कर से 6 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में 10 वर्षीय बच्चा और एक महिला भी शामिल है।
चीखने-चिल्लाने की आवाज सुन स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। हादसे के बाद कार के परखच्चे उड़ गए थे। कार को काट कर सभी लोगों को बाहर निकाला गया।
सभी मृतक उत्तराखंड के खटीमा जिले के रहने वाले थे।
-
हेल्थ3 days ago
डायबिटीज के मरीज रखें ध्यान, ये सब्जी खाने से होगा फायदा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
शेख हसीना का बड़ा बयान, कहा- बांग्लादेश में सामूहिक हत्याओं के मास्टरमाइंड हैं मोहम्मद यूनुस
-
राजनीति2 days ago
मैं विपक्ष का नेता हूं. यह मेरे अधिकारों का हनन – राहुल गांधी
-
नेशनल2 days ago
कौन है नारायण सिंह चौरा ? जिसने पूर्व मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल की हत्या करने का प्रयास किया
-
प्रादेशिक2 days ago
सीएम मोहन यादव सुरक्षा काफिले के लिए कुशल ड्राइवरों की तलाश जारी
-
खेल-कूद2 days ago
रमाकांत आचरेकर की स्मृति अनावरण के समारोह के मौके पर मिले बचपन के दो दोस्त
-
नेशनल2 days ago
पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल पर जानलेवा हमला
-
बिजनेस2 days ago
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पूरे देश को देने वाली है बड़ी खुशखबरी, पढ़ने वालों का होगा फायदा