उत्तर प्रदेश
सीएम योगी करेंगे बहन की मुराद पूरी, आज पहुंचेंगे उत्तराखंड, जाएंगे अपने गांव

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ आज मंगलवार 03 मई को उत्तराखंड आ रहे हैं। वह पौड़ी जिले में स्थित अपने गांव भी जाएंगे। वह अपनी बहन शशि सिंह की मुराद पूरी करेंगे। बहन ने योगी आदित्यनाथ से भावुक अपील करते हुए कहा था कि वह एक बार घर आकर मां से मिल लें। उनकी मां उन्हें रात-दिन याद करती रहतीं हैं।
पौड़ी गढ़वाल जिले के पंचूर गांव में जन्म के बाद उनका नाम अजय सिंह बिष्ट रखा गया था। 18 साल की उम्र में घर छोड़ने वाले बिष्ट को गोरखपुर मठ में ही आदित्यनाथ नाम मिला था। योगी की बहन शशि सिंह ने बताया था कि घर छोड़ते वक्त योगी ने नहीं बताया था कि वह संन्यासी बनने जा रहे हैं।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को यमकेश्वर आएंगे। वे दोपहर 2:15 बजे जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। जहां सीएम पुष्कर धामी उनकी आगवानी करेंगे। दोनों जौलीग्रांट से हेलीकॉप्टर से यमकेश्वर के लिए प्रस्थान करेंगे और अपराह्न तीन बजे गुरु गोरखनाथ पीजी कालेज बिथ्याणी में अपने गुरु महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
योगी चार मई को भी यमकेश्वर में रहेंगे जबकि पांच मई को यूपी पर्यटन विभाग के हरिद्वार में बने अलकनंदा होटल का शुभारंभ करेंगे। सीएम योगी के उत्तराखंड दौरे को लेकर सरकार ने भी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सूत्रों की मानें तो दाेनों राज्यों के बीच लंबित मांगों के निपटारे के लिए भी बातचीत हो सकती है।
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश विधानसभा का सत्र आज से शुरू, 20 फरवरी को पेश होगा बजट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा का सत्र आज शुरू हो गया है, बजट सत्र शुरू होते ही राज्यपाल के अभिभाषण के समय विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। सत्र शुरू होने से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष को नसीहत दी और कहा कि योगी ने कहा कि सदन को सुचारु चलाने की जिम्मेदारी विपक्ष की भी है, आपके सभी सवालों के जवाब दिए जाएंगे।
बजट सत्र से पहले योगी ने ये क्लीयर कर दिया कि वो हर मुद्दे पर सार्थक बहस के लिए तैयार हैं। योगी ने कहा कि सदन को चर्चा का एक मंच बनाना चाहिए, विपक्ष अपनी हताशा और निराशा में चर्चा से भागता रहता है। विपक्ष को सार्थक चर्चा के लिए आगे आना चाहिए।
बजट सत्र शुरू होते ही अखिलेश की पार्टी के विधायकों ने योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। विधानसभा की सीढ़ियों में समाजवादी पार्टी के विधायक बैनर-पोस्टर लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं और सरकार के खिलाफ नारेबाजी हो रही है। महाकुंभ भगदड़ में मारे गए लोगों के आंकड़े जारी करने की मांग के साथ योगी सरकार को कई मुद्दे पर घेर रहे हैं।
समाजवादी पार्टी महाकुंभ भगदड़ नहीं, मिल्कीपुर उपचुनाव से लेकर जातीय जनगणना, संभल हिंसा और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी करके सदन में पहुंचेगी। तो वहीं सीएम योगी भी विरोधियों के एक-एक हमले का सटीक जवाब देने के लिए तैयार हैं।
बजट सत्र के पहले ही दिन समाजवादी पार्टी के नेता अस्थि कलश लेकर विधानसभा पहुंच गए। सपा के विधान पार्षद आशुतोष सिन्हा साइकिल चलाकर विधानसभा पहुंचे और कहा कि नैतिकता का अस्थि कलश लोकतंत्र के मंदिर में स्थापित करेंगे।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
नेशनल3 days ago
महाकुम्भ में आस्था की डुबकी लगाएंगे राहुल-प्रियंका, कांग्रेस के इस नेता ने की पुष्टि
-
नेशनल3 days ago
अरविंद केजरीवाल की बढ़ेंगी मुश्किलें, ‘शीशमहल’ मामले में सीवीसी ने दिए जांच के आदेश
-
नेशनल3 days ago
जम्मू-कश्मीर में टेरर लिंक के चलते तीन सरकारी कर्मचारी बर्खास्त, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने लिया एक्शन
-
करियर3 days ago
CBSE 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू, 42 लाख छात्र होंगे शामिल
-
नेशनल2 days ago
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ को लेकर क्या बोले केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव
-
राजनीति2 days ago
बेंगलुरु की विशेष सीबीआई कोर्ट ने जयललिता की संपत्ति को जब्त करने का सुनाया फैसला
-
प्रादेशिक2 days ago
जेडीयू नेता राजीव रंजन की विपक्ष को नसीहत, संख्याओं को लेकर नहीं करनी चाहिए राजनीति