Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

सीएम योगी करेंगे बहन की मुराद पूरी, आज पहुंचेंगे उत्तराखंड, जाएंगे अपने गांव

Published

on

Group of Indian entrepreneurs met CM Yogi, will invest three thousand crores

Loading

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ आज मंगलवार 03 मई को उत्तराखंड आ रहे हैं। वह पौड़ी जिले में स्थित अपने गांव भी जाएंगे। वह अपनी बहन शशि सिंह की मुराद पूरी करेंगे। बहन ने योगी आदित्यनाथ से भावुक अपील करते हुए कहा था कि वह एक बार घर आकर मां से मिल लें। उनकी मां उन्हें रात-दिन याद करती रहतीं हैं।

पौड़ी गढ़वाल जिले के पंचूर गांव में जन्म के बाद उनका नाम अजय सिंह बिष्ट रखा गया था। 18 साल की उम्र में घर छोड़ने वाले बिष्ट को गोरखपुर मठ में ही आदित्यनाथ नाम मिला था। योगी की बहन शशि सिंह ने बताया था कि घर छोड़ते वक्त योगी ने नहीं बताया था कि वह संन्यासी बनने जा रहे हैं।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को यमकेश्वर आएंगे। वे दोपहर 2:15 बजे जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। जहां सीएम पुष्कर धामी उनकी आगवानी करेंगे। दोनों जौलीग्रांट से हेलीकॉप्टर से यमकेश्वर के लिए प्रस्थान करेंगे और अपराह्न तीन बजे गुरु गोरखनाथ पीजी कालेज बिथ्याणी में अपने गुरु महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

योगी चार मई को भी यमकेश्वर में रहेंगे जबकि पांच मई को यूपी पर्यटन विभाग के हरिद्वार में बने अलकनंदा होटल का शुभारंभ करेंगे। सीएम योगी के उत्तराखंड दौरे को लेकर सरकार ने भी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सूत्रों की मानें तो दाेनों राज्यों के बीच लंबित मांगों के निपटारे के लिए भी बातचीत हो सकती है।

उत्तर प्रदेश

दुबई में निवेशकों को यूपी की विकास गाथा सुनाएगा यूपी डायस्पोरा

Published

on

Loading

लखनऊ। यूपी डायस्पोरा की संस्था यूपी डायस्पोरा फोरम (यूपीडीएफ) रविवार को दुबई के इंडिया क्लब में यूपी मूल के अनिवासियों के साथ इन्वेस्टर मीट का आयोजन करने जा रही है। इन्वेस्टर मीट के बाद दुबई में यूपीडीएफ के नेतृत्व में स्थापित यूपी प्रवासियों का समूह यूपी कनेक्ट द्वारा ईरानियन क्लब स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के ऑडिटोरियम में एक भव्य डायस्पोरा मीट का भी आयोजन कर रहा है जिसमें यूपी मूल के हजारों लोग इकठ्ठा होंगे। इस कार्यक्रम में भारत से मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल, विशिष्ट अतिथि यूपीडीएफ के चेयरमैन पंकज जायसवाल, पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री भोला सिंह, डॉ अशोक तिवारी, सुनीत रस्तोगी आदि शामिल हो रहें हैं। यूनाइटेड अरब अमीरात के पूर्व मंत्री हिज एक्सलेंसी डॉ मोहम्मद सईद अल किंदी एवं योगी प्रियव्रत अनिमेष इस मीट के विशिष्ट सम्मानित अतिथि होंगे।

अनिवासी निवेशकों को निवेश के लिए किया जाएगा आमंत्रित

इस कार्यक्रम के आयोजन में यूपीडीएफ के ओवरसीज कनेक्ट एवं कल्चरल फोरम ‘यूपी कनेक्ट’ के मंच पर अनिवासी निवेशकों ने आगे बढ़ चढ़ कर रूचि दिखाई है। भारत से जाकर खाड़ी देशों में अपनी सफलता का परचम लहराने के साथ अपनी मातृभूमि की सेवा करने की इच्छा तथा देश में प्रधानमंत्री मोदी एवं प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जुगलबंदी से निवेश एवं विकास प्रयासों से प्रभावित पूरा अनिवासी समाज उत्तर प्रदेश सरकार की इस सफलता गाथा को सुनने के लिए बेताब है। दुबई इन्वेस्टर मीट एवं यूपी कनेक्ट कार्यक्रम का ऑफिशियल पार्टनर उत्तर प्रदेश सरकार की निवेश संस्था इन्वेस्ट यूपी भी है। कार्यक्रम में निवेशकों को उत्तर प्रदेश में उपलब्ध निवेश के अवसर, नीतियों, निवेशकों के प्रति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की स्वागत एप्रोच के बारे में विस्तार से चर्चा होगी और इन्वेस्ट यूपी की तरफ से इस संबंध में प्रेजेंटेशन भी दिया जाएगा।

सास्कृतिक कार्यक्रम का भी होगा आयोजन

कार्यक्रम के क्रम में यूपी से लोकगायक दीपक त्रिपाठी संगीत का तो अभिनेत्री कंचन अवस्थी नृत्य की प्रस्तुति देंगी तथा मथुरा के कलाकार डॉ साहित्य चतुर्वेदी के निर्देशन में सांस्कृतिक कार्यक्रम भव्य रामलीला का आयोजन करेंगे। स्थानीय स्तर पर जीबीएफ में मंच पर आयोजित इस यूपी कनेक्ट के चेयरमैन डॉ राजेश अग्रवाल, महासचिव डॉ साहित्य चतुर्वेदी, चंद्रशेखर भाटिया, नदीम ज़ैदी, हुमैर सिद्दीकी, अनीता सचान, इमरान अहमद, उमेन्द्र, प्रवीण चतुर्वेदी, अमित वरधान, जया मेहतानी आदि इस कार्यक्रम के मुख्य सूत्रधार हैं।

Continue Reading

Trending