Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

अक्षय कुमार और रजनीकांत के फैंस के लिए बुरी खबर, रिलीज से एक दिन पहले 2.0 पर लग सकता है बैन!

Published

on

Loading

नई दिल्ली लंबे समय से रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 का इंतजार कर रहे लोगों को तगड़ा झटका लग सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिलीज से एक दिन पहले इस फिल्म को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। फिल्म को बैन करने की मांग होनी लगी है।

दरअसल फिल्म की थीम ने देश के सेल्युलर ऑपरेटर्स असोसिएशन (COAI) को नाराज कर दिया है, जिसके चलते वे इस फिल्म को बैन कराने की मांग कर रहे हैं।

यह sci-fi फिल्म मोबाइल फोन से निकलने वाले रेडिएशन के बुरे प्रभावों के बारे में है। इसकी थीम यह है कि यह धरती सिर्फ इंसानों के रहने के लिए नहीं है बल्कि पशु-पक्षियों के लिए भी है।

हालांकि यह बात सही है लेकिन देश के सेल्युलर मोबाइल ऑपरेटर इस थीम से नाराज हैं। उनके मुताबिक यह फिल्म लोगों के मन में साइंस के प्रति दुर्भावना पैदा करेगी।

मनोरंजन

सलमान की शूटिंग साइट पर पहुंचा संदिग्ध, पकड़ा गया तो बोला- लॉरेंस बिश्नोई को बोलूं क्या

Published

on

Loading

मुंबई। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर सलमान खान को धमकाने वाले जूनियर आर्टिस्ट को गिरफ्तार कर लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमकी देने वाले शख्स का नाम सतीश वर्मा बताया जा रहा है। वो सलमान के शूटिंग सेट पर अवैध तरीके से घुसने की कोशिश कर रहा था, जब संदिग्ध पाए जाने पर उससे पूछताछ की गई तो उसने कहा- ‘बिश्नोई से बोलूं क्या?’

सलमान खान को बीते लगभग एक साल से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। पहले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से ये धमकियां मिलती थीं लेकिन अब उसका नाम लेकर कई अज्ञात लोगों की तरफ से भी एक्टर को मेल या फोन कॉल आने लगे हैं। इसी कड़ी में, एक जूनियर आर्टिस्ट को गिरफ्तार किया गया है।

सामने आई जानकारी के मुताबिक, सलमान को धमकाने वाले शख्स को बाद में शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन ले जाया गया था जहां पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। शुरुआती जांच में मुंबई पुलिस को उस शख्स में कुछ भी संदिग्ध नजर नहीं आया। ऐसा कहा गया कि वो सलमान खान का फैन था और उनकी शूटिंग देखना चाहता था लेकिन अब सामने आ रहा है कि वो एक जूनियर आर्टिस्ट है।

Continue Reading

Trending