गुजरात
गुजरात के पोरबंदर एयपोर्ट पर कोस्टगार्ड का हेलीकॉप्टर क्रैश, तीन लोगों के मौत
पोरबंदर। गुजरात के पोरबंदर एयपोर्ट पर कोस्टगार्ड का हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया है। पोरबंदर के डीएम एसडी धनानी के मुताबिक, इस हादसे में तीन लोगों की जान चली गई है। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया जो अब खत्म हो चुका है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को गुजरात के पोरबंदर में भारतीय तटरक्षक बल का एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) ध्रुव नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह घटना पोरबंदर में तटरक्षक वायु सेना के एयर एन्क्लेव में हुई। बता दें कि 4 महीने पहले 2 सितंबर को भी हेलिकाप्टर क्रैश हुआ था।
रिपोर्ट्स की मानें तो हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के बाद दुर्घटना हुई। विमान में दो पायलट और तीन अन्य लोग सवार थे। शुरूआती जानकारी के अनुसार, हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है।
गुजरात
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने स्वस्थ रखने के लिए योग से लेकर दीर्घायु तक की परियोजनाएं को किया लागू
अहमदाबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य में समाज को स्वस्थ रखने के लिए योग से लेकर दीर्घायु तक की परियोजनाएं लागू की गई हैं। भारत चिकित्सा उत्कृष्टता पुरस्कार समारोह में बोलते हुए पटेल ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड देकर गरीब और मध्यम वर्ग को स्वास्थ्य सुरक्षा कवच प्रदान किया है। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में समाज को स्वस्थ रखने के लिए योग से लेकर दीर्घायु तक की परियोजनाएं लागू की गई हैं।
चिकित्सा क्षेत्र में विशेष उपलब्धियां हासिल करने वाले और विशेष कार्य करने वाले गुजरात के डॉक्टरों को मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में वैश्विक स्तर पर हमारी पहचान बन रही है। हमारी विरासत और संस्कृति समृद्ध हो रही है। आज सरकारी अस्पतालों में उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हैं। प्रधानमंत्री का लक्ष्य स्वस्थ समाज और स्वस्थ राष्ट्र के माध्यम से विकसित भारत बनाना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज में कई डॉक्टर निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से जरूरतमंद व्यक्तियों के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाने का अनुरोध किया। स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा कि महामारी के कठिन समय में कई डॉक्टरों ने दिन-रात निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा की। कोविड महामारी के दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से समाज में जागरूकता फैलाने के लिए डीएनएस वार्ता की गई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के मार्गदर्शन में राज्य में चिकित्सा सुविधाएं और चिकित्सा बुनियादी ढांचे का लगातार विकास हो रहा है।
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में राज्य में सहायता राशि 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख कर दी गई है। इस योजना में 2500 से अधिक सूचीबद्ध अस्पताल हैं, जिससे गरीब और दूरदराज के इलाकों में भी लोगों को गंभीर बीमारियों का मुफ्त इलाज मिल रहा है। साथ ही, उन्होंने डायलिसिस सेंटर, कोकलियर इंप्लांट सेवाएं, नए खुले मेडिकल कॉलेज, कुपोषण उन्मूलन कार्यक्रम, सिविल चिकित्सा में उपलब्ध सेवाएं और अभिनव परियोजनाएं, 108 सेवाएं सहित राज्य सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं और पहलों के बारे में जानकारी दी।
-
नेशनल2 days ago
जितना काम आम आदमी पार्टी ने पूर्वांचल समाज के लिए किया है, उतना किसी ने नहीं किया: केजरीवाल
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
महाकुंभ में कैलाश मानसरोवर शिविर का आयोजन, एनआरआई हरि गुप्ता करेंगे मानसरोवर से जुड़े रहस्यों का पर्दाफाश
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर टॉप ट्रेंड हुआ डिजिटल महाकुम्भ हैशटैग
-
प्रादेशिक2 days ago
थके हुए मुख्यमंत्री ने रिटायर्ड अधिकारियों के साथ मिलकर बिहार के युवाओं की आशाओं को निराशाओं में बदल दिया – तेजस्वी यादव
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
डिजिटल महाकुम्भ: तकनीक बनी हथियार, 2,750 एआई सीसीटीवी संदिग्ध गतिविधियों पर रख रहे नजर
-
मनोरंजन2 days ago
मॉडल और एक्ट्रेस चुम दरांग के सपोर्ट में आए अरुणाचल प्रदेश के CM पेमा खांडू
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
14 जनवरी को अपना आखिरी भाषण देंगे जो बाइडेन
-
खेल-कूद2 days ago
पूर्व भारतीय कोच कप्तान और महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ आज मना रहे हैं अपना 51वां जन्मदिन