नेशनल
पैगंबर पर टिप्पणी: भारत ने की OIC के बयानों की निंदा, बताया संकीर्ण मानसिकता वाले बयान
नई दिल्ली। पैगंबर मोहम्मद पर भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा की कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में भारत सरकार ने ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक को-ऑपरेशन (OIC) को करारा जवाब दिया है। विदेश मंत्रालय ने OIC सचिवालय के बयानों की निंदा की है और साथ ही धर्मों के प्रति सम्मान दिखाने की बात कही है।
दरअसल, नुपूर शर्मा के बयान के बाद हंगामा खड़ा हो गया था। कई खाड़ी देशों ने पैगंबर मोहम्मद को लेकर की गई टिप्पणी पर आपत्ति जाहिर की थी। हालांकि, भाजपा ने प्रवक्ता को निलंबित कर दिया है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, ‘हमने ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक को-ऑपरेशन की तरफ से भारत को लेकर दिए गए बयान देखे हैं। भारत सरकार OIC सचिवालय के गलत और संकीर्ण मानसिकता वाले बयानों को खारिज करती है। भारत सरकार सभी धर्मों को सर्वोच्च सम्मान देती है।’
उन्होंने आगे कहा, ‘एक धार्मिक व्यक्तित्व को अपमानित करते हुए आपत्तिजनक ट्वीट और बयान कुछ लोगों की तरफ से दिए गए थे। ये किसी भी तरह से भारत सरकार के मत को नहीं दिखाते हैं। संबंधित निकाय पहले ही इन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर चुके हैं।’
प्रवक्ता ने कहा, ‘यह दुखद है कि OIC सचिवालय ने एक बार फिर प्रेरित, गुमराह करने वाली और शरारती टिप्पणी करना पसंद किया है। यह केवल स्वार्थों के इशारे पर चलाए जा रहे विभाजनकारी एजेंडे को दिखाता है।’ बागची ने आगे कहा, ‘हम OIC सचिवालय से उसकी सांप्रदायिक नजरिए को छोड़ने की और सभी धर्मों का सम्मान करने की अपील करते हैं।
OIC ने क्या कहा था?
खुद को मुसलमानों की दुनिया की आवाज कहने वाले 57 सदस्यीय OIC ने पैगंबर के खिलाफ दिए गए बयान को लेकर भारत पर निशाना साधा था। साथ ही संयुक्त राष्ट्र से ‘भारत में मुसलमानों को निशाना बनाए’ जाने की बात सुलझाने का आह्वान किया था।
नेशनल
महाराष्ट्र में फायरिंग अभ्यास के दौरान तोपखाने का गोला फटने से दो अग्निवीर शहीद
नासिक। महाराष्ट्र के नासिक में फायरिंग अभ्यास के दौरान एक तोपखाने का गोला फटने से भारतीय सेना के दो अग्निवीर शहीद हो गए। दोनों अग्निवीर हैदराबाद से नासिक के देवलाली में आर्टिलरी स्कूल में प्रशिक्षण के लिए आए थे। प्रशिक्षण के दौरान ये हादसा हुआ है।
दरअसल फायरिंग अभ्यास के दौरान तोप का एक गोला अग्निवीर के हाथ में ही फट गया। सेना ने दुर्घटना के कारण का सही पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए हैं।
भारतीय सेना ने बताया है कि अग्निवीरों की एक टीम तोप से गोले छोड़ रही थी। इसी बीच तोप का एक गोला फट गया। इसमें दो अग्निवीर घायल हो गए। घायल अग्निवीरों को देवलाली के एमएच अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें यहां मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शिकायत के बाद आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।
-
आध्यात्म3 days ago
नवरात्रि के सातवें दिन होती है मां कालरात्रि की पूजा, जानिए मां कैसे होंगी प्रसन्न
-
नेशनल2 days ago
रतन टाटा के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
-
आध्यात्म14 hours ago
dussehra 2024: दशहरे के दिन करें ये काम, होगी धन प्राप्ति
-
नेशनल3 days ago
नायब सिंह सैनी ने दिल्ली में PM मोदी से की मुलाकात, बोले- ये केवल शिष्टाचार भेंट
-
नेशनल3 days ago
हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी को बताया “पनौती”
-
नेशनल3 days ago
लद्दाख में एशिया की सबसे बड़ी इमेजिंग चेरेनकोव दूरबीन का हुआ उद्घाटन, 4300 मीटर की ऊंचाई पर है स्थित
-
नेशनल2 days ago
दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा का निधन, 86 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
-
नेशनल3 days ago
जम्मू-कश्मीर: आतंकियों ने सेना के दो जवानों का किया अपहरण, एक भागने में कामयाब, दूसरे का गोलियों से छलनी शव मिला