नेशनल
बढ़ती महंगाई के खिलाफ देश भर में कांग्रेस ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन, राहुल गांधी पहुंचे विजय चौक

महंगाई और तेल की बढ़ती कीमतों के चलते कांग्रेस आज देशभर में प्रदर्शन कर रही है। इसके लिए राहुल गांधी विजय चौक पहुंच चुके हैं। उनके साथ कांग्रेस के कई सीनियर नेता भी वहां मौजूद हैं। वहीं प्रियंका गांधी हिमाचल प्रदेश में इस प्रदर्शन में शामिल हो सकती हैं।
विजय चौक पर राहुल गांधी ने कहा, ‘राहुल गांधी पिछले 10 दिन में 9 बार पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़ाए गए हैं और इसका परिणाम मध्यम वर्ग और गरीब लोगों पर पड़ता है, हमारी मांग है कि सरकार पेट्रोल-डीज़ल के दाम को बढ़ाना बंद करें, पूरे देश में हमारा प्रदर्शन चलेगा और काफी दिनों तक चलेगा।’
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ‘मोदी सरकार जैसे आम लोगों की जेबों में डाका डाल रहे हैं उसके ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे हैं, 10 दिनों में 9 बार पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़ाने से पीएम मोदी ने एक इतिहास बना दिया, 137 दिनों बाद धड़ल्ले से दाम बढ़ रहे हैं, हमारी मांग है कि यह दाम सरकार वापस ले।’
शिमला में हैं प्रियंका गांधी
आज देश के कई जिलों के अलावा कांग्रेस हिमाचल प्रदेश के शिमला में भी विरोध प्रदर्शन करने जा रही है। खबर है कि पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा जिले के डीसी ऑफिस के बाहर इस विरोध में शामिल हो सकती हैं।
पेट्रोल की कीमतों में बीते 9 दिनों में कुल 5.60 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार हो गई है। यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए 100.21 रुपये और डीजल के लिए 92.27 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं। पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें रिकॉर्ड 137 दिन तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च को बढ़ाई गई थीं। तब से लगातार कीमतों में इजाफा हुआ है।
ट्विटर पर साधा था पीएम मोदी पर निशाना
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही केंद्र पर हमेशा हमलावर रहने वाली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पेट्रोल डीजल की बढ़ती हुई कीमतों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था। तब उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, ‘प्रधानमंत्री की Daily To-Do List. 1. पेट्रोल-डीजल-गैस का रेट कितना बढ़ाऊं, 2. लोगों के ‘खर्चे पे चर्चा’ कैसे रुकवाऊं, 3. युवा को रोजगार के खोखले सपने कैसे दिखाऊं, 4. आज किस सरकारी कंपनी को बेचूं और 5. किसानों को और लाचार कैसे करूं।’
नेशनल
जम्मू-कश्मीर में टेरर लिंक के चलते तीन सरकारी कर्मचारी बर्खास्त, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने लिया एक्शन

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा घाटी में आतंकवाद और आतंकियों का साथ देने वालों के खिलाफ एक्शन लेते दिख रहे हैं. उन्होंने टेरर लिंक के चलते तीन सरकारी कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने का फैसला किया है। बर्खास्त किए गए कर्मचारियों में जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक कांस्टेबल भी बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि वह विभाग में रहते हुए आतंकियों को इनपुट भेजता था। जिन दो अन्य कर्मचारियों पर कार्रवाई हुई है उनमें एक शिक्षक और दूसरा विमाग में काम करने वाला एक अर्दली है। बर्खास्त किए गए कर्मचारियों की पहचान फिरदौस भट्ट, निसार अहमद खान और अशरफ भट के रूप में की गई है।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने तीन कर्मचारी को बर्खास्त करने का फैसला सुरक्षा समीक्षा बैठक के एक दिन बाद लिया है। उस बैठक में उपराज्यपाल के साथ-साथ पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारी भी मौजूद थे। इस बैठक में मनोज सिन्हा ने आतंकवादियों के खिलाफ और उन्हें समर्थन देने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया था।
मनोज सिन्हा ने कुछ दिन पहले कहा था कि आतंकवादियों को समर्थन करने वालों की इसकी कीमत चुकानी होगी। जो भी ऐसा अपराध करेगा उसे छोड़ा नहीं जाएगा. ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
-
लाइफ स्टाइल2 hours ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
मुख्य समाचार1 day ago
वैलेंटाइन्स डे पर अपनी गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए दें ये खास गिफ्ट्स
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
यूपी सरकार महाकुंभ में धर्मगुरुओं संग करेगी जलवायु परिवर्तन पर मंथन, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी ने ‘विश्व रेडियो दिवस’ की दी शुभकामनाएं
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
महाकुम्भ पहुंचीं मैरीकॉम, बोलीं- सीएम योगी ने बनाया बेहतरीन माहौल अब मेडल लाना प्रदेश के युवाओं की जिम्मेदारी
-
नेशनल2 days ago
1984 में हुए सिख विरोधी दंगे मामले में पूर्व कांग्रेस सांसद सज्जन कुमार को ठहराया गया दोषी
-
खेल-कूद2 days ago
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने किया नए कप्तान का ऐलान, जानें किस खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी
-
राजनीति2 days ago
मशीन चोरी के मामले में पूर्व मंत्री आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान को सुप्रीम कोर्ट ने दी राहत