प्रादेशिक
राज्यसभा चुनाव में सरेंडर करने वाली कांग्रेस विधानसभा चुनाव में औंधे मुंह गिरेगी: नायब सिंह सैनी
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि राज्यसभा चुनाव में सरेंडर करने वाली कांग्रेस विधानसभा चुनाव में औंधे मुंह गिरेगी। नायब सैनी ने कहा कि बीजेपी को अल्पमत में बताने वाली, जिस कांग्रेस ने राज्यसभा में नामांकन पत्र भरने से ही गुरेज किया हो, उसका राजनीतिक धरातल क्या होगा ? यह जनता भलीभांति समझ सकती है।
कांग्रेस को अलविदा कहकर भारतीय जनता पार्टी में आई किरण चौधरी के निर्विरोध राज्यसभा सांसद चुने जाने पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को अल्पमत में होने का अनेक बार दावा करने वाली कांग्रेस को किरण चौधरी की जीत के रूप में सच्चाई का आइना दिखाई दे रहा है, जबकि उनकी ओर से बार-बार यहीं कहा जाता रहा था कि 3 मार्च को उन्होंने हरियाणा की विधानसभा में विश्वासमत हासिल किया था।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस फॉर्म भरने तक की हिम्मत नहीं कर पाई। ऐसा करके उन्होंने विधानसभा चुनाव से पहले ही अपनी हार मानते हुए सरेंडर करने का काम किया है। सैनी ने कहा कि सरकार के अल्पमत में होने का दावा करने वाली कांग्रेस विधानसभा चुनाव में भी कहीं दिखाई नहीं देगी और भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में तीसरी बार बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का झूठ हमेशा लोगों के सामने आ ही जाता है। अब इनके झूठ चलने वाले नहीं है। भारतीय जनता पार्टी भी अब इनके झूठ को बिकने नहीं देगी।
प्रादेशिक
रॉन्ग साइड से आ रही कार की टक्कर से कई फीट ऊपर उछला बाइक सवार, मौके पर ही मौत
गुरुग्राम। गुरुग्राम में कार और बाइक की टक्कर का खौफनाक वीडियो सामने आया है। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा कार की गलत साइड ड्राइव की वजह से हुआ है। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक युवक अपनी बाइक पर बैठकर सड़क पर जा रहा है। इस दौरान उसकी बाइक की रफ्तार काफी तेज है। अचानक उसे नजर आता है कि रॉन्ग साइड से एक कार उसी सड़क पर आ रही है। मगर बाइक की रफ्तार तेज होने के कारण वो समय पर ब्रेक नहीं लगा पाता है और कार से उसकी टक्कर हो जाती है। इस भीषण टक्कर में उस युवक की मौत हो गई।
मृतक बाइक सवार युवक की पहचान अक्षत गर्ग के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, मृतक युवक द्वारका के पोचनपुर का रहने वाला था। वहीं, एसयूवी चालक कुलदीप कुमार ठाकुर घिटोरनी का निवासी है। वह एक पीआर कंपनी का सह-संस्थापक है। मृतक अक्षत गर्ग का दोस्त प्रद्युमन ने हादसे के बाद उसे बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो पाया. हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
-
नेशनल3 days ago
जमीन के बदले नौकरी घोटाला: लालू यादव, तेजस्वी को समन, कोर्ट ने पहली बार तेज प्रताप को भी पेश होने को कहा
-
नेशनल3 days ago
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी किया अपना गारंटी पत्र
-
नेशनल3 days ago
एक हफ्ते में सरकारी आवास खाली करेंगे केजरीवाल, हमें उनकी सुरक्षा की चिंता: संजय सिंह
-
नेशनल3 days ago
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव: पहले चरण में 24 सीटों पर वोटिंग जारी, 11 बजे तक 26.72 फीसदी मतदान
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लेबनान में एक साथ हजारों पेजरों में ब्लास्ट से आठ की मौत, 2700 से अधिक घायल, हमले के पीछे इजरायल का हाथ होने का शक
-
नेशनल2 days ago
बिहार के नवादा जिले में जमीन को लेकर विवाद ,दबंगो ने दलित बस्ती में लगाई आग
-
प्रादेशिक3 days ago
बर्थडे पर युवक के पास चुपके से आई मौत, मोबाइल पर बात करते हुए नाले में गिरकर तोड़ा दम
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
जज के दुर्व्यवहार से परेशान दरोगा मरने के लिए पटरी पर लेटा, पुलिस ने समझा-बुझाकर किया शांत