मुख्य समाचार
कैलाश विजयवर्गीय का विवादित बयान, कहा- जैसे लड़कियां कभी भी बॉयफ्रेंड बदल लेती हैं…
नई दिल्ली/ इंदौर। 15 अगस्त को लाल किले से महिलाओं के लिए सम्मानजनक शब्दों व व्यवहार की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील की धज्जियां उनके ही सिपहसालार उड़ा रहे हैं। अक्सर अपने विवादित बयान के चलते पार्टी को कटघरे में खड़ा करने वाले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने फिर एक विवादित बयान दिया है।
25 दिनों बाद अमेरिका से इंदौर लौटे कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से चर्चा में बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में जब सत्ता परिवर्तन हुआ तब मैं अमेरिका में था। वहां मुझे एक परिचित ने कहा कि हमारे विदेश में जैसे लड़कियां बॉयफ्रेंड बदलती है वैसे ही बिहार की राजनीति है।
अब भले ही विजयवर्गीय ने विदेशी लड़कियों का सन्दर्भ देकर यह बात कही हो लेकिन है तो यह महिलाओं के लिए असम्मानजनक बात। अब सवाल यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महिलाओं को लेकर की गई अपील के खिलाफ विजयवर्गीय के इस बयान पर पार्टी उनके खिलाफ क्या कोई कार्रवाई करेगी?
प्रादेशिक
दिल्ली: बेटे ने मां, बाप और बहन की चाकू गोदकर की हत्या, इस वजह से वारदात को दिया अंजाम
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में ट्रिपल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां के नेबसराय इलाके में एक बेटे ने अपने पिता, मां और बहन की चाकू से गोंद बेरहमी से हत्या कर दी। मृतकों की शिनाख्त राजेश कुमार (51), उनकी पत्नी कोमल (46) और उनकी बेटी कविता (23) के रूप में हुई है। बेटे ने इस वारदात को इसलिए अंजाम दिया क्योंकि उसे लगने लगा था कि मां-बाप बहन से ही ज्यादा प्यार करते हैं। उसे इस बात का भी शक था कि वो सारी प्रॉपर्टी बहन को दे देंगे। इसलिए मां-बाप के सालगिरह के दिन उसने हत्या को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी बेटे अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया है।
रिपोर्टों के अनुसार अर्जुन ने पुलिस को बताया कि उसे बॉक्सिंग करना पसंद था। लेकिन पिता पढ़ाई नहीं करने को लेकर टोकते रहते थे। हाल ही में सबके सामने उसकी पिटाई भी कर दी थी। उसे यह भी लगता था कि मां-बाप उसकी बहन कविता को अधिक प्यार करते हैं। उसे लगता था कि वे सारी संपत्ति भी उसकी बहन के नाम कर देंगे। इसी नफरत में उसने तीनों की हत्या करने का प्लान बनाया। उसने जिस धारदार चाकू से तीनों हत्या की वह उसके पिता की ही थी। इसे अर्जुन ने छिपाकर रखा था। वह काफी समय से हत्या की प्लानिंग कर रहा था। 4 दिसंबर को उसके माता-पिता की शादी की 27वीं सालगिरह थी, इसलिए हत्या के लिए यही दिन चुना।
अपनी प्लानिंग के अनुसार 4 दिसंबर को उसने एक-एक कर तीनों की हत्या कर दी। सबसे पहले ग्राउंड फ्लोर पर सो रही बहन का गला रेता। फिर ऊपर की मंजिल पर सो रहे पिता का गला काटा। उनके सिर पर भी चाकू से वार किए। उसकी मां बाथरूम में थी। जैसे ही वह बाहर निकली उनके गले पर भी चाकू से वार कर दिया। तीनों हत्या करने के बाद वह आराम से टहलने निकल गया। फिर एक घंटे बाद लौटकर घटना को अलग रंग देने में जुट गया।
पड़ोसियों को चीख नहीं सुनाई दे इसलिए उसने सबके गले पर झटके से वार किया। खून रोकने के लिए गर्दन पर चाकू मारते ही वह कपड़े से दबा देता था। उल्लेखनीय है कि राजेश के गले में चुन्नी लिपटी हुई थी, जबकि कोमल और कविता का शव कंबल से ढका हुआ मिला था। राजेश कुमार सेना में तैनाती के दौरान एनएसजी कमांडो भी रहे। करीब सात साल पहले वह रिटायर्ड हुए थे। फिलहाल सैनिक फार्म में एक उद्योगपति के पीएसओ थे। उनकी बेटी कविता जूडो में ब्लैक बेल्ट थी।
-
हेल्थ3 days ago
डायबिटीज के मरीज रखें ध्यान, ये सब्जी खाने से होगा फायदा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
शेख हसीना का बड़ा बयान, कहा- बांग्लादेश में सामूहिक हत्याओं के मास्टरमाइंड हैं मोहम्मद यूनुस
-
राजनीति2 days ago
मैं विपक्ष का नेता हूं. यह मेरे अधिकारों का हनन – राहुल गांधी
-
नेशनल2 days ago
कौन है नारायण सिंह चौरा ? जिसने पूर्व मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल की हत्या करने का प्रयास किया
-
प्रादेशिक2 days ago
सीएम मोहन यादव सुरक्षा काफिले के लिए कुशल ड्राइवरों की तलाश जारी
-
खेल-कूद2 days ago
रमाकांत आचरेकर की स्मृति अनावरण के समारोह के मौके पर मिले बचपन के दो दोस्त
-
नेशनल2 days ago
पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल पर जानलेवा हमला
-
मनोरंजन2 days ago
पुष्पा 2 को लेकर दीवानगी सातवें आसमान पर, रिलीज होने से पहले बॉक्स ऑफिस पर मचा रही है धमाल