मुख्य समाचार
15-18 साल के 2 करोड़ किशोरों को अब तक लग चुकी है कोरोना की वैक्सीन

3 जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से अब तक 2 करोड़ से अधिक किशोरों को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है।
कोविन पोर्टल के अनुसार, अब तक कुल 2,17,42,837 किशोरों का टीकाकरण किया जा चुका है और संख्या हर मिनट बढ़ रही है। इस अवसर पर बच्चों को बधाई देते हुए, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट किया, बढ़िया चल रहा है, मेरे युवा दोस्तों। 15-18 आयु वर्ग के बीच के 2 करोड़ से अधिक युवाओं ने टीकाकरण अभियान के एक सप्ताह से भी कम समय में कोविड-19 वैक्सीन की अपनी पहली खुराक प्राप्त की है।
कोविन पोर्टल के अनुसार, अब तक 15 से 18 आयु वर्ग के 2,37,67,488 युवाओं ने टीकों के लिए पंजीकरण कराया है। एक अनुमान के अनुसार, इस आयु वर्ग के लगभग 7.50 करोड़ किशोर भारत में हैं, जिन्हें देश भर में टीके लगाए जाएंगे। कुल मिलाकर, दो करोड़ से अधिक लोगों को इसकी शुरूआत के पहले सप्ताह के भीतर टीकों की पहली खुराक मिल गई है।
25 दिसंबर को, प्रधानमंत्री ने घोषणा की थी कि 15-18 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण 3 जनवरी से शुरू होगा। अभी तक इस आयु वर्ग के टीकाकरण के लिए केवल भारत बायोटेक का स्वदेशी निर्मित कोवैक्सिन उपलब्ध होगी। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस जनसंख्या वर्ग के टीकाकरण के लिए कोवैक्सिन की अतिरिक्त खुराक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भेजी गई है।
मुख्य समाचार
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महाकुंभ को बताया “मृत्युकुंभ”

पश्चिम बंगाल। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ को लेकर विवादित बयान दिया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महाकुंभ को मृत्यु कुंभ बताया है। ममता बनर्जी ने कहा कि ये अब महाकुंभ नहीं रहा, मृत्यु कुंभ हो गया है। ममता बनर्जी ने विधानसभा में बोलते हुए सरकार पर महाकुंभ में कोई इंतजाम नहीं करने का आरोप लगाया है। आइए जानते हैं कि ममता बनर्जी ने और क्या कुछ कहा है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महाकुंभ को लेकर कहा कि ये अब महाकुंभ नहीं रहा। मृत्युकुंभ हो गया है। महाकुंभ के प्रति पूरा सम्मान, श्रृद्धा है। पवित्र मां गंगा के प्रति पूरा सम्मान है लेकिन इन्होंने क्या किया। कोई प्लानिंग नहीं की, सिर्फ हाईप क्रिएट की, कितने लोगों की मौत हो गई है।
ममता बनर्जी ने कहा कि वो महाकुंभ और मां गंगा का सम्मान करती हैं लेकिन हकीकत ये है कि सरकार ने कुंभ के लिए कोई इंतज़ाम नहीं किए। इसलिए इतने लोगों की मौत हुई। ममता बनर्जी ने कहा कि अमीरों के लिए स्पेशल कैम्प बनाए गए हैं, उनका किराया एक लाख रूपये रोजाना का है लेकिन गरीबों के लिए कोई व्यवस्था नहीं। ममता ने कहा कि इस तरह के मेलों में भगदड़ की आशंका हमेशा रहती है लेकिन इस बार सरकार ने कोई इंतजाम नहीं किए।
-
नेशनल3 days ago
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ को लेकर क्या बोले केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव
-
राजनीति3 days ago
बेंगलुरु की विशेष सीबीआई कोर्ट ने जयललिता की संपत्ति को जब्त करने का सुनाया फैसला
-
प्रादेशिक2 days ago
जेडीयू नेता राजीव रंजन की विपक्ष को नसीहत, संख्याओं को लेकर नहीं करनी चाहिए राजनीति
-
प्रादेशिक2 days ago
मशहूर युट्यूबर लक्ष्य चौधरी पर जानलेवा हमला, वीडियो शेयर कर बताई पूरी आपबीती
-
नेशनल3 days ago
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से तीन बच्चों सहित 18 लोगों की मौत
-
नेशनल1 day ago
पीएम हाउस में मुख्य चुनाव आयुक्त को लेकर आज मीटिंग, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी होंगे शामिल
-
प्रादेशिक3 days ago
राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कुंभ को लेकर दिया विवादित बयान
-
अन्तर्राष्ट्रीय1 day ago
दक्षिण अफ्रीका में दुनिया के पहले समलैंगिक इमाम की गोली मारकर हत्या