Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

देश में बीते 24 घंटे में मिले 10,853 नए कोरोना केस, 526 की मौत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 10,853 नए मामले सामने आए हैं और 526 लोगों की मौत हुई है। ताजा आंकड़े स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी किए गए। इससे पहले शनिवार को 10,929 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए थे।

नई मौतों के साथ ही रविवार को मरने वालों की संख्या 4,60,791 तक पहुंच गई। पिछले 24 घंटों में 12,432 रोगियों के ठीक होने से रिकवर होने वाले कुल लोगों की संख्या 3,37,49,900 हो गई है। नतीजतन, भारत की रिकवरी दर 98.24 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है।

सक्रिय मामले 1,44,845 है, जो पिछले 260 दिनों में सबसे कम है। सक्रिय मामले वर्तमान में देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.42 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है। साथ ही इसी अवधि में देशभर में कुल 9,19,996 टेस्ट किए गए।

भारत ने अब तक 61.48 करोड़ से अधिक संचयी परीक्षण किए हैं। पिछले 24 घंटों में 20,75,942 वैक्सीन खुराक के प्रशासन के साथ, भारत का कोविड टीकाकरण कवरेज रविवार सुबह तक 108.21 करोड़ तक पहुंच गया है। यह 1,09,75,652 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है।

नेशनल

भारतीय रिजर्व बैंक को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच

Published

on

Loading

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी भरा ई-मेल गुरुवार दोपहर आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट को मिला। ई-मेल में रूसी भाषा में रिजर्व बैंक को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इस मामले में माता रमाबाई मार्ग (MRA मार्ग) थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

पिछले महीने भी मिली थी धमकी

बता दें कि ऐसा नहीं है कि पहली बार आरबीआई को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इससे पहले पिछले महीने भारतीय रिजर्व बैंक के कस्टम केयर नंबर पर कॉल करके आरबीआई को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। कॉल करने वाले ने खुद को लश्कर-ए-तैयबा का सीईओ बताया था।

पिछले कुछ दिनों में इस तरह की धमकियां काफी मिल रही हैं। कभी एयरपोर्ट तो कभी स्कूलों को बम से उड़ाने के धमकी भरे कॉल मिल रहे हैं। इनमें से ज्यादातर कॉल जांच में फर्जी पाए जाते हैं।

Continue Reading

Trending