Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

दुनियाभर में बढ़े कोरोना वायरस के मामले, संक्रमितों की संख्या पहुंची 26.9 करोड़

Published

on

Loading

नई दिल्ली। वैश्विक कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 26.9 करोड़ हो गए है। इस महामारी से अब तक कुल 52.9 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है जबकि 8.37 अरब से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं।

शनिवार की सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों और टीकाकरण की कुल संख्या बढ़कर क्रमश: 269,110,185 , 5,294,933 और 8,372,664,881 हो गई है।

सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। भारत कोरोना मामलों में दूसरा सबसे प्रभावित देश है, जहां कोरोनावायरस संक्रमितों के 34,674,643 मामले हैं जबकि 474,479 लोगों की मौत हुई है, इसके बाद ब्राजील में संक्रमितों के 22,177,059 मामले हैं जबकि 616,457 लोगों की मौत हुई हैं।

सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार 50 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश यूके (10,780,388), रूस (9,782,723), तुर्की (9,004,938), फ्रांस (8,210,151), जर्मनी (6,463,850), ईरान (6,150,843), अर्जेटीना (5,354,440), स्पेन (5,290,273), इटली (5,185,270) और कोलंबिया (5,089,695) हैं।

जिन देशों ने 100,000 से ज्यादा लोगों की मौतों का आंकड़ा पार कर लिया है, उनमें मेक्सिको (296,188), रूस (281,571), पेरू (201,527), यूके (146,712), इंडोनेशिया (143,923), इटली (134,669), ईरान (130,603), कोलंबिया (129,011), फ्रांस (121,156), अर्जेंटीना (116,748) और जर्मनी (105,202) शामिल हैं।

अन्तर्राष्ट्रीय

लेबनान में हिजबुल्लाह के टॉप लीडर शेख मुहम्मद अली हमादी की हत्या

Published

on

Loading

हिजबुल्लाह के एक टॉप लीडर शेख मुहम्मद अली हमादी की हत्या कर दी गई है। हमादी की हत्या लेबनान के पश्चिमी बेका क्षेत्र में की गई है। दो वाहनों पर आए बंदूकधारियों ने शेख मोहम्मद हमादी पर उस समय गोलियां चलाईं, जब वह अपने घर के बाहर खड़ा था। इस हमले में हमादी को कई गोलियां लगी थीं।

स्थानीय प्रशासन कर रहा है जांच

घायल हालत में हमादी को तुरंत ही पास के शहर सोहमोर के अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अज्ञात हमलावर गोलीबारी के बाद फरार हो गए, स्थानीय प्रशासन घटना की जांच कर रहा है। अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। कुछ रिपोर्ट्स में इस हत्या के पीछे इजरायल का हाथ बताया जा रहा है तो कोई इसे पारिवारिक झगड़े से जोड़कर देख रहा है।

एफबीआई को थी हमादी की तलाश

शेख हमादी की हत्या के बाद लेबनानी सेना इलाके की घेराबंदी कर दी है। हमलावरों की तलाश में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। हमादी की हत्या ऐसे समय हुई है जब इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम चल रहा है। एफबीआई को भी हमादी की तलाश थी। वह 1985 में वेस्ट जर्मन प्लेन को हाइजैक करने के मामले में वॉन्टेड था।

Continue Reading

Trending