प्रादेशिक
Crime : कानपुर देहात में किडनैपिंग के बाद हत्या का मामला
कानपुर देहात के भोगनीपुर थाना क्षेत्र के चौरा नेशनल धर्मकांटा से 16 जुलाई की रात सोते समय ब्रजेश का अपहरण कर लिया गया था 17 जुलाई को सुबह 20 लाख की फिरौती मांगी गयी थी । जिसकी जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी थी । लेकिन पुलिस ने पूरी घटना में लापरवाही बरती । परिजन भी पुलिस की कार्यवाही पर लापरवाही के आरोप लगाते रहे थे ब्रजेश के पारिवारिक लोगो को उठाकर पुलिस ने मारपीट भी थी थी पुलिस की पिटाई से परिजन मुकेश का हाथ टूट गया था। आज ब्रजेश का शव 13 वे दिन बाद एक कुँए से बरामद किया गया। कानपुर के संजीत यादव अपहरण के बाद हत्या कांड के बाद कानपुर देहात में भी ब्रजेश की अपहरण के बाद हत्या कर दी गयी। पुलिस की नाकामी के चलते ब्रजेश के परिजन पुलिस कर्मियों को दोषी बता पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे है।
वही इस घटना का खुलासा करते हुए जिले के पुलिस कप्तान अनुराग वत्स ने बताया कि उन्होंने बृजेश के मित्र आरोपी सुबोध को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने बताया कि बृजेश धर्मकांटा पर काम करता था। सुबोध देवराहट थाना क्षेत्र के कान्हाखेड़ा का रहने वाला है जिसने 16/17 की रात बृजेश को पार्टी के लिए बुलाया। जिसके बाद सुबोध ने बृजेश को नींद की दवा मिलाकर कोल्ड ड्रिंक दी और अलग से एक कोल्ड ड्रिंक खुद निकालकर पी ली। उसके बेहोश आने के बाद सुबोध गाड़ी से उसे लेे गया और कुछ समय बाद उसकी रस्सी से दबाकर हत्या करके कुएं में डाल दिया। एसपी ने बताया कि सुबोध ट्रक ड्राइवर है और उसने अभी 2 ट्रक फाइनेंस कराए थे। उस पर करीब 5 लाख का कर्ज भी था। उन्होंने बताया कि फिरौती के लिए बृजेश को नहीं मारा गया बल्कि बृजेश की हत्या के बाद उसका फायदा लेने के लिए फिरौती मांगी गई थी । एसपी ने विभागीय अफसरों व जिले की सर्विलांस टीम व पुलिस की टीम की सराहना कर डाली।
https://aajkikhabar.com/340484/time-capsule-news-ram-janmbhoomi-history/
वही बड़ा सवाल ये उठता है कि ब्रजेश के अपहरण के बाद हत्या का खुलासा पुलिस ने तो कर दिया लेकिन पुलिस का खुलासा लोगो के गले नही उतर रहा है क्योंकि जिस जगह कुँए में शव फेंका गया था वहाँ कोई रास्ता नही है चकरोड से 4 खेत के बाद कुआ है खेत गीले है तो ऐसे में एक अकेले सुबोध सचान ने शव को रस्सी से बांधकर कुँए तक कैसे डाला होगा । निश्चित तौर पर इस षणयंत्र में कुछ साथी और होंगे।
वही पुलिस ने खुलासे के बाद अहपरण ,हत्या के आरोपी को साक्ष्य संकलन और जानकारी जुटाने के लिये घटनास्थल ले कर जा रही थी कि चौरा और बील्हापुर क पास सुबोध सचान ने पुलिस कर्मियों की पिस्टल छीनकर भागने लगा जिसके बाद पुलिस कर्मियों और आरोपी सुबोध के बीच मुठभेड़ हुई । मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली सुबोध के पैर में लगी है। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
#crime #kanpur #Kidnapping #Kanpurdehat
उत्तर प्रदेश
अमेठी हत्याकांड: पीड़ित परिवार से मिले सीएम योगी, कहा- दोषियों पर होगी कठोरतम कार्रवाई
अमेठी। अमेठी में हुए एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात की है। पीड़िता परिवार के साथ ऊंचाहार से विधायक मनोज पांडेय भी मौजूद थे। सीमे योगी ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि सरकार इस मामले में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतेगी और दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
इस मुलाकात की जानकारी सीएम योगी ने सोशल मीडिया के जरिए फोटो शेयर कर दी है। उन्होंने लिखा, ‘आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर ऊंचाहार विधान सभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री मनोज पांडेय जी की उपस्थिति में जनपद अमेठी में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के पीड़ित परिजनों से भेंट की।’
उन्होंने आगे लिखा, ‘उत्तर प्रदेश सरकार पूरी संवेदना एवं प्रतिबद्धता के साथ शोक संतप्त परिजनों के साथ है। आश्वस्त रहें, पीड़ितों को अवश्य न्याय मिलेगा, दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। जबकि एसटीएफ यूनिट से मिली जानकारी के मुताबिक अमेठी में हुई घटना, जिसमे एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या हो गई थी। इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले अभियुक्त चंदन वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मुख्य आरोपी ने एक वक्त दारोगा की पिस्टल छीन ली और भागने की कोशिश में उससे फायरिंग की, लेकिन पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और आरोपी के पैर में गोली लग गई. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती किया गया। अभियुक्त चंदन को हत्या के दर्ज केस में थाना शिवरतनगंज, अमेठी में दाखिल किया गया है।
-
आध्यात्म3 days ago
नवरात्रि में करें इस मंत्र का जाप, हर मनोकामना होगी पूरी
-
नेशनल3 days ago
राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान में अब नशे का सामान भी मिल रहा है: सुधांशु त्रिवेदी
-
नेशनल3 days ago
अरविंद केजरीवाल के बाद मनीष सिसोदिया भी खाली करेंगे सरकारी आवास, हरभजन सिंह के घर में होंगे शिफ्ट
-
खेल-कूद3 days ago
पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की मुश्किलें बढ़ीं, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी का समन
-
प्रादेशिक1 day ago
ऑल इंडिया वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन ईम्प्लाइज यूनियन की प्रेस कांफ्रेंस में इन मुद्दों पर हुई चर्चा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
हिजबुल्लाह को एक और झटका, इजरायली हमले में नसरल्लाह के दामाद हसन जाफर कासिर की मौत
-
नेशनल2 days ago
एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में उड़ान भरने के कुछ देर बाद उठने लगा धुआं, 148 यात्री थे सवार, हुई इमरजेंसी लैंडिंग
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने भारत के अलावा चार और देशों से अपने राजदूत वापस बुलाए