Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

केवल 4 घंटे सोने वाले मोदी कैसे बने रहते हैं इतने ऊर्जावान, जानिए उनकी फिटनेस का राज…

Published

on

PM Narendra Modi, Fitness, Life Style, Energy, Indian Prime Minister, Exercise, Yoga, Catering, पीएम नरेन्द्र मोदी, फिटनेस, लाइफ स्टाइल, एनर्जी, भारतीय प्रधानमंत्री, व्यायाम, योग, खानपान, Narendra Modi, prime minister, PM, modi, Birthday, मोदी, नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री, पीएम, जन्मदिन,narendra modi lifesyle yoga,PM Narendra Modi Daily Routine,narendra modi,daily routine,yoga,daily work,prime minister narendra modi, narendra modi wallpaper, narendra modi daily routine, modi daily routine,

Loading

24 घंटे में से 18 घंटे काम करने वाले मोदी की फिटनेस की दुनिया कायल है। जहाँ कोई भी व्यक्ति 60 की उम्र के बाद कुर्सी पकड़ने की बात करता है तो वही ऐसे में नरेंद्र मोदी हर उस व्यक्ति के लिए एक जीती-जागती मिसाल के रूप में सामने आते है. इतना व्यस्त होने पर भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चेहरे पर कभी थकान नहीं दिखाई देती और वे जहां भी जाते हैं जोशीले अंदाज में भाषण देकर लोगों को अपना दीवाना बना देते हैं।   लोगों में यही उत्सुकता रहती है कि आखिर उनमें इतनी ऊर्जा आती कहां से है? क्या है उनकी इस तरोताजगी का राज?

 PM Narendra Modi, Fitness, Life Style, Energy, Indian Prime Minister, Exercise, Yoga, Catering, पीएम नरेन्द्र मोदी, फिटनेस, लाइफ स्टाइल, एनर्जी, भारतीय प्रधानमंत्री, व्यायाम, योग, खानपान, Narendra Modi, prime minister, PM, modi, Birthday, मोदी, नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री, पीएम, जन्मदिन,narendra modi lifesyle yoga,PM Narendra Modi Daily Routine,narendra modi,daily routine,yoga,daily work,prime minister narendra modi, narendra modi wallpaper, narendra modi daily routine, modi daily routine,

हर कोई जानना चाहता है कि आखिर हमारे प्रधानमंत्री की दिनचर्या क्या रहती है।

चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दिन की शुरूआत कैसे करते हैं? वो कब जगते हैं और कितने घंटे सोते हैं? उनके दिनभर का कार्यक्रम कैसा होता है? पढ़िए आगे….

PM Narendra Modi, Fitness, Life Style, Energy, Indian Prime Minister, Exercise, Yoga, Catering, पीएम नरेन्द्र मोदी, फिटनेस, लाइफ स्टाइल, एनर्जी, भारतीय प्रधानमंत्री, व्यायाम, योग, खानपान, Narendra Modi, prime minister, PM, modi, Birthday, मोदी, नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री, पीएम, जन्मदिन,narendra modi lifesyle yoga,PM Narendra Modi Daily Routine,narendra modi,daily routine,yoga,daily work,prime minister narendra modi, narendra modi wallpaper, narendra modi daily routine, modi daily routine,

* मोदी का सोने का समय 12 बजे तक बताया जाता है लेकिन उठने का समय सुबह 4 बजे निश्चित है.

* सुबह 30 मिनट शौच, स्नान इत्यादि.

* इसके उपरांत प्रमुख समाचारों पर रोजाना नजर डालना.

* रोजाना 30 मिनट व्यायाम.

* गत दिवस के संसार के समाचारों का चयन, और भारत के और बीजेपी के समाचारों की रिकार्डिंग सुनना.

* इसके बाद नियमित रूप से मंदिर में बैठ 10 मिनट ध्यान करना.

* पश्चात् केवल एक कप चाय (कोई अल्पाहार नहीं)

* 6:15 बजे एक शासकीय विभाग के बैठक कक्ष में प्रस्तुति.

* 7 बजे से 9 बजे तक सभी फाइलों पर एक नजर.

* व्यस्तता के बावजूद भी माता जी से दूरभाष पर बातचीत.

* 9 बजे गाजर और अन्य शाक-फल इत्यादि का अल्पाहार.

* सुबह 9:15 पर कार्यालय पहुंच कर महत्वपूर्ण बैठकों को अंजाम देना.

* शाम को चार बजे बिना दूध की नीबू वाली चाय पीते हैं.

* 6 बजे खिचडी और दूध का भोजन.

* इसके बाद 9 से 9:30 बजे तक एक विषय के जानकारके साथ चर्चा करते हुए घूमते हैं.

* 9:30 से 10:00 सामाजिक संचार माध्यम, चुने हुए पत्रों के उत्तर देते हैं.

* सभी फाइलों का काम समय पर पूरा करते हैं. और अगले दिन के रुटीन के बारे में जाने बिना सोने नहीं जाते हैं. सोने का समय 12 तक है लेकिन कई बार व्यस्तताओं के चलते रात को 1.00 भी बज जाते है.

PM Narendra Modi, Fitness, Life Style, Energy, Indian Prime Minister, Exercise, Yoga, Catering, पीएम नरेन्द्र मोदी, फिटनेस, लाइफ स्टाइल, एनर्जी, भारतीय प्रधानमंत्री, व्यायाम, योग, खानपान, Narendra Modi, prime minister, PM, modi, Birthday, मोदी, नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री, पीएम, जन्मदिन,narendra modi lifesyle yoga,PM Narendra Modi Daily Routine,narendra modi,daily routine,yoga,daily work,prime minister narendra modi, narendra modi wallpaper, narendra modi daily routine, modi daily routine,

नेशनल

तकनीकी गड़बड़ी के कारण विमान की करवानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, 117 यात्री थे सवार

Published

on

Loading

चेन्नई। चेन्नई से कोच्चि जा रहे एक निजी विमान में तकनीकी खराबी आ गई। ये जानकर विमान में सवार सभी यात्रियों की सांसें अटक गईं। तकनीकी खराबी का पता चलने के बाद चेन्नई में आपात स्थिति में विमान को उतारा गया। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विमान में 100 से अधिक यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे।

चेन्नई वापस लाया गया विमान

उन्होंने बताया कि सभी यात्री और अन्य सुरक्षित हैं। अधिकारियों के अनुसार, विमान 117 यात्रियों को लेकर चेन्नई से कोच्चि के लिए रवाना हुआ था। विमान हवा में ही था कि तभी पायलट को ‘तकनीकी गड़बड़ी’ का पता चला। इसके बाद विमान को चेन्नई वापस ले जाया गया।

सेफ लैंडिंग के बाद सभी यात्री सुरक्षित

एयरपोर्ट अधिकारियों की देखरेख में पायलट ने विमान को ‘आपात’ स्थिति में उतारा। अधिकारी ने कहा लैंडिंग के दौरान आवश्यक सुरक्षा उपाय किए गए और विमान को सुरक्षित रूप लैंड करा लिया गया।

Continue Reading

Trending